बिहार चुनाव के बीच राहुल गांधी फोड़ेंगे 'हाइड्रोजन बम', थोड़ी देर में प्रेस कॉन्फ्रेंस
#rahulgandhipress_conference
6 नवंबर यानी कल बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग होनी है। इससे पहले लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी आज एक बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं। माना जा रहा है कि कांग्रेस मुख्यालय में होने वाली इस प्रेस कॉन्फ्रेंस 'हाइड्रोजन बम' वाला दावा सामने ला सकते हैं।
प्रेस कॉन्फ्रेंस से जुड़े पोस्ट एक्स पर शेयर
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बुधवार को नई दिल्ली स्थित अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईसीसी) के मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। कांग्रेस ने इससे जुड़े कई पोस्ट अपने एक्स प्लेटफॉर्म पर किए। इनमें से एक पोस्ट में कहा गया, "उल्टी गिनती शुरू।"
1 सितंबर को का था एक बड़ा खुलासे का दावा
राहुल गांधी ने 1 सितंबर को बीजेपी को चेतावनी दी थी कि एक बड़ा खुलासा करेंगे। राहुल इस खुलासे को हाइड्रोजन बम का नाम दिया था। उन्होंने कहा था कि वोट चोरी वाला हाड्रोजन बम बाद में फूटेगा। बिहार चुनाव के पहले चरण की वोटिंग से ठीक पहले राहुल आज इसपर कुछ खुलासा कर सकते हैं।
जनता के सामने पेश करेंगे सबूत
राहुल गांधी का 16-दिन का ‘वोटर अधिकार यात्रा’ बिहार में वोटर्स के अधिकार के प्रति जागरूकता फैलाने और विशेष इंटेंसिव रिवीजन (एसआईआर) के दौरान हुई कथित अनियमितताओं और वोट चोरी के आरोपों के खिलाफ आवाज़ बुलंद करने के इरादे से निकला था। कांग्रेस ने विभिन्न मामलों में मतदाता सूचियों में छेड़खानी और वोटर-पक्षपात के दावे पेश किए हैं और चुनावी पारदर्शिता पर सवाल उठाए। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बार-बार दावा किया है कि वोट चोरी सिर्फ वोट नहीं, बल्कि लोगों के अधिकार की हेराफेरी है। उन्होंने कहा कि चुनावी सूचियों और एसआईआर प्रक्रिया से सम्बंधित दस्तावेज़ और वीडियो रिकॉर्डिंग चुनाव आयोग से उपलब्ध नहीं कराई जा रही हैं और यही वजह है कि कांग्रेस ने स्वयं जांच कर सबूत जनता के सामने प्रस्तुत किए हैं।










16 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.3k