*स्कूल जा रहे शिक्षक से मारपीट, थाने में शिकायत*
![]()
खजनी गोरखपुर।।इलाके के उरूवां थानाक्षेत्र के हाटा बुजुर्ग प्राथमिक स्कूल के शिक्षक अमरेश कुमार सबेरे अपने गांव जगदीशपुर थाना गीडा से स्कूल की ओर जा रहे थे रास्ते में बांसगांव थाने के यशवंतपुर पेट्रोल पंप पर पहुंचते ही चार पहिया गाड़ी से पहुंचे लोगों ने उन्हें घेर लिया और किसी पुराने मामले में मारने पीटने लगे। पुलिस को दिए गए प्रार्थनापत्र में शिक्षक ने बताया कि चार पहिया से पहुंचे उनके गांव के चार नामजद और दो अज्ञात लोगों ने उन्हें घेर कर अचानक लाठी डंडे से हमला कर दिया।
सड़क पर अचानक मारपीट होते देख लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों के पहुंचने पर हमलावर जान माल की धमकी देते हुए भाग निकले। गंभीर रूप से घायल शिक्षक को इलाज अस्पताल ले जाया गया। मामला किसी पुराने विवाद से संबंधित बताया गया है। अपने सहयोगियों के साथ शिक्षक पहले शिकायत लेकर उरूवां थाने में पहुंचे जहां उन्हें घटना बांसगांव थाना क्षेत्र की बता कर वापस भेज दिया गया।
थानाध्यक्ष बांसगांव इंस्पेक्टर प्रेमपाल सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है केस दर्ज किया जा रहा है।
Feb 16 2025, 17:52