भारतीय राष्टीय पत्रकार महासंघ तहसील इकाई कोरांव की नई कार्यकारिणी का हुआ गठन
विश्वनाथ प्रताप सिंह
कोरांव प्रयागराज। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ कोरांव तहसील इकाई की नई कार्यकारणी की बैठक जिला मीडिया प्रभारी जयशंकर भास्कर की उपस्थिति में कोरांव सुकृतअस्पताल के बगल में 20/02/2025 दिन बृहस्पतिवार की गई जिसमे सुखलाल विश्वकर्मा को तहसील अध्यक्ष व प्रेमचंद सिंह ,अरुण कुमार सिंह ,अमरेंद्र वर्मा ,को तहसील उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई और तेज नारायण कुशवाहा कोषाध्यक्ष , विवेक कुमार मिश्रा ,को कोषाध्यक्ष व इंद्रेश जैसल को संयुक्त मंत्री और कमलेश प्रसाद भुरतिया को आय व्यय की जिम्मेदारी दी गई नव निर्वाचित तहसील अध्यक्ष सुखलाल विश्वकर्मा ने कहा हमारा संगठन पूरे प्रांत व प्रदेश में बड़े विस्तार में फैला हुआ है और हमारे सभी संगठन के पदाधिकारियों से निवेदन है कि अपने आप को निर्भरता पूर्वक कार्य को करें और अपनी कलम को सोच समझ कर लिखे और अच्छे कार्यों के लिए ही करें जिसमे मुख्य रूप से राजेश सिंह, तेज नारायण कुशवाहा,इंद्रेश जैसल, व अस्पताल के कर्मचारी मौजूद रहे।
Feb 20 2025, 19:35