नितिन बोले..अद्भुत व अविस्मरणीय जनसैलाब*
- विश्वनाथ प्रताप सिंह
प्रयागराज : महाकुंभ बॉलीवुड के प्रख्यात गायक नितिन मुकेश महाकुम्भ की भव्यता को देखकर गदगद हुए हैं। वे 16 फरवरी को प्रयागराज पहुंचे। पहुंचने के बाद सीधे संगम पहुंचे और आस्था की डुबकी लगाई। नाव पर बैठकर संगम भ्रमण किया और मां गंगा का पूजन-अर्चन कर उनसे अपने पिता प्रख्यात गायक मुकेश के नाम को रोशन करते रहने का आशीर्वाद मांगा। सोमवार को गंगा पंडाल में सांस्कृतिक प्रस्तुति देने से पहले उन्होंने यहां के अनुभवों को साझा किया, कहा कि दो दिन रहकर मुझे एहसास हुआ कि यहां जनसैलाब उमड़ रहा है। जो अद्भतु, अप्रतिम और अविस्मरणीय है। उन्होंने बताया कि दुनिया में ऐसी समरसता कहीं नहीं देखने को मिलेगी, जैसी लाखों लाख श्रद्धालुओं की आस्था में दिखाई दे रही है। यह हमारी सनातन आस्था और संस्कृति के संस्कार की वजह से संभव हो रहा है। काश कुम्भ के बाद भी देश में ऐसी ही समरसता देखने को मिले। देश के कोने- कोने से जितने भी श्रद्धालु यहां आ रहे हैं, यह उनका सौभाग्य था कि मां गंगा ने उन्हें अपने तट पर बुलाया।नितिन बताते हैं कि वे पहली बार संगम स्नान करने अपने पिता मुकेश के साथ 50 वर्ष पहले आए थे। उसके बाद दो बार और मां गंगा के आशीर्वाद से यहां आने का अवसर मिला था। अंतिम बार वर्ष 2021 में आया था। तब भी डुबकी लगाने का आशीर्वाद मइया ने दिया था और हनुमान जी का दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था।गायक ने बताया कि एक सपना बहुत दिनों से देख रहा था कि रामचरितमानस को अपने स्वरों में पिरो सकूं। महाकुम्भ में आकर मेरा सपना पूरा करने का आशीर्वाद मां गंगा से मिला है। अब यहां से जाने के बाद अपने सपने को पूरा करने का काम करना है। मइया से यह प्रार्थना है कि जब तक जीवन है, तब तक अच्छा कर्म करता रहूं।
Feb 18 2025, 18:52