प्रभू बजरंग बली बुराई के सर्वोच्च विध्वंसक एवं भक्तों के रक्षक तथा बल,बुद्धि और विद्या के दाता हैं जिला मंत्री राजेश तिवारी
विश्वनाथ प्रताप सिंह
प्रभू बजरंगबली बुराई के सर्वोच्च विध्वंसक एवं भक्तों के रक्षक तथा बल,बुद्धि और विद्या के दाता हैं यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने बाराही माता दिघिया माण्डा मेजा प्रयागराज के प्रांगण में स्थित प्रभू बजरंग बली के दर्शनोंपरांत प्रभू बजरंग बली के प्रमुख पुजारी संजय दास बाबा एवं अपने प्रियजनों के बीच कही।गौरतलब हो कि जिला मंत्री अपने प्रियजनों के साथ मां आदिशक्ति बाराही माता एवं प्रभू बजरंग बली के दर्शन हेतु दिघिया माण्डा मेजा प्रयागराज पधारे हुए थे।जिला मंत्री महान ईश्वरभक्तों में से एक हैं और सदा सत्य एवं न्याय के पथ पर चलते रहते हैं।प्रभू बजरंग बली के दर्शनोंपरांत जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रभू बजरंग बली बुराई के सर्वोच्च विध्वंसक एवं भक्तों के रक्षक तथा बल,बुद्धि और विद्या के दाता है क्योंकि प्रभू श्रीराम के लंका विजय के समय बड़ी-बड़ी मुसीबतों का हल पलक झपकते ही कर देते थे।यहाँ तक कि असम्भव कार्य को सम्भव बना देते थे।सौ योजन समुद्र को लांघना,बड़े-बड़े राक्षसों का वध करना,द्रोणागिरि पर्वत से संजीवनी बूटी को लाना इत्यादि कर्म यह पूर्णतःसाबित करते हैं कि प्रभू बजरंग बली बुराई के सर्वोच्च विध्वंसक एवं भक्तों के रक्षक तथा बल बुद्धि और विद्या के दाता है।इतना ज्ञानवान एवं बलवान होने पर भी प्रभू श्रीराम के चरणों में सदा समर्पित रहते थे और हर समय प्रभू श्रीराम नाम का जाप करते रहते थे जिससे उन्हें प्रभू श्रीराम का सबसे प्रिय भक्त कहा जाता है।जिला मंत्री ने आगे अपने स्वरचित प्रभू बजरंग बली के एक श्लोक का भी वर्णन किया.....दनुजदमनम् संकटनशानम् महाबली हनुमान्।वीरम् रुद्ररुपेण रामदूतम् रामप्रियम्।।भूतपिचाश विनाशनम् सर्वकष्ट निवारणम्।जपजप भजभज त्वम् वंदे सदा केशरी नन्दनम्।।जिला मंत्री ने आगे अपने व्यक्तव्य में यह भी कहा कि है सच्ची श्रद्धा प्रभू बजरंगबली पर तो असत्य कुछ कर नही सकता,सच्चे हनुमान भक्त पर सत्य कभी विजय पा नही सकता।इस ईश्वरदर्शन एवं आध्यात्मिक परिचर्चा के दौरान जिला मंत्री के साथ प्रभू बजरंग बली के प्रमुख पुजारी संजय दास बाबा,वरिष्ठ समाजसेवी एवं भूतपूर्व मण्डल अध्यक्ष भाजपा पं०रुप नारायण मिश्रा, वरिष्ठ समाजसेवी पं० शेषमणि शुक्ला,वरिष्ठ शिक्षाविद सन्तोष तिवारी, शिक्षाविद कमलेश पाण्डेय,शिक्षाविद कृष्ण कुमार पाण्डेय, हिन्दू महासभा महामंत्री राकेश तिवारी,समाजसेवी विश्वंभर दुबे, शिक्षाविद राम प्रसाद पटेल एवं शिक्षाविद जोखू लाल पटेल सहित आस पास बहुत से लोग मौजूद रहे।
Feb 16 2025, 16:28