उमड़ पड़ा आस्था का जन सैलाब, पुलिस मुस्तैद
विश्वनाथ प्रताप सिंह
प्रयागराज। महाकुम्भ-2025 की भव्यता से अभिभूत होकर करोड़ों श्रद्धालु/स्नानार्थी संगम की नगरी में आ रहे हैं रविवार को महाकुम्भ के संगम में आस्था की डुबकी लगाने के लिए करोड़ों श्रद्धालुओं का रेला उमड़ पड़ा है। तीर्थराज प्रयाग की पावन धरती महाकुम्भ में जैसे कोई प्रमुख स्नान पर्व चल रहा हो जिसमे करोड़ों श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगाने के लिए निरंतर आ रहे हैं | आज रविवार के दिन आस्था का जनसैलाब उमड पड़ा हैं क्या दिन क्या रात बस श्रद्धालुओ/स्नानार्थियों की भीड़ दिखाई पड़ रही है |
महाकुम्भ में सुगम आवागमन व सुरक्षित स्नान हेतु सभी प्रवेश द्वारों/चौराहों/पार्किंग स्थलों/स्नान घाटों पर पुलिस की विभिन्न टीमें व्यवस्थापित कर स्नानार्थियों/श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु कड़े प्रबन्ध किये गये हैं एवं कमाण्ड सेंटर से सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से चप्पे-चप्पे पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही हैं |
मेला क्षेत्र में आने-जाने वाले सभी श्रद्धालुओं/स्नानार्थियों से 'पब्लिक एड्रेस सिस्टम' के माध्यम से लगातार अनुरोध किया जा रहा है कि सुरक्षित स्नान करके स्नान घाटों को खाली करें एवं आने वाले श्रद्धालुओं को भी स्नान करने के लिए मौका दें, मेला क्षेत्र में आने-जाने के लिए निर्धारित मार्गो का ही उपयोग करें एवं सुगम आवागमन- सुरक्षित स्नान के लिए मेला पुलिस का सहयोग करें |
मेला क्षेत्र में पुलिस उप महानिरीक्षक श्री वैभव कृष्ण IPS एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजेश द्विवेदी IPS के द्वारा पुलिस कर्मियों के साथ मुस्तैद होकर उनका उत्साहवर्धन किया जा रहा हैं एवं ड्यूटी के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं।
Feb 18 2025, 18:55