सरायकेला में INTUC की बैठक: मजदूरों के अधिकार की लड़ाई लड़ेगा संघ
सरायकेला खरसावां जिला में INTUC की जिला अध्यक्ष के पी तिवारी की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सरायकेला खरसावां जिले में विभिन्न आयरन स्टील प्लांट, किसान मजदूर, ठेकेदार, देहाती मजदूर, होटल आदि में काम करने वाले मजदूरों की समस्याओं पर चर्चा की गई।
![]()
के पी तिवारी ने बताया कि इन मजदूरों को सरकारी मजदूरी दर से कम मजदूरी मिलती है, जो कि अन्यायपूर्ण है। उन्होंने कहा कि INTUC संघ मजदूरों के हक और अधिकार की लड़ाई लड़ेगा और उनके लिए न्यूनतम मजदूरी सुनिश्चित करने के लिए आंदोलन करेगा।
इस बैठक में INTUC संगठन के नए पदाधिकारियों को भी नियुक्त किया गया। जय सिंह सरदार को जिला महासचिव, मो० मुबारक मोमिन को जिला महासचिव, विश्वजीत सिंह मुडा को प्रखंड उपाध्यक्ष और चितरंजन सिंह सरदार को प्रखंड सचिव बनाया गया।
Feb 05 2025, 20:01