महाकुम्भ में आस्था का जनसैलाब, भीषण जाम से हाल बेहाल
प्रयागराज
sb न्यूज से ब्यूरो चीफ - विश्वनाथ प्रताप सिंह
महाकुम्भ में आस्था का जनैसलाब थमने का नाम नहीं ले रहा है। बिना किसी स्नान पर्व के भी रोजाना बड़ी संख्या में श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगाने आ रहे हैं। आलम यह है कि भीड़ के दबाव से न सिर्फ मेला क्षेत्र बल्कि सड़कों पर भी यातायात व्यवस्था अस्त- व्यस्त हो गई है। प्रयागराज को जोड़ने वाले सभी प्रमुख मार्गों पर सोमवार को भी जाम की स्थिति देखने को मिल रही है।देश के कोने-कोन से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का महाकुम्भ मेला में आने का क्रम निरंतर जारी है। प्रयागराज-वाराणसी मार्ग, जौनपुर मार्ग, मिर्जापुर मार्ग, कौशाम्बी मार्ग, प्रतापगढ़ मार्ग, रीवा-चित्रकूट मार्ग, कानपुर व लखनऊ मार्ग हर तरफ से वाहनों का रेला प्रयागराज की ओर बढ़ा रहा है। इससे 15-20 तक लंबा जाम की स्थिति उत्पन्न हो जा रही है। प्रशासन की ओर से मेला क्षेत्र से बाहर 36 पार्किंग स्थल बनाए गए हैं। हालांकि वाहनों की संख्या अधिक होने से पार्किंग स्थल भी फुल हो जा रहे हैं। इधर, प्रयागराज शहर के रेलवे जंक्शन, झूंसी रेलवे स्टेशन, नैनी रेलवे स्टेशन सहित अन्य मार्गों पर भी जाम से हाल बेहाल रहा। मेला आने वाले प्रमुख मार्ग शास्त्री मार्ग, अलोपीबाग, नैनी नया पुल, बांघड धर्मशाला, लेप्रोसी चौराहा, बक्शी बांध, बालसन चौराहा सहित रेलवे जंक्शन, झूंसी स्टेशन आदि मार्गों पर पूरे दिन भीषण जाम की स्थिति बनी रही। भीड़ बढ़ते ही मेला पुलिस ने जगह-जगह बैरिकेडिंग लगाकर स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया। इसके बावजूद स्थिति में कोई खास सुधार नहीं हो सका।
Feb 19 2025, 20:03