अपने पशुओं की नियमित स्वास्थ्य जाँच कराये-डॉ पासवान
सुगौली प्रखंड के:ग्राम पंचायत पंजीरवा परसौना में चलन्त पशु चिकित्सा शिविर कैम्प जागरूकता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम अध्यक्षता भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ महेंद्र पासवान ने किया। ग्रामीणों पशुपालको के लिये लगाए गए इस पशु चिकित्सा शिविर में दूर दूर से आये, सैकड़ों पशुपालको के बीच, भैंस, बकरी इत्यादि मवेशियों की दवा का भी निशुल्क वितरण किया गया। डॉ महेंद्र पासवान ने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए मवेशियों में होने वाली बीमारी के लक्षण, उससे बचाव के उपाय तथा समेकित बकरी एवं भेड़ विकास योजना, समेकित मुर्गी विकास योजना, समेकित शुकर विकास योजना सहित महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने कहा की सरकार के द्वारा किसान पशुपालक, किसान के लिये अनेकों योजनाए चलाई जा रही है लेकिन जानकारी के आभाव में बहुत से किसान, पशुपालक सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं उठा पाते है। इसलिए हमसब को जागरूक बनने कि आवशयकता है। उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों से कहा की आपलोग गाय पालन, बकरी पालन, मछली पालन पर विशेष ध्यान दे, जिससे आपकी आय में बढ़ोतरी हो सके। इस पशु स्वास्थ्य शिविर में उनसठ किसान शामिल हुए तथा एकावन बड़े पशु का इलाज एवं एक सौ आठ छोटे जानवरो का इलाज के साथ दवा का भी निशुल्क वितरण किया गया। वही मौके पर उपस्थित पशु टिकाकर्मी सह स्वयंसेवक अवधेश कुमार गुप्ता ने, पीएम विश्वकर्मा योजना, आयुष्मान हेल्थ कार्ड, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, कन्या उत्थान योजना, टेली लॉ कानूनी योजना, राष्ट्रीय लोक अदालत की महत्वपूर्ण जानकारी दी। मौके पर पशु टिकाकर्मी रणधीर कुमार, मनोहर पड़ित, अमजद हुसैन, शत्रुधन साह, मो एकबाल, रोहित रंजन कुमार, कुणाल कुमार, प्रवीण कुमार, बार्ड सदस्य पवन गुप्ता, मंटू कुमर सहित अनेकों उपस्थित थे।
Feb 09 2025, 14:32
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.6k