कुम्भ स्नान हेतु गए श्रद्धालुओं के सड़क दुर्घटना में हुए मृत्यु पर उनके परिजनो से मिले:- भैया अभिमन्यु प्रसाद
हजारीबाग जिला के कटकमसांडी प्रखंड अंतर्गत कंडसार पंचायत के ग्राम कंडसार और नवादा गांव के श्रद्धालु प्रयागराज से कुम्भ स्नान के उपरांत अयोध्या से दर्शन कर लौट रहे परिवारवालों की उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिला में भयानक सड़क दुर्घटना हो गया। जिसमें कुल 10 श्रद्धालुओं में से 8 लोगों की दुखद मृत्यु हो गयी।एक महिला अभी वाराणसी में इलाजरत है और एक महिला सुरक्षित अपने घर आ चुकी है। ये दुखद घटना हजारीबाग क्षेत्र के लिए काफी दर्दनाक व् ह्रदयविदारक घटना है।
![]()
कंडसार व् नवादा गांव जाकर दोनों शोकाकुल परिवार वालों से मिल संवेदना व्यक्त किया।और यथासंभव सहायता करने का भरोसा दिया। उपस्थित ग्रामीणों से वार्ता कर के पीड़ित परिवार वालों को मदद करने के लिए आग्रह किये। शोकाकुल परिवारवालों को इस दुःख की घडी में भगवान् हिम्मत दे और मृत आत्मा को शांति प्रदान करे। मेरे साथ श्री राकेश कुमार सिंह जी,श्री अरविन्द सिंह जी एवं कंडसार व् नवादा के ग्रामीण उपस्तिथि रहे ।
7 hours ago