/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png StreetBuzz अब 15 हजार स्वच्छताकर्मी शनिवार को एक साथ पूरे मेला क्षेत्र में सफाई अभियान चाकर बनाएंगे वर्ल्ड रिकॉर्ड Prayagraj
अब 15 हजार स्वच्छताकर्मी शनिवार को एक साथ पूरे मेला क्षेत्र में सफाई अभियान चाकर बनाएंगे वर्ल्ड रिकॉर्ड

विश्वनाथ प्रताप सिंह

तीर्थराज प्रयागराज की धरती न केवल भव्य महाकुम्भ-2025 के रूप में मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर का साक्षात्कार कर रही है, बल्कि संगमनगरी ऐतिहासिक वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की भी साक्षी बन रही है। 50 करोड़ श्रद्धालुओं के संगम स्नान के वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ ही तीर्थराज ने शुक्रवार को स्वच्छता की दिशा में भी एक अनूठा वर्ल्ड रिकॉर्ड स्थापित किया। इसके तहत, 300 से अधिक स्वच्छताकर्मियों ने एक साथ अलग-अलग घाटों पर गंगा की सफाई कर विश्व रिकॉर्ड स्थापित किया। इस रिकॉर्ड को बनाने के लिए मेला प्राधिकरण की ओर से सभी निर्धारित प्रक्रिया को अपनाया गया। अब गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के प्रतिनिधि इस पूरी प्रक्रिया को वेरिफाई करेंगे और इस रिकॉर्ड को प्रमाणित करने के बाद इसका सर्टिफिकेट प्रदान करेंगे। सर्टिफिकेट प्राप्त होने के बाद यह अपने आप में एक अनूठा रिकॉर्ड होगा, जहां एक साथ इतने सफाई कर्मियों ने अलग-अलग घाटों पर आधे घंटे से ज्यादा समय तक नदी की सफाई का अभियान चलाया।

पूरी प्रक्रिया की कराई गई वीडियोग्राफी

सीएम योगी के विजन अनुसार, प्रयागराज में जारी महाकुम्भ की ग्लोबल इमेज को देखते हुए सरकार ने नदी की सफाई को लेकर जन जागरुकता अभियान छेड़ा हुआ है। इस अभियान की वजह से महाकुम्भ में आ रहे करोड़ों श्रद्धालु मां गंगा, मां यमुना और अदृश्य मां सरस्वती के पावन, निर्मल और स्वच्छ जल में स्नान कर रहे हैं। अब इसी अभियान को वर्ल्ड रिकॉर्ड के रूप में प्रमाणिकता मिलने जा रही है। मेला प्राधिकरण की विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) आकांक्षा राना ने बताया कि मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर सबसे बड़ी नदी सफाई अभियान के रिकॉर्ड्स की स्थापना का लक्ष्य रखा गया था, जिसे आज पूरी प्रक्रिया के साथ पूर्ण किया गया है। इसके तहत गंगा नदी पर बने तीन घाटों (राम घाट, भारद्वाज घाट और गंगेश्वर घाट) पर एक साथ गंगा सफाई अभियान चलाया गया। आधे घंटे से अधिक समय तक चले इस अभियान के माध्यम से नदी और घाटों को स्वच्छ रखने के लिए जागरूकता का भी प्रसार किया गया। इस सफाई अभियान में कुल 300 से ज्यादा सफाई कर्मी शामिल हुए। इस तरह का अभियान पहली बार बनाया गया है।

आई विटनेसेज के सामने चली प्रक्रिया

आकांक्षा राना ने बताया कि इस अभियान को देखने के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। साथ ही, इस प्रक्रिया को संपन्न कराने के लिए आई विटनेसेज के रूप में इनवॉयरमेंटलिस्ट और एमएनआईटी के प्रोफेसर्स भी मौजूद थे। अब इस पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई गई, जिसे देखने और वेरीफाई करने के बाद इस रिकॉर्ड को मान्यता दी जाएगी। इस रिकॉर्ड का उद्देश्य न केवल विश्व रिकॉर्ड हासिल करना है, बल्कि पवित्र नदियों के संरक्षण के लिए महाकुम्भ के समर्पण को भी उजागर करना है। इसके माध्यम से पारिस्थितिक संरक्षण और प्राकृतिक पर्यावरण के साथ आध्यात्मिक संबंध के महत्व पर जोर दिया जाएगा।

15 हजार स्वच्छताकर्मी एक साथ सफाई अभियान का बनाएंगे रिकॉर्ड

एक साथ नदी सफाई के वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की प्रक्रिया पूरी करने के बाद अब मेला प्राधिकरण शनिवार को भी एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड की ओर कदम बढ़ाएगा। यह रिकॉर्ड सबसे बड़ी सिंक्रोनाइज्ड स्वीपिंग ड्राइव का होगा। इसके अंतर्गत, 15000 प्रतिभागियों द्वारा एक समन्वित सफाई गतिविधि को पूरा किया जाएगा। इस रिकॉर्ड का महत्व महाकुम्भ मेले के आंतरिक मूल्यों के रूप में स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना है, जो प्रमुख स्थलों की पवित्रता बनाए रखने के लिए सामूहिक जिम्मेदारी के संदेश को मजबूत करेगा। इससे पहले मेला प्रशासन ने 2019 में 10 हजार प्रतिभागियों के साथ यह रिकॉर्ड बनाया था, जिसे इस बार सुधारने की पहल की जा रही है।

प्रभू बजरंग बली बुराई के सर्वोच्च विध्वंसक एवं भक्तों के रक्षक तथा बल,बुद्धि और विद्या के दाता हैं जिला मंत्री राजेश तिवारी

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रभू बजरंगबली बुराई के सर्वोच्च विध्वंसक एवं भक्तों के रक्षक तथा बल,बुद्धि और विद्या के दाता हैं यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने बाराही माता दिघिया माण्डा मेजा प्रयागराज के प्रांगण में स्थित प्रभू बजरंग बली के दर्शनोंपरांत प्रभू बजरंग बली के प्रमुख पुजारी संजय दास बाबा एवं अपने प्रियजनों के बीच कही।गौरतलब हो कि जिला मंत्री अपने प्रियजनों के साथ मां आदिशक्ति बाराही माता एवं प्रभू बजरंग बली के दर्शन हेतु दिघिया माण्डा मेजा प्रयागराज पधारे हुए थे।जिला मंत्री महान ईश्वरभक्तों में से एक हैं और सदा सत्य एवं न्याय के पथ पर चलते रहते हैं।प्रभू बजरंग बली के दर्शनोंपरांत जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रभू बजरंग बली बुराई के सर्वोच्च विध्वंसक एवं भक्तों के रक्षक तथा बल,बुद्धि और विद्या के दाता है क्योंकि प्रभू श्रीराम के लंका विजय के समय बड़ी-बड़ी मुसीबतों का हल पलक झपकते ही कर देते थे।यहाँ तक कि असम्भव कार्य को सम्भव बना देते थे।सौ योजन समुद्र को लांघना,बड़े-बड़े राक्षसों का वध करना,द्रोणागिरि पर्वत से संजीवनी बूटी को लाना इत्यादि कर्म यह पूर्णतःसाबित करते हैं कि प्रभू बजरंग बली बुराई के सर्वोच्च विध्वंसक एवं भक्तों के रक्षक तथा बल बुद्धि और विद्या के दाता है।इतना ज्ञानवान एवं बलवान होने पर भी प्रभू श्रीराम के चरणों में सदा समर्पित रहते थे और हर समय प्रभू श्रीराम नाम का जाप करते रहते थे जिससे उन्हें प्रभू श्रीराम का सबसे प्रिय भक्त कहा जाता है।जिला मंत्री ने आगे अपने स्वरचित प्रभू बजरंग बली के एक श्लोक का भी वर्णन किया.....दनुजदमनम् संकटनशानम् महाबली हनुमान्।वीरम् रुद्ररुपेण रामदूतम् रामप्रियम्।।भूतपिचाश विनाशनम् सर्वकष्ट निवारणम्।जपजप भजभज त्वम् वंदे सदा केशरी नन्दनम्।।जिला मंत्री ने आगे अपने व्यक्तव्य में यह भी कहा कि है सच्ची श्रद्धा प्रभू बजरंगबली पर तो असत्य कुछ कर नही सकता,सच्चे हनुमान भक्त पर सत्य कभी विजय पा नही सकता।इस ईश्वरदर्शन एवं आध्यात्मिक परिचर्चा के दौरान जिला मंत्री के साथ प्रभू बजरंग बली के प्रमुख पुजारी संजय दास बाबा,वरिष्ठ समाजसेवी एवं भूतपूर्व मण्डल अध्यक्ष भाजपा पं०रुप नारायण मिश्रा, वरिष्ठ समाजसेवी पं० शेषमणि शुक्ला,वरिष्ठ शिक्षाविद सन्तोष तिवारी, शिक्षाविद कमलेश पाण्डेय,शिक्षाविद कृष्ण कुमार पाण्डेय, हिन्दू महासभा महामंत्री राकेश तिवारी,समाजसेवी विश्वंभर दुबे, शिक्षाविद राम प्रसाद पटेल एवं शिक्षाविद जोखू लाल पटेल सहित आस पास बहुत से लोग मौजूद रहे।

पं.गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास के शिविर में श्री अष्टोत्तरसत श्रीमद भागवत कथा का समापन


प्रयागराज

S b न्यूज से ब्यूरो चीफ - विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज/सतना/दिल्ली! पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास के द्वारा धार्मिक आस्था के महाकुंभ के पावन अवसर पर तीर्थराज प्रयागराज में लगाए गए शिविर में धार्मिक आयोजनों का कुम्भ लगा रहा। यह धार्मिक आयोजन लोगों में अपनी संस्कृति एवं संस्कारों के संवर्धन के लिए जागृति पैदा करने के साथ ही श्रद्धालुओं को पुण्य का भागी बनने में सेवाभाव से सहयोग करता रहा है। श्री श्री 1008 स्वामी शंकर्षणाचार्य जी महाराज भीमकुंड धाम, छत्तरपुर(म.प्र.) के सान्निध्य में महाकुंभ शिविर आध्यात्मिक चेतना का केंद्र बना हुआ है। अनेक आयोजनों के बीच 04 से 10 फरवरी तक अष्टोत्तरसत श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया गया, जिसमें 108 पंडितों द्वारा श्रीमद भागवत जी का मूल पाठ किया गया। इसमें 108 यजमानों के द्वारा मूल भागवत की पूजा-अर्चना की गई। कथावाचक पं.श्री राहुल कृष्ण शास्त्री महाराज जी के द्वारा हुए कथा के प्रवचन का लाभ हज़ारों श्रद्धालुओं ने उठाया। इन आयोजनों को लेकर श्रद्धालुओं ने सेवा न्यास एवं उसके अध्यक्ष शिक्षाविद व समाजसेवी डॉ. राकेश मिश्र के प्रति आभार जताते हुए सराहना की।

भजन संध्या में संदीप द्विवेदी एवं गणेश श्रीवास्तव की प्रस्तुति से भाव विभोर होते रहे श्रद्धालु श्रोताः विवेक स्वरूप

सेवा न्यास के शिविर में 9 फरवरी को प्रसिद्ध भजन गायक संदीप द्विवेदी (प्रयागराज) के द्वारा भजन संध्या एवं संगीतमय झांकियों की प्रस्तुति की गई व 14 फरवरी को प्रसिद्ध भजन गायक गणेश श्रीवास्तव (प्रयागराज) के द्वारा भजन संध्या एवं संगीतमय झांकियों की प्रस्तुति में भक्ति की धारा प्रवाहित हुई। इसमें दोनों भजन गायकों की हर एक प्रस्तुति पर श्रोता भाव विभोर होते रहे। राधाकृष्ण नृत्य, काली माँ व हनुमान जी की नृत्य नाटिका से तीर्थयात्रियों ने देर रात तक मनोरंजन किया।

श्रद्धालुओं की सेवा से मिली असीम संतुष्टि: डॉ. राकेश मिश्र

पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास के अध्यक्ष डॉ. राकेश मिश्र ने कहा की सेवा न्यास के शिविर में श्रद्धालुओं की सेवा एवं उनके पुण्य लाभ कराने में सहायता से असीम संतुष्टि मिली है। उन्होंने बताया कि न्यास अपने स्थापना काल से ही माघ मास में शिविर लगाकर श्रद्धालुओं के आश्रय एवं भोजन की नि:शुल्क व्यवस्था करता रहा है। इसके साथ ही अन्य धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन करता रहा है। ऐसे आयोजनों से संस्कार का संवर्धन होता है। डॉ. मिश्र ने बताया कि महाकुंभ के अवसर पर 13 जनवरी से ही कथाओं का आयोजन किया जा रहा है। 13 से 20 जनवरी तक श्रीमद भागवद कथा, फिर 22 जनवरी से 27 जनवरी तक श्री मद भागवत कथा का दूसरा चरण और 28 जनवरी से 03 फरवरी तक श्रीराम कथा तथा 04 फरवरी से 10 फरवरी तक अष्टोत्तरसत श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया गया। सभी के आवास एवं भोजन की नि:शुल्क व्यवस्था महाशिवरात्रि तक जारी रहेगी।

देश के 14 राज्यों के विभिन्न क्षेत्रों से न्यास के शिविर में आ रहे हैं श्रद्धालु:पं. घनश्याम शास्त्री

पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास के द्वारा विगत आठ वर्षों से प्रयागराज में संगम तट पर माघ मेला एवं अर्द्धकुंभ में कल्पवासियों के लिए लगाया गया शिविर सेवा, श्रद्धा, साधना एवं सहयोग का केंद्र बना रहा है। इस साल का शिविर कई मायने में महत्वपूर्ण रहा है। देश के विभिन्न राज्यों से हजारों श्रद्धालु प्रतिदिन शिविर में आ रहे हैं। उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड, उड़ीसा, तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, महाराष्ट्र से आए श्रद्धालुओं का शिविर में आश्रय लेने के साथ ही धार्मिक अनुष्ठानों एवं प्रवचन के माध्यम से पुण्य अर्जित करने का सिलसिला जारी है। इसके आलवा जर्मनी, आस्ट्रेलिया व यूके से महिला पुरुष तीर्थयात्रियों की उपस्थिति जारी है। लोगों की आस्था एवं आगमन को देखते हुए शिविर में 26 फरवरी 2025 तक आध्यात्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। शिविर की व्यवस्थाओं में लगे प्रयागराज के कार्यकर्ताओं का आभार जताया ।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सपरिवार किया त्रिवेणी संगम स्नान, महाकुंभ को बताया सनातन संस्कृति की जीवंत अभिव्यक्ति

विश्वनाथ प्रताप सिंह

महाकुंभ में केंद्रीय परिवहन मंत्री ने लगाई आस्था की डुबकी, कहा – 'यह आयोजन एक भारत, श्रेष्ठ भारत की भावना को साकार करता है'

औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने किया स्वागत, महाकुंभ में दिव्यता और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की सराहना

महाकुंभ नगर, 17 फरवरी 2025।

आस्था, अध्यात्म और सनातन परंपराओं के भव्य संगम महाकुंभ 2025 में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सपरिवार त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान कर माँ गंगा, माँ यमुना और माँ सरस्वती का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस पावन अवसर पर उन्होंने कहा कि "महाकुंभ केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' की भावना को मूर्त रूप देने वाला अवसर है, जहाँ संपूर्ण देश के लोग एक आस्था और संस्कृति में बंधे होते हैं।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के तीर्थराज प्रयाग आगमन पर उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने उनका कुंभ कलश प्रदान कर भव्य स्वागत किया। उन्होंने कहा कि महाकुंभ भारत की सांस्कृतिक पुनर्जागरण और जागरण का प्रतीक है, जो पूरे विश्व को सनातन संस्कृति से परिचित कराता है।

त्रिवेणी संगम में स्नान के बाद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सनातन परंपराओं की भव्यता को नमन करते हुए कहा कि महाकुंभ भारतीय संस्कृति की एकता और आध्यात्मिक शक्ति का प्रतीक है। यह आयोजन हमें हमारी जड़ों से जोड़ता है और पूरे समाज को एक सूत्र में पिरोने का कार्य करता है। उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार की व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए कहा कि इतने बड़े आयोजन के लिए सरकार और प्रशासन ने सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं। प्रशासन और पुलिस ने कड़ी मेहनत कर व्यवस्था को सुचारु रूप से संचालित किया है। हजारों श्रद्धालु सड़क मार्ग से यात्रा कर रहे हैं और सभी को सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि महाकुंभ हम सभी के लिए आध्यात्मिक और सांस्कृतिक ऊर्जा प्राप्त करने का अवसर है। हम सभी की भलाई के लिए प्रार्थना करते हैं कि यह आयोजन सभी के लिए कल्याणकारी हो।

भारतीय अपना समाज पार्टी प्रयागराज कार्यालय में विश्वनाथ प्रताप सिंह को जिला मिडिया प्रभारी भार सौफा

भारतीय अपना समाज पाट्री राष्ट्रीय अध्यक्ष राजन सिंह सूर्यवंशी के निर्देशानुसार निर्देशानुसार विश्वनाथ प्रताप सिंह को अपना समाज पार्टी जिला मीडिया प्रभारी का पद ग्रहण सौफा ।अपना समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रयागराज केशिवम मिश्रा ने खूब प्रशंसा की और कहां की पार्टी को और आगे तक मजबूती प्रदान करेंगे और पार्टी में गति लायेंगे ।इसी कार्यक्रम मेंकई पदाधिकारी व कार्यकर्ता रहे मौजूद ।

शनिवार को दो नामांकन पत्र के साथ चार प्रत्याशियों ने ली मतदाता सूची

- विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज । बार एसोसिएशन तहसील कोरांव में चुनावी प्रक्रिया वृहस्पतिवार से नामांकन पत्रों की बिक्री के साथ शुरू हुई जो 18 फरवरी तक चलेगी शनिवार को दो नामांकन पत्रों की बिक्री हुई अब तक कुल तीन दिनों में 31 नामांकन पत्रों को भिन्न भिन्न पदों के लिए प्रत्याशियों ने लिया। ज्ञात हो कि बार एसोशिएशन तहसील कोराव के चुनाव की घोषणा निर्वाचन अधिकारी मोतीलाल कुशवाहा द्वारा 7 मार्च को की जा चुकी है शनिवार से मतदाता सूची का भी वितरण निर्वाचन अधिकारी ने शुरू किया चार प्रत्याशियों ने शनिवार को मतदाता सूची खरीदी और वरिष्ठ कार्यकारिणी के एक पद पर नामांकन पत्र व कनिष्ठ कार्यकारिणी के एक पद पर नामांकन पत्र बिका निर्वाचित अधिकारी के साथ सहायक निर्वाचन अधिकारी सुरेन्द्र सिंह व निर्वाचन सचिव त्रिवेणी प्रसाद यादव मौजूद रहे ।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने त्रिवेणी महाकुंभ में आये

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज( महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने महाकुंभ 2025 पर कहा कि मैं बहुत प्रसन्न हूं कि मैं अपने परिवार के साथ महाकुंभ में आ पाया हूं यहां बहुत सुंदर व्यवस्था की गई है। मेले में आने वाला हर व्यक्ति बहुत प्रसन्न है। मैं मानता हूं कि यहां एक नया इतिहास बन रहा है... यह हमारी संस्कृति की महानता है कि यहां लोग खिंचे चले आते है।

प्रयागराज में 30 मोटरसाइकिल जब्त:क्षमता से अधिक सवारी बैठाने पर कार्रवाई

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज में आगामी महाकुंभ मेला की तैयारियों के मद्देनजर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए हैं।पुलिस आयुक्त के निर्देश पर चलाए गए विशेष अभियान में 30 मोटरसाइकिलों को जब्त किया गया। ये कार्रवाई उन वाहन चालकों के खिलाफ की गई, जो मोटरसाइकिल पर क्षमता से अधिक श्रद्धालुओं को बैठाकर ले जा रहे थे। साथ ही, कुछ चालक श्रद्धालुओं से अधिक किराया वसूल कर उन्हें तय स्थान पर नहीं छोड़ रहे थे।

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त और पुलिस उपायुक्त गंगानगर के पर्यवेक्षण में, तथा सहायक पुलिस आयुक्त थरवई के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया। इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाली एक अन्य मोटरसाइकिल का मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालान भी किया गया। यह कार्रवाई आगामी स्नान पर्व के मद्देनजर श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए की गई है।

प्रभू बजरंग बली बल,बुद्धि एवं ज्ञान के दाता हैं जिला मंत्री राजेश तिवारी

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज । प्रभू बजरंग बली बल बुद्धि एवं ज्ञान के दाता हैं यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने वरिष्ठ समाजसेवी शेषमणि शुक्ला से बजरंग बली के प्रतिमा के सम्मुख वरिष्ठ समाजसेवी पं० लालजी दुबे भंजनपुर भारतगंज मेजा प्रयागराज के घर पर बने बजरंग बली के मन्दिर में कही।गौरतलब हो जिला मंत्री अपने प्रियजनों के साथ वरिष्ठ समाजसेवी पं० लालजी दुबे के सुपुत्री के शुभविवाह के अवसर पर भंजनपुर भारतगंज मेजा प्रयागराज पधारे हुए थे क्योंकि जिला मंत्री एवं वरिष्ठ समाजसेवी पं० लालजी दुबे के बीच बहुत ही घनिष्ठतम पारिवारिक सम्बन्ध हैं।दोनों ही सम्भ्रान्त जन एक दूसरे के सुख दु:ख में अवश्य शिरकत करते हैं।

प्रभू बजरंग बली के मन्दिर में बजरंग बली के दर्शनोंपरांत जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रभू बजरंग बली बल,बुद्धि एवं ज्ञान के दाता हैं क्योंकि प्रभू श्रीराम के लंका विजय के दौरान प्रभू श्रीराम के समस्त काम काजों में प्रभू बजरंग बली का अहम योगदान रहा।सौ योजन समुद्र को लांघना,लंका दहन करना एवं अहिरावण को मृत्युदण्ड देकर प्रभू श्रीराम एवं लक्ष्मण को पाताललोक से वापस लाना।ये सभी काज स्पष्ट करते हैं कि प्रभू बजरंग बली बल,बुद्धि एवं ज्ञान के दाता हैं।जिला मंत्री ने आगे कहा कि जो भी साधक सच्ची श्रद्धा और विधि विधान से प्रभू बजरंग बली की पूजा करता है।उसको जीवन में सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है।जिला मंत्री ने आगे कहा कि प्रभू बजरंग बली की नित पूजा करते रहने से व्यक्ति के सभी दु:ख दूर हो जाते हैं और वह सभी कष्टों से मुक्ति पा जाता है।

जिला मंत्री ने आगे अपने व्यक्तव्य में यह भी कहा कि न है न कोई होगा प्रभू बजरंग बली जैसा,असम्भव को सम्भव बनाना जिसका कर्म है ऐसा।इस अवसर पर उपस्थित शिक्षाविद पं० पारस नाथ पाठक ने कहा कि जिला मंत्री के द्वारा प्रभू बजरंग बली की महिमा बहुत ही सुन्दर एवं सर्वथा सत्यमय वर्णित किया गया है।वास्तव में प्रभू बजरंग बली संकट मोचन और अपने सानिध्य में आने पर भक्तों के सभी संकट हर लेते हैं।इस साहित्यिक एवं आध्यात्मिक परिचर्चा के दौरान जिला मंत्री के साथ वरिष्ठ समाजसेवी पं० शेषमणि शुक्ला,शिक्षाविद पं० पारस नाथ पाठक,हिन्दू महासभा महामंत्री राकेश तिवारी एवं नवयुवक समाजसेवी नीरज द्विवेदी सहित आस पास बहुत से लोग मौजूद रहे।

आस्था और श्रद्धा में सराबोर श्रद्धालुओं की सेवा-सौभाग्य-सरदार पतविंदर सिंह

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज : महाकुंभ में श्रद्धालुओं के अभूतपूर्व सैलाब से महाजाम में फंसे लोगों की मदद को क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा,काशी क्षेत्र भाजपा सरदार पतविंदर सिंह ने अपने सहयोगियों के साथ संभाली कमान। महाकुंभ में श्रद्धालुओं के अभूतपूर्व सैलाब से महाजाम में फंसे श्रद्धालुओं-तीर्थयात्रियों की हरसंभव मदद कर रहे है।आस्था और श्रद्धा में सराबोर श्रद्धालुओं के उफान की हर प्रकार से मदद कर जाम में फंसे लोगों को भोजन-पानी पहुंचाने मे सहयोग कर रहे हैं।

ऐसे में लोगों के मोबाइल की बैटरी चार्ज करना, प्यास मिटाने के लिए पानी-गुड,चाये-बिस्किट की सेवा कर रहे है।सड़कों पर ट्रैफिक मैनेजमेंट,कुंभ यात्रियों को खाना और मेडिकल से जुड़ी चीजें उपलब्ध कर प्रशासन की सहायता कर रहे है।तीर्थयात्रियों और श्रद्धालुओं की मदद को उनके काफिले तक पेयजल और अल्पाहार पहुंचने मे लगे हैं। सहयोग करने वालों में हरमनजी सिंह,दलजीत कौर,विष्णु शर्मा, सत्यम,ऋषिकेश,विकास,जुबैर, विनोद, अशोक, जयराम,आभूषण,विवेक,कौशल,सरदार पतविंदर सिंह सहित स्वयंसेवक रहे।