कांड्रा के के बस्ती की समस्या का चुनाव बाद समाधान के आश्वासन पर वोट डालेंगे ग्रामीण
सिंदरी । सिंदरी विधानसभा भाजपा प्रत्याशी तारा देवी शुक्रवार को जनसंपर्क अभियान के दौरान कांड्रा के के बस्ती की समस्याओं से रुबरु हुईं। स्थानीय ग्रामीणों का कहना था कि आजादी के बाद से वहाँ सड़क की समस्या लगातार रही है। पानी, स्ट्रीट लाइट, नाली निर्माण कभी हुआ ही नहीं। ग्रामीणों ने बीते 15 दिन पहले इसको लेकर वोट बहिष्कार का फैसला किया था। जनसंपर्क के दौरान त्वरित कार्यवाही करते हुए भाजपा प्रत्याशी ने धनबाद सांसद ढुलू महतो से समस्या का समाधान करने का आग्रह किया। झरिया विधानसभा में कार्यक्रम करने पहुँचे धनबाद सांसद ने प्रत्याशी के साथ कांड्रा के के बस्ती पहुँचकर बैठक की और ग्रामीणों से जनसमस्या को जाना। सांसद ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि विधानसभा चुनाव के बाद इसे पूरा करा लिया जाएगा। उपस्थित ग्रामीणों ने जल्द समस्या का समाधान की शर्त पर वोट बहिष्कार करने को टाल दिया और कहा कि बस्ती के 650 मतदाता मतदान करने अपने अपने बूथों पर जरूर जाएँगे। मौके पर सांसद ढूलु महतो, विधायक प्रत्याशी तारा देवी, संजू महतो, गोवर्धन मंडल, जोगिंदर महतो, वीरेन महतो, सुजीत महतो, मुकेश महतो, राधिका देवी, ललिता देवी, आशा देवी, कुंती देवी, सुनीता देवी, पूनम देवी, यशोदा देवी, अरुणा देवी, रेखा देवी, कल्याणी देवी, लीला देवी के साथ सैकड़ों बस्ती के लोग उपस्थित रहे। फोटो
Feb 23 2025, 22:17