नैनी के मियावाकी पार्क का भ्रमण कर सकेंगे लोग
विश्वनाथ प्रताप सिंह
प्रयागराज : नैनी औद्योगिक क्षेत्र में प्रस्तावित दूसरे मियावाकी पार्क की हरियाली लोग करीब से देख सकेंगे। पार्क के अंदर लोगों के आवागमन के लिए मार्ग बनाया जाएगा। नगर निगम औद्योगिक क्षेत्र में पहले पार्क के पास दूसरा मियावाकी पार्क बनाएगा। दूसरे पार्क की लिए योजना बनाई जा रही है। औद्योगिक क्षेत्र में दूसरा मियावाकी पार्क बनाने के लिए प्रदेश सरकार ने इस साल जनवरी में तीन करोड़ 94 लाख रुपये स्वीकृत किया है। नगर निगम ने सरकार को डीपीआर भेजकर पार्क निर्माण के लिए चार करोड़ 93 लाख रुपये मांगा था। सरकार से राशि स्वीकृति के बाद नगर निगम ने पार्क निर्माण का काम शुरू किया। सरकार ने नैनी औद्योगिक क्षेत्र के साथ प्रदेश के 21 शहरों में मियावाकी पार्क बनाने के लिए 46 करोड़ रुपये स्वीकृत किया है।नगर आयुक्त चंद्र मोहन गर्ग ने बताया कि नगर निगम ने औद्योगिक क्षेत्र में पहली मियावाकी पार्क बनाया। पार्क को लोग देखना चाहते हैं, लेकिन इसमें आवागमन की सुविधा नहीं है। लोगों की मांग को देखते हुए क्षेत्र के दूसरे पार्क में पथ बनाया जाएगा। नगर निगम औद्योगिक क्षेत्र के अलावा बसवार और झूंसी में भी एक-एक मियावाकी पार्क बना रहा है।
Feb 18 2025, 18:36