एनटीपीसी और सीसीएल के झारखंड मुख्यालय पहुंचे सांसद मनीष जायसवाल
हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने शनिवार को झारखंड की राजधानी रांची में एनटीपीसी कोयला खनन मुख्यालय पहुंचकर एनटीपीसी झारखंड के मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी श अनिमेष जैन सहित अन्य वरीय पदाधिकारियों से मुलाकात की और हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में एनटीपीसी के चल रहे कोयला परियोजनाओं से सम्बन्धित विभिन्न विषयों पर सार्थक चर्चा की और कई जरूरी दिशा निर्देश भी दिया।
![]()
तत्पश्चात सेंट्रल कोलफ़ील्ड लिमिटेड के रांची मुख्यालय पहुंचकर उन्होंने सीसीएल झारखंड के मुख्य प्रबंध निदेशक निलेन्दु कुमार सिंह से मुलाकात कर हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में सीसीएल के चल रहे परियोजनाओं से सम्बंधित सभी विषयों पर विशेष चर्चा किया। यहां सांसद मनीष जायसवाल ने उनसे हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के कोयला खनन परियोजना से संबंधित सभी जनसमस्याओं पर विस्तृत चर्चा की एवं उसके समाधान के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
इस दौरान एनटीपीसी और सीसीएल के अधिकारियों ने सांसद मनीष जायसवाल का पुष्पगुच्छ भेंट कर, शॉल ओढ़ाकर और पौधा भेंटकर अभिनंदन भी किया ।
इससे पूर्व मांडू विधानसभा क्षेत्र के विधायक निर्मल महतो उर्फ तिवारी महतो के आवास पहुंचे जहां स्थानीय लोगों ने विधायक तिवारी महतो की अगुवाई में जोरदार स्वागत किया ।
Feb 22 2025, 19:33