/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png StreetBuzz प्रदेश की इस नगर पंचायत में चुनाव हुआ रोचक: टाई के बाद लॉटरी से कांग्रेस की हार, BJP प्रत्याशी मुकेश तायल बने वार्ड पार्षद Raipur
प्रदेश की इस नगर पंचायत में चुनाव हुआ रोचक: टाई के बाद लॉटरी से कांग्रेस की हार, BJP प्रत्याशी मुकेश तायल बने वार्ड पार्षद

सूरजपुर- छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए सभी नगर निगमों पर कब्जा जमाया है। नगर पालिका परिषदों में भी भाजपा ने अधिकतर सीटों पर जीत हासिल की है। मतदान के दौरान प्रतापपुर नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 4 में ऐसा रोमांचक मुकाबला देखने को मिला, जिसकी पूरे प्रदेशभर में चर्चा हो रही है।

दरअसल, वार्ड क्रमांक 4 में कांग्रेस के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष कंचन सोनी और भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश तायल के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिला। मतगणना के दौरान दोनों प्रत्याशियों को 156-156 वोट मिले, जिससे चुनाव परिणाम टाई हो गया।

लॉटरी से हुआ फैसला

चुनाव नियमों के अनुसार, यदि दो प्रत्याशियों को बराबर मत मिलते हैं, तो फैसला लॉटरी पद्धति से किया जाता है। ऐसे में निर्वाचन अधिकारी ने दोनों प्रत्याशियों के नाम की पर्ची बनाकर ड्रॉ किया। इस प्रक्रिया में मुकेश तायल का नाम निकलने पर उन्हें विजेता घोषित किया गया और वे वार्ड क्रमांक 4 के पार्षद बन गए।

दोनों उपाध्यक्ष पद के दावेदार भी थे

गौरतलब है कि कंचन सोनी और मुकेश तायल दोनों ही नगर पंचायत के उपाध्यक्ष पद के दावेदार भी थे। ऐसे में यह मुकाबला और भी खास हो गया था। हालांकि, लॉटरी के जरिए पार्षद चुने जाने के बाद अब मुकेश तायल की नगर पंचायत में भूमिका और मजबूत हो गई है। इस रोमांचक नतीजे के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है, वहीं कांग्रेस समर्थकों को यह हार गले नहीं उतर रही है। प्रदेशभर में इस चुनावी नतीजे की चर्चा हो रही है क्योंकि मतों की समान संख्या की स्थिति चुनावों में कम ही देखने को मिलती है।

गौरतलब है कि प्रतापपुर नगर पंचायत के 15 में से 8 वार्डों में कांग्रेस और 7 वार्डों में बीजेपी ने कब्जा जमाया है। जबकि अध्यक्ष की कुर्सी पर भाजपा काबिज हुई है।

मुख्यमंत्री श्री साय ने श्रीमद्भागवत कथा में किया श्रीकृष्ण-सुदामा प्रसंग का श्रवण, छत्तीसगढ़ की समृद्धि और खुशहाली की कामना की

रायपुर-  मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज राजधानी रायपुर के डुंडा स्थित अशोका पाम मिडोज कॉलोनी में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में शामिल हुए। इस पावन अवसर पर उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण और श्रीराधा रानी से समस्त छत्तीसगढ़वासियों की सुख-समृद्धि, शांति और मंगलमय जीवन की प्रार्थना की। मुख्यमंत्री ने व्यासपीठ का नमन करते हुए कथाव्यास पंडित श्री कृष्ण गौड़ शास्त्री से आशीर्वाद लिया और श्रीकृष्ण-सुदामा प्रसंग का श्रवण किया।

भगवान श्रीकृष्ण का आशीर्वाद हम सभी पर बना रहे – मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री श्री साय ने कथाव्यास पंडित श्री कृष्ण गौड़ शास्त्री का माता कौशल्या की पावन भूमि छत्तीसगढ़ में हार्दिक स्वागत किया। उन्होंने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण अत्यंत सौभाग्य की बात है। यह न केवल आध्यात्मिक शांति प्रदान करता है, बल्कि हमें धर्म, प्रेम और कर्तव्य के पथ पर आगे बढ़ने की प्रेरणा भी देता है। मैं आशा करता हूँ कि सभी श्रद्धालु इस कथा के दिव्य संदेश को आत्मसात करेंगे और इसे अपने जीवन में अपनाएंगे। भगवान श्रीकृष्ण हम सभी को शक्ति दें कि हम पूरे समर्पण और निष्ठा के साथ छत्तीसगढ़ की जनता की सेवा कर सकें।

छत्तीसगढ़ – भगवान श्रीराम की वनवास स्थली, रामभक्तों के लिए महाकुंभ में विशेष व्यवस्था

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि भगवान श्रीराम के वनवास काल का अधिकांश समय छत्तीसगढ़ में बीता, और यहां उन्हें "भांचा" के रूप में सम्मान दिया जाता है। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार ने "श्रीरामलला दर्शन योजना" के तहत अब तक 20,000 से अधिक रामभक्तों को अयोध्या धाम में श्रीरामलला के दर्शन का सौभाग्य प्रदान किया है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री श्री साय ने प्रयागराज महाकुंभ के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि 144 वर्षों बाद यह शुभ संयोग आया है, और छत्तीसगढ़ सरकार ने श्रद्धालुओं के लिए महाकुंभ में 'छत्तीसगढ़ पवेलियन' की विशेष व्यवस्था की है। इस पवेलियन में निःशुल्क आवास, भोजन और अन्य सुविधाएँ उपलब्ध कराई गई हैं, ताकि छत्तीसगढ़ से जाने वाले श्रद्धालु सुविधापूर्वक स्नान, दर्शन और धार्मिक अनुष्ठान कर सकें।

मुख्यमंत्री ने श्रीमद्भागवत कथा के सफल आयोजन के लिए सभी आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे आध्यात्मिक आयोजन समाज में सकारात्मक ऊर्जा और धार्मिक चेतना का संचार करते हैं।

इस अवसर पर भूपेंद्र सवन्नी, राजीव अग्रवाल, सरल मोदी सहित श्रीमद्भागवत कथा के आयोजकगण, स्थानीय गणमान्यजन और बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

एंटी नक्सल ऑपरेशन में अहम भूमिका निभाने वाले कॉन्स्टेबल को मिलेगा ऑउट ऑफ टर्न प्रमोशन ! हाईकोर्ट ने निराकरण के लिए किया निर्देशित

रायपुर- प्रधान आरक्षक पद पर ऑउट ऑफ टर्न प्रमोशन प्रदान किये जाने को लेकर छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने डीजीपी को इस मामले का निराकरण करने निर्देशित किया है.

ग्राम-पंडरीडांड, उदयपुर, जिला-सरगुजा निवासी नरेश पैंकरा पुलिस विभाग में एस.टी.एफ., बघेरा, जिला-दुर्ग में आरक्षक के पद पर पदस्थ थे। उनकी पदस्थापना के दौरान जून-2024 में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल एवं जिला पुलिस बल द्वारा संयुक्त रूप से पुलिस थाना-कोहकामेटा, जिला-नारायणपुर में एक एण्टी नक्सल आपरेशन किया गया. उक्त एंटी नक्सल ऑपरेशन के बाद नक्सलियों को मारा गया. साथ ही भारी मात्रा में हथियार जब्त किया गया. आरक्षक नरेश पैंकरा की ओर से उक्त ऑपरेशन में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने के बाद भी उसे प्रधान आरक्षक के पद पर ऑउट ऑफ टर्न प्रमोशन प्रदान न किये जाने से क्षुब्ध होकर नरेश पैंकरा ने हाईकोर्ट अधिवक्ता अभिषेक पाण्डेय एवं पी.एस. निकिता के माध्यम से हाईकोर्ट बिलासपुर के समक्ष रिट याचिका दायर की थी.

हाईकोर्ट अधिवक्ता अभिषेक पाण्डेय एवं पी.एस. निकिता द्वारा हाईकोर्ट के सामने ये तर्क रखा कि छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल अधिनियम-1973 की धारा 56(3) और पुलिस रेगुलेशन 1861 के रेगुलेशन 70 में यह प्रावधान किया गया है कि यदि कोई पुलिस अधिकारी/कर्मचारी किसी साहसिक कार्य या एंटी नक्सल ऑपरेशन में शामिल होकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है तो उस पुलिस अधिकारी/कर्मचारी को उच्च पद पर ऑउट ऑफ टर्न प्रमोशन दिया जाएगा. याचिकाकर्ता जून-2024 में कोहकामेटा, जिला-नारायणपुर में किये गए एंटी नक्सल आपरेशन में शामिल होकर 8 नक्सलियों को मार गिराया इसके साथ ही भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद जब्त किया गया.

इसके बावजूद भी याचिकाकर्ता को प्रधान आरक्षक पद पर ऑउट ऑफ टर्न प्रमोशन प्रदान नहीं किया गया. उच्च न्यायालय, बिलासपुर ने उक्त रिट याचिका की सुनवाई के बाद रिट याचिका को स्वीकार कर पुलिस महानिदेशक (डी.जी.पी.) पुलिस मुख्यालय, रायपुर को यह निर्देशित किया गया कि वे छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल अधिनियम-1973 की धारा 56 (3) एवं पुलिस रेगुलेशन 1861 के रेगुलेशन 70 के तहत याचिकाकर्ता को प्रधान आरक्षक पद पर ऑउट ऑफ टर्न प्रमोशन प्रदान किये जाने के लिए प्रस्तुत अभ्यावेदन का निराकरण करें.

रायपुर में BJP की ऐतिहासिक जीत पर सांसद बृजमोहन और MLA मूणत ने जनता-जनार्दन को किया नमन, कहा –

रायपुर- भारतीय जनता पार्टी के सांसद और रायपुर नगर निगम चुनाव के संयोजक बृजमोहन अग्रवाल और विधायक व रायपुर नगर निगम चुनाव के सह-संयोजक राजेश मूणत ने प्रदेश समेत रायपुर नगर निगम में भाजपा को मिली ऐतिहासिक सफलता के लिए जनता-जनार्दन को नमन किया है। बृजमोहन अग्रवाल और राजेश मूणत ने कहा कि यह जीत भाजपा के प्रति जनता-जनार्दन के अगाध विश्वास का परिचायक है। कांग्रेस के नेताओं ने सोचा, शायद इस बार कुछ नई शिगूफेबाजी की जाए लेकिन कांग्रेसी-बदनीयती नहीं चल पाई, राजधानी के निकाय चुनाव परिणाम ने यह एकदम साफ कर दिया है।

महिला सशक्तीकरण के लिए BJP की प्रतिबद्धता को मिली जन-स्वीकृति

सांसद बृजमोहन अग्रवाल और विधायक राजेश मूणत ने कहा कि रायपुर नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष रहीं मीनल चौबे को महापौर प्रत्याशी बनाने पर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ शहर की जनता में भी एक विश्वास का वातावरण था, सुकून का वातावरण था। राजधानी में पहली महिला महापौर देकर भाजपा को इस बात का अत्यधिक गर्व है कि महिला सशक्तीकरण के लिए भाजपा की प्रतिबद्धता को जन-स्वीकृति मिली। राजधानी की जनता-जनार्दन को यह पूरा विश्वास है कि श्रीमती चौबे के नेतृत्व में भाजपा के पूर्ववर्ती कार्यकाल में हुए कामों की रक्षा कर उसे सँवारने का काम तेजी से होगा और रायपुर शहर को उससे भी ज्यादा तेज गति से विकसित किया जाएगा।

रायपुर में पिछले 15 वर्षों से चला आ रहा कांग्रेस का कुशासन खत्म

सांसद बृजमोहन अग्रवाल और विधायक राजेश मूणत ने कहा कि रायपुर नगर निगम में पिछले 15 वर्षों के कांग्रेस का कुशासन खत्म हो चुका है और भाजपा की शानदार व ऐतिहासिक जीत “अटल विश्वास पत्र” में व्यक्त भाजपा के संकल्पों, मोदी की गारंटी और प्रदेश में विष्णु के सुशासन पर मुहर है। यह प्रदेश की मातृ–शक्ति का भाजपा के प्रति विश्वासपूर्ण अनुग्रह का परिचायक है।

BJP की प्रचंड जीत जनता के विश्वास की सुनामी

सांसद बृजमोहन अग्रवाल और विधायक राजेश मूणत ने कहा कि नगरीय निकाय के चुनाव नतीजों में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड जीत जनता के विश्वास की सुनामी है जिसमें कांग्रेस के सारे भ्रष्टाचारी बह गए हैं। आज जनता ने एक बार फिर साबित किया है कि उनका पूर्ण विश्वास भाजपा के साथ है। भाजपा जो कहती है, वह करती है। भाजपा ने 2023 में सरकार बनने के बाद मोदी की गारंटी को पूरा करते हुए जो वादा निभाए, उससे जनता का विश्वास मजबूत हुआ और जनता-जनार्दन ने डबल इंजन की सरकार को पहले लोकसभा में और फिर रायपुर दक्षिण के उपचुनाव में भी भाजपा पर भरोसा जताया। इस डबल इंजन सरकार में आज एक और इंजन लगाकर जनता ने बता दिया है, उनका विकास सिर्फ और सिर्फ भाजपा के शासनकाल मे ही हो सकता है। यह जीत वास्तव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सरकार के सुशासन की जीत है।

पुलिस से बचकर भागने के चक्कर में पलटा शराब से भरा कंटेनर, 94 लाख की अवैध मदिरा जब्त, 2 तस्कर गिरफ्तार

रायगढ़-  जिले में अवैध शराब की तस्करी के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है. खरसिया में अवैध शराब की तस्करी करते दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से लाखों का अवैध मदिरा बरामद किया गया है. आरोपियों ने तस्करी के लिए उत्तरप्रदेश राज्य के नंबर प्लेट वाले कंटेर वाहन का इस्तेमाल किया था.
जानकारी के मुताबिक, नेशनल हाइवे 49 पर सक्ती की तरफ से एक कंटेनर वाहन UP 78 DN 3531 को पुलिस स्टाफ ने रोकने का संकेत दिया, लेकिन चालक ने वाहन की दिशा बदलकर तेजी से छाल की ओर भगाने लगा. पुलिस ने संदेह होने पर पीछा किया, जिसके बाद कंटेनर चालक ने ग्राम देहजरी स्थित बिल्लू पेट्रोल पंप के आगे वाहन को सड़क किनारे उतारा तो वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसमें भारी मात्रा में शराब रखी हुई थी. दो लोगों को हिरासत में लिया गया. पूछताछ में आरोपियों ने खुद को मुरादाबाद, यूपी निवासी मोहम्मद अजीम और सुमित चौधरी बताया. 
पुलिस ने 11,760 बोतल अवैध अंग्रेजी व्हिस्की बरामद की गई है. जिसकी कीमत 94,08,000 आंकी गई है. इसके साथ ही तस्करी में इस्तेमाल वाहन को जब्त किया गया है. आरोपियों के खिलाफ खरसिया थाना में अपराध क्रमांक 93/2025 के तहत धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है. 
निकाय चुनाव में दिखी आम आदमी पार्टी की धमक: पालिका अध्यक्ष सहित 4 वार्डों में जमाया कब्जा, बीजेपी-कांग्रेस को मात देकर हासिल की कुर्सी

बिलासपुर- छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव में हर ओर भाजपा का जादू चला तो वहीं कांग्रेस सभी 10 नगर निगमों में बुरी तरह से हार गई है. इस बीच बिलासपुर जिले में आम आदमी पार्टी (AAP) का जलवा देखने को मिला. बोदरी नगर पालिका परिषद में अध्यक्ष पद पर आम आदमी पार्टी का कब्जा हो गया है. आप की प्रत्याशी नीलम विजय वर्मा ने अध्यक्ष पद का चुनाव जीत लिया है.

इसके साथ ही यहां के 4 वार्डों में भी आप के प्रत्याशी जीतकर पार्षद बने हैं. आप की छत्तीसगढ़ में पहली बार इस जीत के साथ पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है.

बता दें कि इस पालिका के चुनाव में नवनिर्वाचित पालिका अध्यक्ष नीलम वर्मा के पति विजय वर्मा कांग्रेस से बागी होकर आम आदमी पार्टी की टिकट पर यहां से अपनी पत्नी को चुनाव मैदान में उतारा था, जिसमें उन्हें जीत मिली है.

बोदरी नगर पालिका परिषद के 15 वार्डों में से 9 वार्डों में भाजपा के प्रत्याशी विजयी रहे, जबकि 4 वार्डों में आम आदमी पार्टी और 2 वार्डों में कांग्रेस के प्रत्याशी को जीत मिली है.

रायपुर की नवनिर्वाचित महापौर मीनल चौबे ने निकाली विजय रैली, बीजेपी के बड़े नेता हुए शामिल

रायपुर-  नगरीय निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड जीत मिली है. बीजेपी ने 10 की 10 नगर निगम में परचम लहराया है. जीते के बाद अब राजधानी रायपुर में जश्न शुरू हो गया है. एकात्म परिसर भाजपा नेताओं के साथ नवनिर्वाचित महापौर मीनल चौबे रैली निकाल रही हैं. ये रैली जय स्तंभ चौक तक जाएगी. जिसमें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी शामिल होंगे.

गाजे-बाजे के साथ निकली रैली

रैली में सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक सुनील सोनी, विधायक राजेश मूणत, विधायक पुरंदर मिश्रा, विधायक मोतीलाल साहू सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता शामिल हैं.

बता दें कि छत्तीसगढ़ के 10 नगरपालिक निगमों में हुए चुनाव में भाजपा ने शानदार प्रदर्शन किया है. रायपुर नगर निगम में भी भाजपा ने ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए 15 साल बाद महापौर पद पर कब्जा जमाया है. महापौर प्रत्याशी मीनल चौबे ने 153290 वोटों से जीत दर्ज की है. वहीं रायपुर के 70 वार्डों में भी भाजपा का दबदबा दिखा, जहां 70 में से 60 सीटों पर भाजपा प्रत्याशी विजयी हुए. वहीं सत्ता में रही कांग्रेस को इस चुनाव में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा, कांग्रेस के खाते में महज 7 वार्ड ही आए हैं. वहीं 3 वार्डों में निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी बाजी मारी.

भाजपा की ऐतिहासिक जीत के लिए मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ की जनता के प्रति जताया आभार, कहा- शत-प्रतिशत पूरा करेंगे ‘अटल विश्वास पत्र’ में किया वादा…

रायपुर- छत्तीसगढ़ के 10 के 10 नगरीय निकायों में भाजपा को मिली सफलता को ऐतिहासिक बताते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रदेश की जनता के प्रति आभार जताया है. इसके साथ ही निकाय चुनाव के लिए पार्टी की ओर से जारी ‘अटल विश्वास पत्र’ में किए गए वायदों को शत-प्रतिशत पूरा करने का भरोसा दिलाया.

छत्तीसगढ़ में भाजपा की एकतरफा जीत के बाद मुख्यमंत्री विष्णु देव साय पार्टी के प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से रू-ब-रू हुए. इस दौरान उन्होंने आज का दिन छत्तीसगढ़ के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों से लिखा जाएगा, क्योंकि नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा को ऐतिहासिक सफलता मिली है.

उन्होंने कहा कि मतदाताओं ने भाजपा पर भरोसा किया है, मोदी की गारंटी पर भरोसा किया है. सरकार ने 13 महीनों के कार्यकाल में विकास के जो काम किए, उस पर विश्वास किया है. चुनाव के दौरान जारी ‘अटल विश्वास पत्र’ पर विश्वास किया है, जिसकी वजह से नगरीय निकाय चुनाव में ऐतिहासिक जीत दिलाए हैं.

उन्होंने कहा कि जिस तरह से मोदी की गारंटी को पूरा कर रहे हैं, उसी तरह से अटल विश्वास पत्र के जरिए मतदाताओं से किए गए वादों को वायदों को पूरा करेंगे. कांग्रेस जिस तरह से ठगने का काम करती थी, वैसा नहीं होगा. अटल विश्वास पत्र को हमारी सरकार शत-प्रतिशत पूरा करेगी.

विष्णु देव साय ने कहा कि चुनाव के दौरान शीर्ष नेताओं का जिस तरह से मार्गदर्शन मिला, उनको भी धन्यवाद करना चाहेंगे. चुनाव प्रभारी भूपेंद्र सवन्नी थे. नगर निगम से लेकर नगर पंचायत तक व्यवस्था बनी थी. सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने टीम भावना के साथ काम किया. इसके साथ देवतुल्य कार्यकर्ताओं का भी धन्यवाद करता हूं, जिनके प्रयासों से हमें सफलता मिली है.

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि जिस तरह से पिछले नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने लोकतंत्र की हत्या की थी. महापौर का चुनाव अप्रत्यक्ष तरीके से चुनाव कराकर हर नगरीय निकाय में काबिज थे. पांच सालों तक उन्होंने जनता को धोखा देने का काम किया. हमने मेयर का चुनाव प्रत्यक्ष तरीके से कराकर जनता को अधिकार दिया, और आज जनता का विश्वास पार्टी के प्रति बढ़ा है, और ऐतिहासिक जीत दिलाए हैं.

उन्होंने कहा कि अप्रत्यक्ष तरीके से हुए पिछले चुनाव में रायपुर का महापौर बनने वाले इस बार पार्षद का चुनाव नहीं जीत पाए हैं. तो जो आज पार्षद बन नहीं पाए, वो पिछली बार महापौर बन गए थे. लेकिन इस पार्टी से जनता का हित नहीं होता है. हमने लोकतंत्र बहाल किया है. 10 नगर निगम में 10 जीत रहे हैं. कांग्रेस पूरी तरह से क्लिन स्वीप हो गई है. इसी तरह से 49 नगर पालिका में से 33 में भाजपा जीत रही है. इसी तरह से 114 नगर पंचायत में से 84 में भाजपा जीत चुकी है. मतदान समाप्त होते-होते नक्शा कुछ और ही होगा.

बिलासपुर के 49 वार्डों में खिला कमल, कांग्रेस की जनता ने बचाई लाज, यहां देखिए वार्डवार विजयी प्रत्याशियों की लिस्ट

बिलासपुर-   बिलासपुर नगर निगम में भाजपा की वापसी के साथ ही कमल खिल गया है. शहर के 49 वार्डों में भारतीय जनता पार्टी के पार्षद चुनकर आए हैं. वहीं कांग्रेस के खाते में 18 सीटें आई हैं. जबकि 24, 43 और 64 नंबर वार्ड में निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है. वहीं महापौर की बात करें तो भाजपा प्रत्याशी पूजा विधानी तमाम विपरित परिस्थितियों के बाद भी 66 हजार से ज्यादा मतों से विजयी हुई हैं. उन्होंने कांग्रेस के प्रमोद नायक कड़ी टक्कर देते हुए हरा दिया.

1. कांग्रेस – अमित भारते

2. भाजपा – दिलीप कोरी

3. भाजपा – किरण राजेन्द्र टण्डन

4. भाजपा – कुसुम महाबली कोसल

5. कांग्रेस – गायत्री लक्ष्मी साहू

6. भाजपा – संजय सीमा सिंह

7. भाजपा – श्याम कार्तिक

8. भाजपा – बैजंती जोशी

9. कांग्रेस – मनहरण लाल कौशिक

10. कांग्रेस – पुष्पेंद्र साहू

11. भाजपा – केशरी इंगोले

12. भाजपा – विजय मरावी

13. भाजपा – रमेश पटेल

14. भाजपा – हेमंत मरकाम

15. भाजपा – नितिन पटेल

16. कांग्रेस – अनिता कश्यप

17. भाजपा – कार्तिक यादव

18. भाजपा – अंजनी कश्यप

19. कांग्रेस – भरत कश्यप

20. भाजपा – कविता कंचन

21. भाजपा – मधुबाला टंडन

22. भाजपा – संजय यादव

23. भाजपा – वंदना चंद्रिकापुरे

24. निर्दलीय – ध्रुव कोरी

25. कांग्रेस – संतोषी रामा बघेल

26. कांग्रेस – परवीन बानो

27. भाजपा – किरण गोस्वामी

28. भाजपा – गणेश रजक

29. कांग्रेस – शेख असलम

30. भाजपा – विनोद सोनी

31. कांग्रेस – शहजादी कुरैशी

32. भाजपा – अमित तिवारी

33. भाजपा – रंगा नादम

34. कांग्रेस – रीता कश्यप

35. भाजपा – आशीष गुप्ता

36. भाजपा – बंधु मौर्य

37. भाजपा – लक्ष्मी रजक

38. कांग्रेस – सुनीता नामदेव गोयल

39. भाजपा – दिनेश देवांगन

40. कांग्रेस – शिरीष कश्यप

41. भाजपा – मोती गंगवानी

42. भाजपा – लक्ष्मी यादव

43. निर्दलीय – सूर्य किशोर

44. भाजपा – कविता दत्ता

45. भाजपा – वल्लभ राव

46. कांग्रेस – अब्दुल इब्राहिम खान

47. कांग्रेस – मोहन श्रीवास

48. भाजपा – तिलक राम साहू

49. कांग्रेस – सुनील सोनकर

50. भाजपा – जय वाधवानी

51. भाजपा – प्रितेश सोनी

52. कांग्रेस – दिलीप पाटिल

53. भाजपा – रेखा सूर्यवंशी

54. भाजपा – निशा देवांगन

55. भाजपा – मनोरमा यादव

56. भाजपा – रुपाली अनिल गुप्ता

57. भाजपा – रेखा ओमप्रकाश पाण्डेय

58. भाजपा – कमला पुरुषोत्तम

59. भाजपा – सुनीता जगत

60. भाजपा – विजय ताम्रकार

61. भाजपा – राजेश दुसेजा

62. कांग्रेस – सीमा शुक्ला

63. भाजपा – श्याम साहू

64. निर्दलीय प्रत्याशी

65. भाजपा – तिहारी जायसवाल

66. भाजपा – अंचल दुबे

67. भाजपा – संगीता परिहार

68. भाजपा – ममता अमित मिश्रा

69. भाजपा – प्रकाश यादव

70. भाजपा – एम श्रीनू श्रीवास।

निकाय चुनाव के परिणाम आते ही बागियों पर गिरी गाज, भाजपा ने निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले 9 कार्यकर्ताओं को पार्टी से किया निष्कासित

राजनांदगांव- छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के परिणाम आते ही बीजेपी ने भाजपा प्रर्याशियों के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले 9 भाजपा कार्यकर्ताओं को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. राजनांदगांव के जिला पंचायत चुनाव में अलग-अलग क्षेत्रों से भाजपा से बागी होकर चुनाव लड़ने वाले 9 के खिलाफ पार्टी ने कार्रवाई की है.

देखें लिस्ट –