जैक का मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा पेपर लीक, परीक्षा रद्द होने के बाद भ्रामक ख़बर को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट
साइबर सेल के माध्यम से सोशल मीडिया पर चल रही गतिविधियों पर रखी जा रही है नजर,अफवाह फैलाने वालों पर सख्ती से निपटेगा जिला प्रशासन
झारखण्ड एकेडमिक काउंसिल (जैक) के द्वारा वर्तमान में हजारीबाग जिला में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा संचालित किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर मैट्रिक के हिंदी और साइंस प्रश्नपत्र के लीक मामले पर जैक के द्वारा उक्त परीक्षा रद्द कर दिया गया है।
![]()
वहीं इस मामले में असमाजिक तत्वों द्वारा गलत इरादे से भ्रमक खबर फैलाये जाने की आशंका को लेकर उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय ने पदाधिकारियों को अलर्ट पर रहने व सोशल मीडिया के गहन निगरानी का निर्देश दिया गया है।
पुलिस प्रशासन की अपील
हजारीबाग पुलिस सभी जिला वासियों से यह अपील करती है कि झारखण्ड राज्य में चल रहे मैट्रिक /इन्टर परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक मामले में अफवाह न फैलाये। अगर आपके पास किसी भी प्रकार की जानकारी हो तो तुरंत हमारे साइबर थाना हजारीबाग मो० नं0-9430165939 पर जानकारी साझा करें अथवा डायल 100/112 पर कॉल करें। किसी प्रकार की भ्रामक सूचना यदि किसी व्यक्ति / YouTube / Telegram /Facebook/Instagram / Twitter (x) के माध्यम से फैलायी जा रही है तो ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई BNS एवं IT Act की सुसंगत धाराओं में की जायेगी। जिससे 10 वर्ष तक की सजा का प्रावधान है। इसलिए आप सभी से निवेदन है की परीक्षाओं को कदाचार मुक्त एवं भ्रामक सूचना फैलाये बिना सम्पन्न कराने में हजारीबाग पुलिस का सहयोग करें।
सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान गोपनीय रखी जायेगी। आपकी हर सूचना पर हजारीबाग पुलिस अविलंब कार्रवाई करेगी। शांति एवं विधि - व्यवस्था बनाए रखने के लिए हजारीबाग पुलिस आपसे सहयोग की अपेक्षा रखती है।
शहर के विभिन्न कोचिंग संस्थानों में चलाया गया जांच अभियान
उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय के निर्देशानुसार सदर एसडीएम श्री लोकेश बारंगे की अगुआई में शहरी क्षेत्र के विभिन्न कोचिंग संस्थानों में सघन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान कोर्रा,बाबूगांव और मटवारी क्षेत्र के कोचिंग संस्थानों पर जांच चलाया गया। उन्होंने बताया कि मैट्रिक इंटर की परीक्षा पेपर लीक मामला अत्यंत गंभीर मामला है।
उपायुक्त के निर्देशानुसार आज जांच अभियान चलाया गया है।
सभी से अपील है कि सोशल मीडिया में किसी प्रकार की कोई भ्रामक सूचना न डालें।
Feb 22 2025, 19:39