सरायकेला में सबकी योजना सबका विकास अभियान के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के कुकड़ू प्रखंड सभागार में सबकी योजना सबका विकास अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण में झारखंड पंचायती राज्य विभाग, ई गवर्नेस, और डिजीग्राम के संयुक्त प्रयास से विभिन्न पंचायतों के वीएलई को प्रशिक्षित किया गया।
![]()
प्रशिक्षण में डिजिटल पंचायत राज योजना के तहत ई ग्राम स्वराज, टीएमपी, पीडीआई, और जीइएम पोर्टल के संचालन के लिए विस्तृत जानकारी दी गई। बीडीओ राज श्री ललिता बाखला ने वीएलई को उचित दिशा निर्देश दिए और कार्य में रुचि रखते हुए सक्रियता के साथ कार्य करने का निर्देश दिया।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रखंड समन्वयक रवींद्र महतो, और मास्टर प्रशिक्षक कल्याण सिंह एवं युधिष्ठिर महतो ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया। सभी वीएलई ने गंभीरता से प्रशिक्षण प्राप्त किया और सबकी योजना सबका विकास अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए आवश्यक जानकारी प्राप्त की।
Feb 05 2025, 20:03