*प्रदेशीय संघ समन्वय जूनियर बालिका हॉकी प्रतियोगिता में स्पोर्ट्स कॉलेज गोरखपुर विजेता, लखनऊ छात्रावास उप विजेता*

गोरखपुर- खेल निदेशालय उ0प्र0 एवं उ0प्र0 हॉकी संघ के समन्वय से क्षेत्रीय खेल कार्यालय,गोरखपुर द्वारा बीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कालेज (हॉकी एस्ट्रोटर्फ मैदान), गोरखपुर में प्रदेशीय जूनियर बालिका हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश के 18 मण्डलों एवं स्पोर्ट्स छात्रावास लखनऊ तथा स्पोर्ट्स कालेज गोरखपुर की टीमों नें प्रतिभाग किया।
पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में चारू चौधरी, उपाध्यक्ष राज्य महिला आयोग उ0प्र0 उपस्थित थी तथा मुख्य अतिथि को क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी गोरखपुर नें बुके, अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेटकर कर स्वागत किया। इस अवसर पर अतिथिगण के रुप में प्रेम माया ओलम्पियन/अर्जुन अवार्डी गोरखपुर, मनीष सिंह अध्यक्ष जिला हॉकी संघ गोरखपुर, प्रभाकर अन्तर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी, अविनाश श्रीवास्तव चेयरमैन उ0प्र0 हॉकी, रंजन मल्ल, भानू प्रताप मल्ल, माईकल एलिक्जेण्डर सचिव जिला हॉकी संघ, रीता मिश्रा अन्तर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी, राजकुमार, अमरुद्दीन, उत्तम सिंह, एम एस बोहरा, सरीता सिंह, अनवर, सचिदानन्द राय, मेराज अहमद, बृजेश, रश्मी सिंह, श्रेया सिंह, शबनम, खुर्शेद एवं अन्य अतिथियों को धर्मवीर सिंह एवं आजाद सिंह उप क्रीड़ाधिकारी, शशि नवैद, कु0 नेहा सिंह, मुकेश सिंह, रीवा शाही, अजय सिंह आदि नें बैंच लगाकर एवं बुके प्रदान कर स्वागत किया।
पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि नें प्रतियोगिता के विजेता एवं उप विजेता खिलाड़ियों को अपनें कर कमलो से व्यक्तिगत पुरस्कार, प्रमाण पत्र एवं ट्राफी प्रदान कर एवं खिलाड़ियों को आशीर्वचन प्रदान किया तथा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों, आफिसियल्स एवं आयोजको को धन्यवाद दिया। अन्त में क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी गोरखपुर नें मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथिगणों, मीडिया, इलेक्ट्रानिक मीडिया, स्वास्थ्य विभाग आदि के प्रति आभार प्रकट किया।
इस प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला स्पोर्ट्स कालेज गोरखपुर बनाम लखनऊ छात्रावास के मध्य खेला गया जिसमें स्पोर्ट्स कालेज गोरखपुर नें लखनऊ छात्रावास को रोमांचक मुकाबले में 02-01 गोल के अन्तर से पराजित कर चैम्पियन बनी। स्पोर्ट्स कालेज गोरखपुर की तरफ से अरिका नें 34वें मिनट में, रश्मि नें 47वें मिनट में तथा लखनऊ छात्रावास की तरफ से शोभा नें 24वें मिनट में अपनी टीम के लिए गोल किया।
तृतीय स्थान हेतु कानपुर मण्डल बनाम गोरखपुर मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें कानपुर नें गोरखपुर को रोमांचक मुकाबले में 02-01 गोल के अन्तर से पराजित कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। कानपुर मण्डल की तरफ से रिया नें 37वें, 59वें मिनट में तथा गोरखपुर मण्डल की तरफ से मुस्कान नें 20 वें मिनट में अपनी टीम के लिए गोल किए।


Feb 09 2025, 19:14
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.9k