प्रयागराज स्टेशन पर टीसी और पुलिस कर्मी में विवाद
प्रयागराज स्टेशन पर टीसी और सतना पुलिस के एएसआई के बीच हुई बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामला रविवार का है, जब सतना ट्रैफिक शाखा में तैनात एएसआई मकरध्वज पांडेय कुंभ स्नान करके वापस लौट रहे थे।घटना के अनुसार, एएसआई पांडेय प्लेटफॉर्म पर आनंद विहार-रीवा ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। स्टेशन पर उस समय काफी भीड़ थी। इसी दौरान एक टीसी ने सभी यात्रियों को आगे बढ़ने का निर्देश दिया। एएसआई पांडेय ने टीसी की बात मान ली और अपना सामान लेकर आगे बढ़ गए। कुछ समय बाद वही टीसी फिर वहां आया और यात्रियों को दोबारा आगे जाने को कहा। इस पर एएसआई पांडेय ने टीसी से सिर्फ इतना पूछा कि क्या अब प्लेटफॉर्म से बाहर चला जाऊं? एएसआई का यह सवाल टीसी को नागवार गुजरा और वह अभद्र व्यवहार करने लगा। दोनों के बीच हुई इस तीखी बहस का वीडियो किसी ने बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Feb 19 2025, 20:09