/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png StreetBuzz सीमा नकवी ने किया संगम स्नान, संतों का लिया आशीर्वाद Prayagraj
सीमा नकवी ने किया संगम स्नान, संतों का लिया आशीर्वाद

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज। पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नकवी की पत्नी सीमा नकवी अपने परिवार के साथ महाकुंभ पहुंचीं और संगम में आस्था की डुबकी लगाई। इस अवसर पर उन्होंने जूना अखाड़े के पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि सहित अन्य संत-महात्माओं से भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

सीमा नकवी ने महाकुंभ को भारतीय संस्कृति और सामाजिक समरसता का प्रतीक बताते हुए कहा कि यह आयोजन अध्यात्म और श्रद्धा का भव्य संगम है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा महाकुंभ के आयोजन के लिए की गई व्यवस्थाओं की प्रशंसा की और कहा कि यहां की सुरक्षा, सफाई और यातायात प्रबंधन अत्यंत प्रभावी है।

संगम स्नान के बाद परिवार के अन्य सदस्यों ने भी धार्मिक स्थलों का दर्शन किया। महाकुंभ में अपनी उपस्थिति को आध्यात्मिक अनुभव बताते हुए उन्होंने कहा कि इस आयोजन से पूरे विश्व को भारत की सांस्कृतिक महानता का संदेश मिलता है। स्नान और संत दर्शन के पश्चात वे परिवार सहित लखनऊ के लिए रवाना हो गईं।

प्रयागराज वालों की बल्ले-बल्ले, महाकुंभ के बीच शहर में आई डबल डेकर इलेक्ट्रिक बस

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज। महाकुंभ के बीच प्रयागवासियों के लिए बहुत अच्छी खबर है। डबल डेकर बस प्रयागराज आ चुकी हैं। दोनों बसें राजापुर स्थिति प्रयाग डिपो की वर्कशॉप में खड़ी हैं। इधर महाकुंभ खत्म होगा, उधर इनका संचालन शुरू हो जाएगा। यह पहली बार होगा, जब प्रयागराज में डबल डेकर बसें चलेंगी।

प्रयागराज से लखनऊ बीच इन्हें प्रस्तावित किया गया है। दोनों एसी डबल डेकर इलेक्ट्रिक बस हैं। पहले चरण में 65 सीटर दो बसें प्रयागराज को मिली हैं। कम किराया और आसान यात्रा इसकी विशेषता होगी। इन बसों का संचालन नगरीय परिवहन निदेशालय की ओर से होगा। मार्च में यह दोनों बसें फर्राटा भरने लगेंगी। इतना ही नहीं, महाकुंभ के साथ शटल बसें बंद होगी तो आधिकारिक तौर पर अटल बस सेवा शुरू हो जाएगी। अटल बसों का संचालन होने लगा है, लेकिन आम यात्रियों के लिए अभी यह उपलब्ध नहीं हैं। यह महाकुंभ में वीआइपी प्रोटोकाल लगाई गई हैं। अगले महीने यानी मार्च में इनका संचालन अटल बस सेवा के रूप में नजदीकी जिलों के लिए होने लगेगा।इससे प्रयागराज में इलेक्ट्रिक बसों की संख्या 76 हो जाएगी। यह बसें पर्यावरणीय प्रदूषण से तो राहत देंगी ही। वातानुकूलित होने के कारण शहरियों का आवागमन भी आसान करेंगी। वैसे, प्रयागराज में कुल 300 इलेक्ट्रिक बसों को संचालित किया जाना है, जिसमें 100 बसें पीएम इलेक्ट्रिक बस योजना के तहत आएंगी, जबकि 200 बसें नगर विकास विभाग द्वारा उपलब्ध कराई जाएंगी।

इसमें से 50 बसें अभी संचालित की जा रही हैं। इसके अलावा प्रयागराज में इलेक्ट्रिक बस में यात्रा के दौरान यात्रियों की समस्याएं सुनने, उनका निदान करने के लिए राजापुर में क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय में डिजिटल कंट्रोल रूम बनाया जा रहा है। जहां यात्री वास्तविक समय में अपनी शिकायत, सुझाव व अनुभव साझा करेंगे। कंट्रोल रूम से यात्रियों को 100 प्रतिशत फीड बैक दिया जाएगा। प्रत्येक यात्री के सुझाव और शिकायतें दर्ज होंगी। परिचालक व चालक द्वारा यात्रियों से सही ढंग से बर्ताव न करने, टिकट न देने, सीट खराब होने व किसी भी असुविधा पर शिकायत कर सकेंगे। कंट्रोल रूम से बस की लोकेशन और वीडियो डिवाइस से दृश्य भी देखे जा सकेंगे।प्रयागराज से नजदीकी जिलों में यथा चित्रकूट, बांदा, विंध्याचल, मिर्जापुर, वाराणसी, अयोध्या धाम, लखनऊ के लिए इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी। प्रयागराज परिक्षेत्र को 26 ई बसें आवंटित की गई हैं। इन बसों की चार्जिंग के लिए प्रयाग डिपो कार्यशाला राजापुर में चार्जिंग स्टेशन बन रहा है। यह बसें इंटरसिटी के रूप में चलेंगी।

इसमें प्रयागराज-वाराणसी (126 किमी) मार्ग पर 10, प्रयागराज- लखनऊ (200 किमी) के लिए दो, प्रयागराज-अयोध्याधाम (184 किमी) दो, प्रयागराज- विंध्याचल-मीरजापुर-वाराणसी (167 किमी) के लिए पांच व प्रयागराज-चित्रकूट-बांदा (198 किमी) के लिए पांच बसें चलेंगी। इलेक्ट्रिक बसों की 3x2 और 2x2 सीटर बसों में लखनऊ का किराया 357 व 416 रुपये, अयोध्या का 318 व 373 रुपये व वाराणसी का किरया 227 व 263 रुपये प्रस्तावित है।प्रयागराज से सात शहरों के लिए चलने वाली इलेक्ट्रिक बसें उच्चकोटि व 215 किमी की दूरी करने वाली आधुनिक बसें होंगी। यह भगवा रंग की हैं। लिथियम-आयन बैटरी पर आधारित इन बसों की फ्लैश चार्जिंग होगी। यानी चार्जिंग में कम समय लगेगा और यह अधिकतम दूरी तय करेंगी। कुल 26 नई इलेक्ट्रिक बसें आ गई हैं।

प्रयागराज में चौराहे पर दिनदहाड़े बाइक चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज के बहरिया थाना क्षेत्र में स्थित सिकंदरा चौराहे पर एक साहसिक चोरी की घटना सामने आई है। मौर्या स्वीट हाउस के सामने से एक राजमिस्त्री की बाइक चोर दिनदहाड़े चुरा ले गए। घटना दोपहर के समय की है।खिदिरपुर (मुरादपुर) निवासी अमर बहादुर, जो पेशे से राजमिस्त्री हैं, मौर्या स्वीट हाउस के ऊपर मकान का निर्माण कार्य कर रहे थे। उन्होंने अपनी बाइक दुकान के सामने खड़ी की थी। जब वह दोपहर में अपनी बाइक में रखा लंच का टिफिन लेने नीचे उतरे, तो देखा कि उनकी बाइक गायब थी। घटना की सूचना तुरंत सिकंदरा चौकी पुलिस को दी गई।

मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के दौरान आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, जिसमें चोरी की पूरी वारदात कैद हो गई। फुटेज में चोर साफ नजर आ रहे हैं। बहरिया पुलिस सीसीटीवी में दिख रहे चोरों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।पुलिस के अनुसार, यह घटना चौकी से मात्र दो सौ मीटर की दूरी पर घटी है, जो चोरों के बढ़ते साहस को दर्शाती है। स्थानीय लोगों ने क्षेत्र में गश्त बढ़ाने की मांग की है।

स्थापना दिवस को लेकर प्रयागराज मंडल की हुई बैठक

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज। आइडियल पत्रकार संगठन कार्य क्षेत्र संपूर्ण भारत प्रयागराज मंडल स्तर पर स्थापना दिवस समारोह पर बैठक का आयोजन किया गया इस अवसर पर वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष डा राम जी प्रजापति ने 23मार्च को अयोध्या प्रेस क्लब में होने वाले कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम काफी बृहद हो गा । कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ ,महाराष्ट्र ,गुजरात , दिल्ली ,बिहार ,उत्तर प्रदेश कई प्रदेशों से पत्रकार आयेगे ।  

आजमगढ़,वाराणसी , प्रतापगढ़ ,कौशांबी ,मिर्जापुर ,आदि जिलों से पत्रकार साथी उपस्थित होगे , कुछ विदेश के साथी पत्रकारों की आने की संभावना है , आगे बताते हुए डा राम जी प्रजापति ने कहा की पत्रकार की सहयोग राशि 25फरवरी तक जमा करने को कहा  आगे और बताते हुए कहा कि राष्टीय अध्यक्ष अजय कुमार मिश्रा के आदेशानुसार कार्यक्रम कराया गया है मिश्रा  बहुत ही सरल स्वभाव के व्यक्ति है उनको सरल स्वभाव मृदुल भाषी एवम मिलनसार से जाना जाता है । कर्तव्य परायण निष्ठ  एवम कदम से कदम मिला कर चलते है सुख दुख में शामिल रहते है ।

कही भी कभी भी संघर्ष के लिए तैयार रहते है  उपस्थित बैठक में युवा प्रकोष्ठ प्रयागराज के मंडल अध्यक्ष सुधांशु सिंह पटेल ,जिला प्रचार प्रसार मंत्री दीपेश सिंह पटेल ,अनूप सिंह पटेल ,तहसील युवा प्रकोष्ठ बारा अध्यक्ष ,युवा प्रकोष्ठ जिला महा सचिव प्रयागराज नीरज कुमार एड बोकेट , बारा इकाई के तहसील अध्यक्ष हितेश कुमार तिवारी , मेजा इकाई के तहसील मेजा महा सचिव राम प्रतात प्रजापति प्रयागराज के जिला महा सचिव , संदीप तिवारी  छेदी सिंह पटेल ,राजन सिंह , सुसील सिंह ,राम बहादुर प्रजापति ,राम प्रसाद प्रजापति , निराला सिंह आदि पत्रकार उपस्थित रहे ।

फायर अफसरों की त्वरित कार्रवाई से बड़ा हादसा टला, कोई जनहानि नहीं

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज। कपि मानस मंडल और उपभोक्ता संरक्षण समिति के शिविरों में आग लगने की घटनाएं सामने आईं। फायर सर्विस यूनिट की त्वरित कार्रवाई से आग पर काबू पा लिया गया। राहत की बात यह रही कि दोनों घटनाओं में कोई जनहानि नहीं हुई। उल्लेखनीय है कि महाकुम्भ 2025 के दौरान सुरक्षा और अग्निशमन के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, जिसकी मदद से आग की घटनाओं पर तत्काल प्रतिक्रिया और नियंत्रण संभव हो रहा है।

कपि मानस मंडल शिविर में आग, फायर यूनिट की त्वरित कार्रवाई

महाकुम्भ के नोडल और मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रमोद शर्मा ने बताया कि सोमवार सुबह श्री कपि मानस मंडल शिविर के दो टेंट में अचानक आग लग गई। सूचना मिलते ही अग्निशमन यूनिट ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया।

सेक्टर 8 में उपभोक्ता संरक्षण समिति शिविर में भी आग पर पाया गया काबू

उन्होंने बताया कि श्री कपि मानस मंडल की आग बुझाने के दौरान फायर यूनिट ने देखा कि सेक्टर 8 में धुआं उठ रहा है। तुरंत मौके पर पहुंचने पर पाया गया कि उपभोक्ता संरक्षण समिति शिविर में भी आग लगी थी। फायर टीम ने पंपिंग वाहनों से पानी छिड़काव कर आग को पूरी तरह बुझा दिया।

फायर अफसरों की मौजूदगी और त्वरित राहत कार्य

उन्होंने बताया कि आग लगने की दोनों घटनाओं पर फायर स्टेशन कोटेश्वर महादेव के प्रभारी एफएस भारद्वाज अपनी यूनिट के साथ मौके पर पहुंचे और राहत कार्य का नेतृत्व किया। उनकी त्वरित कार्रवाई से बड़ी जनहानि टल गई। इन दोनों घटनाओं में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। फायर सर्विस की तत्परता के कारण आग पर तुरंत काबू पाया जा सका।

किसानों के मसीहा  पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी  अजीत  सिंह का 86वा  जन्मदिन निरीक्षण गृह जारी में मनाया गया
जारी प्रयागराज

- विश्वनाथ प्रताप सिंह

किसानों के हितों के लिए सदैव संघर्ष करने वाले सामाजिक समरसता व भाईचारा के प्रबल पक्षधर ईमानदार वह सरल स्वभाव के धनी पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजीत सिंह का 86 वन जन्मदिन राष्ट्रीय लोक दल कार्यकर्ताओंने चौधरी चरण सिंह निरीक्षण गृह जारी में मनाया इस अवसर पर रालोद कार्यकर्ताओं ने चौधरी साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित के इस अवसर पर आयोजित किसान गोष्ठी को संबोधित करते हुए रामकृष्ण सिंह पटेल सदस्य राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय लोक दल किसान प्रकोष्ठ ने कहा कि स्वर्गीय चौधरी अजीत सिंह जी सदैव किसान हितों के लिए चिंतित रहें उन्हें जब भी मौका मिला उन्होंने किसानों के हित में कार्य किया उत्तर प्रदेश में गन्ना किसानों की समस्या के समाधान के लिए उन्होंने 40 से अधिक चीनी मिलों की स्थापना कराई पूरे देश में सैकड़ो से ज्यादा चीनी मिलों की स्थापना चौधरी अजीत सिंह जी ने कराई देश में 2002 में भयानक सूखा पड़ने पर सभी किसानों को दो हेक्टेयर तक सूखा राहत उपलब्ध कराया केंद्र सरकार द्वारा किसानों पर आयकर थोपा जा रहा था, जिसे चौधरी अजीत सिंह जी ने अपने राजनीतिक कौशल से समाप्त कराया किसानों को उपज का लाभकारी मूल्य मिले इसके लिए उन्होंने कारगर पहल 1894 के भूमि अधिग्रहण कानून में संशोधन कराकर 2013 में नया बात भूमि ग्रहण कानून मनमोहन सिंह सरकार द्वारा पास कराया जब भी जब भी सरकारों के किसी फैसले से किसानों का नुकसान दिखाई देता था  , चौधरी अज्ञित सिंह जी चट्टान की तरह सरकार के फैसलों के खिलाफ खड़े हो जाते थे किसान आंदोलन के समय टूट रहे किसान आंदोलन को खुला समर्थन देकर उन्होंने सरकार को तीन कृषि कानून वापस करने के लिए बाध्य किया किसान मजदूर गरीब के हितों के लिए संघर्ष करते रहे,  इस अवसर पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित करने वाले प्रमुख लोगों में अशोक कुमार सिंह,  पंडित धनुर्धर तिवारी , हंसराज यादव, रमाकांत विश्वकर्मा  ,चंद्रशेखर मौर्य राममिलन सिंह पटेल ,कृष्ण कुमार बिंद रमेश बिंद, दयाराम बिंद ,लालता प्रसाद मौर्य, फूलचंद सिंह पटेल, अरुण सिंह परिहार ,आरके सिंह, राधेश्याम,शिव बाबू कुशवाहा, आले कुशवाहा, शिव नारायण सिंह , आदि प्रमुख  कार्यकर्ता उपस्थित रहे। उक्त बाते बताते हुए,   सदस्य राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग प्रदेश अध्यक्ष राष्टीय लोक दल श्री राम कृष्ण सिंह पटेल ने कहा कि  सामाजिक समरसता भाईचारे के लिए संघर्ष ही चौधरी अजीत सिंह जी के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
इक्कीस प्रत्याशियों ने दाखिल किया पर्चा

विश्वनाथ प्रताप सिंह

कोराव प्रयागराज ।बार एसोसिएशन तहसील कोराव में चुनावी प्रक्रिया वृहस्पतिवार से नामांकन पत्र की बिक्री के साथ शुरू हुई मंगलवार तक जहा कुल 48 नामांकन पत्रों की अध्यक्ष समेत भिन्न भिन्न पदों पर बिक्री हुई वहीं सोमवार और मंगलवार को मिलाकर दो दिनों में अध्यक्ष समेत कुल 29 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

गौरतलब हो कि बार एसोशिएशन तहसील कोराव का का चुनाव 7 मार्च को होगा मंगलवार को अध्यक्ष पद पर रामबहादुर सिंह, श्री कांत मिश्रा, मंत्री पद पर, योगेंद्र नाथ द्विवेदी उर्फ़ राजू द्विवेदी, अरुण कुमार, विभव नाथ शुक्ला, कोषाध्यक्ष पद पर शिवाकांत मिश्रा, धर्मेंद्र कुमार तिवारी, शशिकांत कुशवाहा, उपमंत्री पर पन्ना लाल मिश्र,पुस्तकालयध्यक्ष पर मणि शंकर शर्मा, सुभाष चंद्र मिश्र, संतोष कुमार सोनकर, वरिष्ठ कार्यकारिणी पद पर कन्हैयालाल, आजाद अली वही कनिष्ठ कार्यकारिणी के 5 सदस्यों ने भी मंगलवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया संयुक्त रूप से निर्वाचन अधिकारी बाल गोविन्द पाण्डेय, मोतीलाल कुशवाहा ने जानकारी दी बताया कि 19 फरवरी को भी नामांकन पत्र की बिक्री और प्रत्याशियों का पर्चा दाखिल होगा उनके साथ सहायक निर्वाचन अधिकारी सुरेन्द्र सिंह, व निर्वाचन सचिव त्रिवेणी प्रसाद यादव को साथ में धर्मेंद्र सिंह उपस्थित रहे।

निष्काम सेवा की खुशी,शब्दों में व्यक्त करना संभव नही-सरदार पतविंदर सिंह

विश्वनाथ प्रताप सिंह

नैनी प्रयागराज : सामाजिक कार्यकर्ता विमल चंद्र कुशवाहा,अनेक पांडे,सरदार पतविंदर सिंह ने गुरु नानक नगर रोड में स्टॉल लगाकर निस्वार्थ बिस्किट,मीठे जलपान श्रद्धालुओं को वितरित कर मां गंगा भक्तों की चरण धूल पंक्तिबद्ध अपने माथे पर लगाते रहे।निस्वार्थ सेवा विगत कई दिनों से निरंतर चल रही है।

सामाजिक कार्यकर्ता विमल चंद्र कुशवाहा ने कहा कि यह हम सब का बड़ा सौभाग्य है कि ईश्वर ने सेवा का अवसर प्रदान किया।

अनेक पांडे ने कहा कि हम सब बहुत भाग्यशाली हैं जो हमारा जन्म प्रयागराज की धरती पर हुआ और भक्तों के दर्शनों के साथ-साथ उनकी सेवा का अवसर प्रदान हुआ।

सरदार पतविन्दर सिंह ने कहा कि हम बहुत सौभाग्यशाली हैं जो ऐसे नौजवानों का साथ मिला और गंगा मां के श्रद्धालुओं के दर्शन व सेवा का अवसर प्रदान हुआ।निष्काम सेवा की श्रद्धालुओं ने भूरि-भूरि प्रशंसा करते रहे। अन्य सेवादार में धर्मेंद्र वर्मा,रजनीकांत,दलजीत कौर, हरमनजी सिंह,सुनील,राधे सहित कई स्वयंसेवक रहे।

महाकुम्भ में लगी भारतीय रेलवे की प्रदर्शनी है विरासत और विकास का अनूठा उदाहरण

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज : विश्व का सबसे ऊंचाई पर बना चेनाब रेल ब्रिज माडल हैं रेल प्रदर्शनी का मुख्य आकर्षण।

भारतीय रेलवे की आधुनिकतम् ट्रेनों अमृत भारत और नमो भारत का किया गया है डिस्प्ले महाकुम्भ मेला क्षेत्र में रेलवे के अस्थाई टिकट घऱ और बहुभाषी अनाउसंमेंट बन रहे हैं तीर्थयात्रियों के सहायक

प्रयागराज में आयोजित महाकुम्भ 2025 डबल इंजन सरकार के विरासत और विकास के प्रतिमान का एक सफल उदाहरण बनता जा रहा है। भारतीय रेलवे भी इसी क्रम में महाकुम्भ में जहां एक ओर सफल भीड़ प्रबंधन और रिकार्ड मेला स्पेशल ट्रेनों के माध्यम से श्रद्धालुओं को उनके गंतव्य तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है, वहीं दूसरी ओर मेला क्षेत्र में लगी रेलवे की प्रदर्शनी भारतीय रेलवे में विरासत और विकास के प्रतिमानों को प्रदर्शित कर रही है। महाकुम्भ में लगी रेलवे की प्रदर्शनी में चिनाब और पंबन ब्रिज के माडल प्रदर्शित किये गये हैं तो वहीं रेलवे की आधुनिकतम् तकनीकि से युक्त नमो भारत, अमृत भारत और वंदे भारत की स्लीपर ट्रेन के बारे में आमजन को बताया जा रहा है। इसके साथ ही भारतीय रेलवे के देश के युद्ध और महत्वपूर्ण अवसरों पर किये गये योगदान को प्रदर्शित किया गया है।

दुनिया के सबसे ऊंचे चेनाब रेल ब्रिज का माडल प्रदर्शित

भारतीय रेलवे न केवल देश के यातायात की लाइफ लाइन है बल्कि देश की सांस्कृति विविधता को एक सूत्र में बांधने का कार्य करती है। भारतीय रेलवे देश को कश्मीर से कन्याकुमारी तक और गुजरात से अरूणाचल तक जोड़ने का कार्य करती है। यहीं नहीं डबल इंजन सरकार के विरासत और विकास के ध्येय की सबसे बड़ी वाहक भारतीय रेलवे है। जिसका प्रदर्शन महाकुम्भ में लगी रेलवे की प्रदर्शनी में किया गया है। महाकुम्भ मेला क्षेत्र के सेक्टर-1 में लगी रेलवे की प्रदर्शनी में देश की आधुनिकतम् तकनीकि से बने चेनाब और पंबन ब्रिज के माडल का प्रदर्शन किया गया है।जम्मू कश्मीर में बना चेनाब ब्रिज दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज है। चेनाब नदी पर बने रेल ब्रिज की ऊचांई नदी तल से 359 मीटर है जो फ्रांस के एफिल टॉवर से भी 35 मीटर अधिक है। तो वहीं दूसरी ओर रामेश्वरम को जोड़ने वाला पंबन ब्रिज, पूर्णतः स्वचालित वर्टिकल लिफ्ट स्पैन देश का ऐसा पहला समुद्री रेल पुल है। इसको भी प्रदर्शनी में शामिल किया गया है। अमृत भारत और नमो भारत ट्रेनों का किया गया है डिस्प्ले भारतीय रेलवे की प्रदर्शनी में मोदी सरकार की ओर से देश की दी जा रही आधुनिकतम् तकनीक युक्त ट्रेनें अमृत भारत, नमो भारत और वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों की जानकारी दी जा रही है। अमृत भारत ट्रेन जहां सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन है तो वहीं नमो भारत देश की पहली ईएमयू ट्रेन हैं जो केवल 40 मिनट में मेरठ से अशोक नगर की दूरी तय करेगी। इसके साथ ही रेलवे प्रदर्शनी में 1965, 1971 ओर कारगिल युद्ध के दौरान रेलवे की सेवाओं के बारे में बताया गया है। साथ ही डबल इंजन सरकार के सनातन आस्था के तीर्थस्थलों तक श्रद्धालुओं की पहुंच को सुलभ बनाने वाली ट्रेनों के बारे में बताया जा गया है। भारतीय रेलवे ने महाकुम्भ क्षेत्र में तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए अस्थाई टिकट घरों के साथ इलेक्ट्रानिक डिस्प्ले बोर्ड के साथ पूछताछ कक्ष और बहुभाषी अनाउसंमेंट की भी व्यवस्था की है। इसको भी प्रदर्शनी में जगह मिली है।

उमड़ पड़ा आस्था का जन सैलाब, पुलिस मुस्तैद

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज। महाकुम्भ-2025 की भव्यता से अभिभूत होकर करोड़ों श्रद्धालु/स्नानार्थी संगम की नगरी में आ रहे हैं रविवार को महाकुम्भ के संगम में आस्था की डुबकी लगाने के लिए करोड़ों श्रद्धालुओं का रेला उमड़ पड़ा है। तीर्थराज प्रयाग की पावन धरती महाकुम्भ में जैसे कोई प्रमुख स्नान पर्व चल रहा हो जिसमे करोड़ों श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगाने के लिए निरंतर आ रहे हैं | आज रविवार के दिन आस्था का जनसैलाब उमड पड़ा हैं क्या दिन क्या रात बस श्रद्धालुओ/स्नानार्थियों की भीड़ दिखाई पड़ रही है |

महाकुम्भ में सुगम आवागमन व सुरक्षित स्नान हेतु सभी प्रवेश द्वारों/चौराहों/पार्किंग स्थलों/स्नान घाटों पर पुलिस की विभिन्न टीमें व्यवस्थापित कर स्नानार्थियों/श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु कड़े प्रबन्ध किये गये हैं एवं कमाण्ड सेंटर से सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से चप्पे-चप्पे पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही हैं |

मेला क्षेत्र में आने-जाने वाले सभी श्रद्धालुओं/स्नानार्थियों से 'पब्लिक एड्रेस सिस्टम' के माध्यम से लगातार अनुरोध किया जा रहा है कि सुरक्षित स्नान करके स्नान घाटों को खाली करें एवं आने वाले श्रद्धालुओं को भी स्नान करने के लिए मौका दें, मेला क्षेत्र में आने-जाने के लिए निर्धारित मार्गो का ही उपयोग करें एवं सुगम आवागमन- सुरक्षित स्नान के लिए मेला पुलिस का सहयोग करें |

मेला क्षेत्र में पुलिस उप महानिरीक्षक श्री वैभव कृष्ण IPS एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजेश द्विवेदी IPS के द्वारा पुलिस कर्मियों के साथ मुस्तैद होकर उनका उत्साहवर्धन किया जा रहा हैं एवं ड्यूटी के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं।