मौसम बदलने से गेहूं की पैदावार को लेकर किसानों की बढ़ी चिंताएं
विश्वनाथ प्रताप सिंह
कोरांव प्रयागराज। मौसम के बदले मिजाज से किसानों में अपनी गेहूं व अन्य फसलों की पैदावार को लेकर काफी चिंताएं बनी हुई है। जैसा कि बताते चलें तो किसानों का मानना है कि इस वर्ष ठंड अपेक्षाकृत कम पड़ने और हाल ही में बदले मौसम के कारण गेहूं की फसल पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका है। इसी के साथ सरसो के फसल के लिए यह मौसम अनुकूल साबित हो सकता है। किसानों में जहां गेहूं के फसल को लेकर चिंता व्यक्त की जा रही है तो वहीं दूसरी ओर सरसों के फसल की अच्छी पैदावार को लेकर राहत बनी हुई है।
किसानों का कहना है कि इस बार ठंड देर से आई और जल्दी चली गई जिससे गेहूं की फसल को पर्याप्त ठंड नहीं मिल पाई। गेहूं की अच्छी पैदावार के लिए ठंड का एक निश्चित समय तक बने रहना जरूरी होता है। अगर तापमान सामान्य से अधिक रहता है तो दानों का भराव कमजोर हो जाता है और फसल की गुणवत्ता भी प्रभावित हो सकती है। अगर आने वाले दिनों में मौसम ऐसा ही रहा तो पैदावार घट सकती है। हालांकि मौसम में हुए इस बदलाव से सरसों पैदावार अच्छी हो सकती है।
Feb 20 2025, 19:12