इक्कीस प्रत्याशियों ने दाखिल किया पर्चा
कोराव प्रयागराज ।बार एसोसिएशन तहसील कोराव में चुनावी प्रक्रिया वृहस्पतिवार से नामांकन पत्र की बिक्री के साथ शुरू हुई मंगलवार तक जहा कुल 48 नामांकन पत्रों की अध्यक्ष समेत भिन्न भिन्न पदों पर बिक्री हुई वहीं सोमवार और मंगलवार को मिलाकर दो दिनों में अध्यक्ष समेत कुल 29 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
गौरतलब हो कि बार एसोशिएशन तहसील कोराव का का चुनाव 7 मार्च को होगा मंगलवार को अध्यक्ष पद पर रामबहादुर सिंह, श्री कांत मिश्रा, मंत्री पद पर, योगेंद्र नाथ द्विवेदी उर्फ़ राजू द्विवेदी, अरुण कुमार, विभव नाथ शुक्ला, कोषाध्यक्ष पद पर शिवाकांत मिश्रा, धर्मेंद्र कुमार तिवारी, शशिकांत कुशवाहा, उपमंत्री पर पन्ना लाल मिश्र,पुस्तकालयध्यक्ष पर मणि शंकर शर्मा, सुभाष चंद्र मिश्र, संतोष कुमार सोनकर, वरिष्ठ कार्यकारिणी पद पर कन्हैयालाल, आजाद अली वही कनिष्ठ कार्यकारिणी के 5 सदस्यों ने भी मंगलवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया संयुक्त रूप से निर्वाचन अधिकारी बाल गोविन्द पाण्डेय, मोतीलाल कुशवाहा ने जानकारी दी बताया कि 19 फरवरी को भी नामांकन पत्र की बिक्री और प्रत्याशियों का पर्चा दाखिल होगा उनके साथ सहायक निर्वाचन अधिकारी सुरेन्द्र सिंह, व निर्वाचन सचिव त्रिवेणी प्रसाद यादव को साथ में धर्मेंद्र सिंह उपस्थित रहे।
Feb 18 2025, 19:29