हजारीबाग में हाथियों का कहर जारी, पत्रकार का घर गिराया, ग्रामीणों में आक्रोश।
हजारीबाग जिले में हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीती रात हाथियों के झुंड ने चेहला गांव के एक पत्रकार का घर तोड़ दिया। कुछ दिन पहले ही इसी क्षेत्र में हाथियों ने एक महिला को कुचलकर मार डाला था। पिछले तीन महीनों से चेहला वन क्षेत्र में हाथियों का झुंड सक्रिय है, लेकिन वन विभाग की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है।
![]()
हजारीबाग जिले में हाथियों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है।
बीती रात हाथियों के झुंड ने सदर प्रखंड के कई गांवों में तबाही मचाई।
पत्रकार दीपक कुमार के घर और फसल को बर्बाद कर दिया।
ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग को कई बार सूचना दी गई, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
हाथियों के हमले में अब तक कई जानें जा चुकी हैं, लेकिन प्रशासन चुप्पी साधे हुए है।
गुस्साए ग्रामीण अब सड़क जाम और धरना प्रदर्शन की तैयारी में हैं।
ग्रामीणों, पीड़ित परिवार का बयान
हमने कई बार वन विभाग को सूचना दी, लेकिन कोई नहीं आता। जब तक कोई बड़ा हादसा नहीं होगा, तब तक प्रशासन नहीं जागेगा।
Feb 11 2025, 16:21