बेगूसराय में हथियार के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार
बेगूसराय पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी और वाहन चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में हथियार और गोली के साथ दो तस्कर सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस को देशी राइफल, बंदूक, मास्केट, कट्टा, पिस्टल, मैगजीन, गोली, तलवार और बाइक आदि मिले हैं।
एसपी मनीष ने बताया कि इनपुट के आधार पर आज बलिया डीएसपी नेहा कुमारी के नेतृत्व में बलिया थाना की टीम द्वारा लखमीनियां रेलवे स्टेशन चौक के पास वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया गया। इस दौरान एक बाइक पर सवार दो संदिग्ध युवक पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पकड़ लिया।
इन लोगों के पास से दो देसी पिस्टल, चार मैगजीन, दो देसी कट्टा, तीन मोबाइल एवं एक बाइक बरामद किया गया। पूछताछ में बदमाशों ने अपने को खगड़िया जिला के पसराहा थाना क्षेत्र स्थित तेयाय निवासी सुबोध यादव का पुत्र सत्यम कुमार एवं मुंगेर जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित टीकारामपुर गांव निवासी भूमि प्रसाद यादव के पुत्र मिथुन कुमार के रूप में बताया।
पूछताछ में दोनों ने बताया कि हम लोग खगड़िया से हथियार लेकर मटिहानी थाना क्षेत्र के रामदीरी में पहुंचाने जा रहे हैं। इससे मिले इनपुट के आधार पर मटिहानी थाना क्षेत्र के रामदीरी निवासी सुधांशु शेखर सिंह के पुत्र कन्हैया कुमार को उसके घर से पकड़ा गया
तलाशी में उसके पास से एक मोबाइल मिला। पकड़े गए तीनों के बैकवर्ड एवं फारवर्ड लिंक पर जांच-पड़ताल चल रही है। यह लोग हथियार तस्करी करते थे। कहां से लाते थे, कहां-कहां पहुंचाते थे, इन सभी पहलुओं पर जांच-पड़ताल चल रही है।
दूसरी सफलता भी बलिया थाना की पुलिस को ही पहाड़पुर गांव में मिली। एसपी ने बताया कि आज सूचना मिली कि बलिया थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव में नंदलाल पासवान के पुत्रों ने अपने घर पर अवैध हथियार रखा है और यह लोग बराबर गांव के लोगों को धमकी देते रहता है।सूचना मिलते ही ट्रेनी एएसपी-सह-बलिया थानाध्यक्ष साक्षी कुमारी के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने पहाड़पर पहुंचकर नंदलाल पासवान के घर की घेराबंदी कर दी। जिसमें उसके सभी पुत्र फरार पाए गए। तलाशी के दौरान घर से एक देशी राइफल, एक बंदूक, एक देसी मास्केट, दो देसी कट्टा, एक तलवार, चार मोबाइल एवं एक बाइक बरामद किया गया है। फरार बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी सहित अन्य कार्रवाई चल रही है।
एसपी मनीष ने बताया कि बलिया डीएसपी नेहा कुमारी के नेतृत्व में दो अलग-अलग कार्रवाई में बलिया थाना की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पूछताछ चल रही है, जिसमें और भी कुल्लू मिलने की संभावना है, कार्रवाई चल रही है। पुलिस टीम को पुरस्कृत किया जाएगा। बदमाशों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

सूचना मिलते ही ट्रेनी एएसपी-सह-बलिया थानाध्यक्ष साक्षी कुमारी के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने पहाड़पर पहुंचकर नंदलाल पासवान के घर की घेराबंदी कर दी। जिसमें उसके सभी पुत्र फरार पाए गए। तलाशी के दौरान घर से एक देशी राइफल, एक बंदूक, एक देसी मास्केट, दो देसी कट्टा, एक तलवार, चार मोबाइल एवं एक बाइक बरामद किया गया है। फरार बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी सहित अन्य कार्रवाई चल रही है।

DRDO द्वारा डिजाइन और डेवलप किया गया 1000 प्रति लीटर क्षमता का यह ऑक्सीजन प्लांट L&T द्वारा PM केयर फंड से सदर अस्पताल में लगाया गया था। 21 अक्टूबर 2021 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसका वर्चुअल उद्घाटन किया गया था। उद्घाटन के बाद पाइपलाइन के द्वारा मरीज के बेड पर डायरेक्ट ऑक्सीजन पहुंचने लगा, लेकिन करीब एक साल से यह प्लांट बंद हो चुका है। इस प्लांट का कंप्रेसर मशीन खराब हो गया है। इसके साथ ही कई और तकनीकी गड़बड़ी है, जिसे ठीक करने में करीब 16 लाख रुपए लगेंगे। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि इसे ठीक कराने के लिए राज्य सरकार से अनुमति मांगी गई।ठीक करने वाली एजेंसी को कोटेशन भी भेजा गया, लेकिन अब तक स्वीकृति नहीं मिली है। नवंबर महीने में मुंगेर के कमिश्नर जब अस्पताल का निरीक्षण करने आए तो उन्होंने ऑक्सीजन प्लांट ठीक करने का निर्देश दिया था, लेकिन अब तक कुछ नहीं हो सका है। बड़ा ऑक्सीजन प्लांट जहां चल नहीं रहा है, वहीं हिंदुस्तान उर्वरक और रसायन लिमिटेड (HURL) द्वारा छोटा ऑक्सीजन प्लांट अस्पताल में लगाया गया।न वह भी शुरू नहीं हो सका और अब पिछले महीने उसे चेरिया बरियारपुर PHC में जाकर शिफ्ट कर दिया गया है। फिलहाल 1000 लीटर प्रति मिनट क्षमता वाला सदर अस्पताल में लगा ऑक्सीजन प्लांट हाथी का दांत बना हुआ है। ऑक्सीजन के लिए प्रत्येक दिन 10 से अधिक सिलेंडर निजी एजेंसी से खरीदे जा रहे हैं। इस पर प्रत्येक महीने 50 हजार से अधिक रुपए खर्च किए जा रहे हैं, लेकिन उच्च क्षमता वाले ऑक्सीजन प्लांट की ओर किसी का ध्यान नहीं है। DM तुषार सिंगला ने बताया कि सदर अस्पताल में कोविड के समय लगा ऑक्सीजन प्लांट लंबे समय से नहीं चल रहा है। सिलेंडर से सप्लाई होता है। प्लांट को ठीक करने के लिए सिविल सर्जन और विभागीय स्तर पर इसके लिए प्रयास किए हैं। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक सिविल सर्जन से विचार करके विभाग को जानकारी देने के लिए कहा गया है। जल्द उस प्लांट को एक्टिव कराएंगे।
इनाम की घोषणा के साथ एसटीएफ एवं डीआईयू को इसके पीछे लगाया गया था। एसपी मनीष ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र में गोपाल सहनी के हत्या में शामिल ईनामी अपराधी साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के खांड़ दियारा निवासी बंगाली यादव अहोक घाट बांध के पास पहुंचा है। बंगाली पर संगीन अपराध के चार मामले दर्ज हैं। दूसरी और बेगूसराय जिला आसूचना इकाई की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर स्थानीय पुलिस के सहयोग से छापेमारी कर 25-25 हजार रुपए के इनामी तेघड़ा थाना क्षेत्र के बरौनी-2 निवासी छोटू कुमार एवं उसके भाई मनीष कुमार को गिरफ्तार किया है।
तियाय थाना के सहयोग से दोनों को गिरफ्तार कर तेघड़ा थाना में पूछताछ किया जा रहा है। इसके बाद और खुलासा होगा। इस दोनों पर आरोप है कि परिवार के सहयोग से अपनी भाभी खुशबू की दहेज के लिए हत्या कर लाश को गायब कर दिया।
सिंघौल थाना क्षेत्र के रचियाही निवासी फूलो देवी ने आरोप लगाया था कि 11 मार्च 2020 को दहेज के लिए उसकी गर्भवती बेटी की हत्या दामाद ललन अपने भाई छोटू एवं मनीष के सहयोग से करके लाश गायब कर दिया। छोटू और मनीष की गिरफ्तारी नहीं होने पर 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था।
पहले भी उसके साथ मारपीट हुई, लेकिन हम लोगों ने पारिवारिक मामला समझकर मामले को शांत कर दिया था। आज हमारे बहनोई मोहन साह ने फोन कर कहा कि प्रियंका मर गई है, जाकर देख लीजिए। हम बाहर हैं और चल चुके हैं, जल्द ही पहुंच जाएंगे। ससुराल पहुंचे तो प्रियंका आंगन में बेहोशी की हालत में पड़ी हुई थी। बहनोई मोहन साह भी घर में ही था, जो हम लोगों को देखकर फरार हो गया। इसके बाद बहन को जिंदा देखकर डायल-112 पर फोन किया। वहां से पुलिस आई और सदर अस्पताल में भर्ती कराया है।
एक युवती का शव संदिग्ध अवस्था में बरामद किया गया घटना की सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा बलिया पुलिस को दी गई मौके पर बलिया पुलिस के द्वारा पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बेगूसराय सदर अस्पताल भेजा गया है वहीं मृतका की पहचान बलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत राहतपुर निवासी राकेश कुमार सिंह की पुत्री नाजो कुमारी के रूप में की गई है
उप मुख्य पार्षद ऋषिकेश कुमार ने मंत्री को नगर परिषद क्षेत्र में CCTV कैमरा लगाने, मालती पोखर, हाजीपुर पोखर की स्वीकृत, हाई मास्ट लाइट चालू हो जाने की लिए सभी पार्षद और नगर क्षेत्र के आम-जन की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया। इसके साथ ही आमजन से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा की। इस दौरान उप मुख्य पार्षद ने ध्यान आकृष्ट कराया है कि बिहार के उप मुख्य पार्षद को भी अधिकार के लिए फाइल बढ़ाने की जरूरत है। इस पर मंत्री ने अश्वासन दिया है कि समय से आप लोगो को भी अधिकार मिल जाएगा। मौके पर अनुराग, विकेश, माधव, जितेंद्र, राजा, ऋषि, निर्णय, कुणाल, सुजीत एवं राजेश सहित अन्य उपस्थित थे।
मृतक बच्ची के फूफा ने बताया कि 'बच्ची अपनी बहन और चाची के साथ आई थी। रविवार रात करीब 8:00 बजे घर पर भजन-कीर्तन चल रहा था। इसके बाद खाना खाकर सभी लोग सो गए। घर में बहुत लोग थे। हमें लगा कि बच्ची भी कही सो गई होगी। सुबह 5:00 बजे लोग उठे तो बच्ची नहीं दिखी। इसके बाद खोजबीन शुरू की गई। पंचायत में माइकिंग भी कराई गई। इसी दौरान खेत में बच्ची की लाश मिली।'
शव मिलने के बाद परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद साहेबपुर कमाल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इसके बाद जांच-पड़ताल शुरू की। साथ ही डॉग स्क्वायड की टीम ने भी जांच शुरू कर दी है।
डंडारी थाना अध्यक्ष विवेक कुमार ने बताया गुप्त सूचना के आधार पर डंडारी थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रतापपुर से एक शराब कारोबारी को 15 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार किए गए शराब कारोबारी पर डंडारी थाने में
उसका यह परिणाम है कि दिल्ली में भी भारतीय जनता पार्टी के 27 वर्षों का वनवास का समाप्त हुआ। दिल्ली की जनता ने नरेंद्र मोदी की अगुवाई में विकास के साथ जुड़ना पसंद किया है। भाजपा शासित राज्यों में डबल इंजन की सरकार ने विकास की बहुआयामी योजनाओं को धरातल पर क्रियान्वित किया है। दिल्ली की जनता की आकांक्षाओं की पूर्ति होगी। देश की राजधानी अब दिव्य व भव्य स्वरूप में निखर कर सामने आएगी।
Feb 25 2025, 17:39
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
6.1k