सत्य एवं न्याय के ओतप्रोत अच्छे विचार एवं उत्तम संस्कार से मनुष्य किसी भी स्थल को स्वर्ग बना सकता : राजेश
विश्वनाथ प्रताप सिंह
प्रयागराज। सत्य एवं न्याय के ओत प्रोत अच्छे विचार एवं उत्तम संस्कार से मनुष्य किसी भी स्थल को स्वर्ग बना सकता है यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने अपने प्रियजनों के बीच कौंधियारा विकास खण्ड प्रयागराज के देवरा ग्राम पंचायत के पटपर में स्थित प्रभू पटलेश्वर महादेव के समीप तमसा नदी(टोंस)के जल प्रपातों के समीप कही।गौरतलब हो जिला मंत्री अपने प्रियजनों के साथ तमसा नदी(टोंस) में प्राकृतिक रुप से बने जल प्रपातों को देखने एवं प्रभू पटलेश्वर महादेव के दर्शन हेतु कौंधियारा विकास खण्ड प्रयागराज के देवरा ग्राम पंचायत के पटपर में पधारे हुए थे।
जल प्रपातों एवं वहाँ के परिदृश्यों को देखने के पश्चात जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह स्थल स्वर्ग के समान है क्योंकि अत्यन्त हरे भरे वादियों से घिरा यह स्थल बहुत ही रमणीक एवं अत्यन्त सुन्दर है।इस स्थल पर तमसा(टोंस) दो धाराओं में बटकर बह रही हैं और मध्य स्थल का भूभाग पहाड़ी चट्टानों से घिरा है।दोनों ही धाराओं की तरफ बड़े-बड़े चट्टानों से टकराकर गिरते जल से बने जल प्रपातों का दृश्य मन को गहराइयों से छू लेता है।साथ ही साथ इसके तट पर स्थित प्रभू पटलेश्वर महादेव का मंदिर बहुत ही सुन्दर एवं धर्म आस्था का केन्द्र है परन्तु बड़े ही खेद का विषय है इतने सुन्दर,रमणीक एवं धर्म आस्था के केन्द्र पर अभी सरकार की नजर नही पड़ी है।जिला मंत्री ने आगे यह भी कहा कि वे इस क्षेत्र के स्थानीय नेताओं एवं समाजसेवियों से यह गुजारिश करते हैं कि इस स्थल का वीडियो एवं फोटो सरकार तक पहुंचाए और वे स्वतः भी इस स्थान को स्वर्ग बनाने में अपना योगदान देते रहेगें।
जिला मंत्री ने आगे यह भी बताया कि यह स्थल प्रयागराज के तीन विकास खण्डों को भी जोड़ता है।एक तरफ करछना एवं कौंधियारा विकास खण्ड तो दूसरी ओर मेजा विकास खण्ड।इस स्थल का सही से नवीनीकरण कराया जाए तो यह किसी स्वर्ग से कम नही।जिला मंत्री ने आगे कहा कि सत्य एवं न्याय के ओतप्रोत अच्छे विचार एवं उत्तम संस्कार से मनुष्य किसी भी स्थल को स्वर्ग बना सकता है।जिला मंत्री ने आगे अपने व्यक्तव्य में यह भी कहा कि अच्छे संस्कार ही अच्छे विचारों को जन्म देते हैं,अच्छे विचार एवं उत्तम संस्कार ही धरती पर स्वर्ग उत्पन्न कर देते हैं।जिला मंत्री ने आगे अपने प्रियजनों से पटलेश्वर महादेव के जोर जोर हर हर महादेव के नारे लगवाए।इस दौरान जिला मंत्री के साथ वरिष्ठ समाजसेवी पं० शेषमणि शुक्ला,शिक्षाविद पं० पारस नाथ पाठक,हिन्दू महासभा महामंत्री राकेश तिवारी एवं शिक्षाविद जोखू लाल पटेल सहित आस पास बहुत से लोग मौजूद रहे।
Feb 11 2025, 19:24