10 दिवसीय निःशुल्क सोहराई एवं कोहबर कार्यशाला सह सोहराय उत्सव 2025 का हुआ उद्घाटन।
झारखंड के साथ भारतीय लोक संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से
प्रतिभाओं को निखारने एवं उनको बेहतर मंच प्रदान करने के लिए प्रतिष्ठित संस्था तरंग ग्रुप हजारीबाग द्वारा एवं सांस्कृतिक कार्य निदेशालय, पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद ,युवा कार्य विभाग,झारखंड सरकार वित्तीय सहायता अनुदान के अंतर्गत जिला स्तरीय 10 दिवसीय निःशुल्क सोहराई एवं कोहबर कला प्रशिक्षण कार्यशाला सह सोहराय उत्सव का उद्घाटन आज साईं बैंक्वेट हॉल स्थित सभागार में बतौर मुख्य अतिथि जिला योजना पदाधिकारी हजारीबाग पंकज तिवारी के साथ सचिव तरंग ग्रुप अमित कुमार गुप्ता,मुख्य प्रशिक्षिका अलका इमाम,क्रिस्टोफर इमाम,मनोज पुरी,प्रवीण जायसवाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया। अतिथियों का स्वागत गणेश वंदना से सामिष्ठा डांस एकेडमी की छात्रा अदिति शुक्ला ने किया जिसका निर्देशन रूबी राणा के द्वारा किया गया था। कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि ने बताया कि हजारीबाग में प्रतिभाओं की कमी नहीं है बस जरूरत है उन्हें बेहतर मंच और मार्गदर्शन की और इस तरह का कार्यशाला का आयोजन मिल का पत्थर साबित होगी। हम प्रयास करेंगे कि हजारीबाग के कुछ गांव को गोद लेकर कर उसको भी सोहराई के साथ विकसित करें। इस कार्यशाला में लगभग 80 बच्चों को इस कला का प्रशिक्षण दिया जाएगा। कार्यशाला में सभी प्रशिक्षुओं को झारखंड के अंतराष्ट्रीय कला सोहराई एवं कोहबर कला का प्रशिक्षण दिया जाएगा। 10 दिवसीय कार्यशाला का समापन दिनांक 9 मार्च को स्थानीय नगर भवन में प्रस्तावित है जहां कार्यशाला में तैयार पेंटिंग का प्रदर्शन किया जाएगा एवं सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया जाएगा। इस उद्घाटन समारोह में कार्यशाला की मुख्य प्रशिक्षक के साथ सहायक प्रशिक्षक मालों देवी,रुदन देवी,राजन कुमार,प्रमिला लकड़ा,ऊषा पन्ना के साथ उद्घोषक शशिकांत,दीक्षा चौबे,छाया कुमारी,अगस्त्य कुमार आदि उपस्थित थे।कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के सभी सदस्यों के साथ प्रशिक्षकों एवं सदस्यों का विशेष योगदान रहा।
Feb 25 2025, 21:23