/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1719765326474941.png StreetBuzz तनिष्क ने बिहार के जहानाबाद में नया भव्य स्टोर किया लॉन्च Barunkumar
तनिष्क ने बिहार के जहानाबाद में नया भव्य स्टोर किया लॉन्च
1001621111.jpg

जहानाबाद: भारत के अग्रणी ज्वेलरी ब्रांड और टाटा समूह के प्रतिष्ठित सदस्य तनिष्क ने बिहार के जहानाबाद में अपना नया शानदार स्टोर लॉन्च किया। इस स्टोर का उद्घाटन तनिष्क के ईस्ट 2 रीजनल बिजनेस मैनेजर  शंकर सेनगुप्ता और  राहुल कुमार ने दोपहर 1 बजे किया।


ग्राहकों के लिए विशेष ऑफर

नए स्टोर के उद्घाटन के अवसर पर तनिष्क अपने ग्राहकों के लिए खास तोहफा लेकर आया है। 3 फरवरी से 5 फरवरी 2025 तक हर खरीदारी के साथ सोने का सिक्का मुफ्त दिया जा रहा है।

भव्य स्टोर और कलेक्शन की विस्तृत रेंज

5000 स्क्वायर फीट में फैले इस नए स्टोर में तनिष्क के बेहतरीन सोने, हीरे, कुंदन और पोल्की ज्वेलरी डिज़ाइन्स की विशाल श्रेणी उपलब्ध है। स्टोर में तनिष्क का विशेष फेस्टिव कलेक्शन 'नव-रानी' भी पेश किया गया है, जो शाही विरासत से प्रेरित है। इसके अलावा, आधुनिक भारतीय महिलाओं के व्यक्तित्व को सम्मानित करने वाला नैचरल डायमंड कलेक्शन 'अनबाउंड' भी यहां उपलब्ध है।

शादी के आभूषणों के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन

तनिष्क का वेडिंग ज्वेलरी सब-ब्रांड 'रिवाह' भी इस स्टोर में उपलब्ध है। यह कलेक्शन भारत के विभिन्न क्षेत्रों की महिलाओं की पसंद को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। शादी के लिए आभूषणों की खरीदारी के लिए 'रिवाह बाय तनिष्क' एक वन-स्टॉप डेस्टिनेशन बन चुका है। तनिष्क शोरूम, काको मोरे, रेलवे स्टेशन के पास, जहानाबाद, ओल्ड पटना-गया रोड।

बिहार में तनिष्क के इस नए स्टोर के खुलने से ग्राहकों को बेहतरीन गुणवत्ता और आकर्षक डिज़ाइन्स की ज्वेलरी खरीदने का एक और नया ठिकाना मिल गया है।


स्व. जगलाल चौधरी, महाराजा सुहेलदेव पासी एवं महाराजा छिता पासी की भव्य जयंती मनाई गई

जहानाबाद में 02 फरवरी 2025 को निजी रेस्ट हाउस के सभागार में स्वर्गीय बाबू जगलाल चौधरी, महाराजा सुहेलदेव पासी एवं महाराजा छिता पासी की जयंती भव्य रूप से मनाई गई। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता एससी/एसटी कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष डॉ. अरविंद चौधरी (प्रधानाध्यापक) ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में बिहार विधानसभा के पूर्व स्पीकर माननीय उदय नारायण चौधरी मौजूद रहे।

दीप प्रज्वलन व पुष्पांजलि से हुई शुरुआत

कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व स्पीकर उदय नारायण चौधरी द्वारा दीप प्रज्वलन से हुई। इसके बाद उपस्थित लोगों ने महापुरुषों के छायाचित्र पर पुष्पांजलि एवं माल्यार्पण अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

सम्मान समारोह

इस अवसर पर मुख्य अतिथियों सहित कार्यक्रम में भाग लेने वाले बुद्धिजीवियों, अभिभावकों एवं समाजसेवियों को अंगवस्त्र, फूल-माला और बुके देकर सम्मानित किया गया।

पूर्व स्पीकर ने किया संबोधित

अपने संबोधन में पूर्व स्पीकर उदय नारायण चौधरी ने कहा कि पासी समाज वीर महाराजाओं का वंशज है, जिसने अंग्रेजों से स्वतंत्रता संग्राम में संघर्ष किया। उन्होंने बताया कि बाबू जगलाल चौधरी ने एमबीबीएस की पढ़ाई छोड़कर आजादी की लड़ाई में कूद पड़े और अपने जवान बेटे को भी बलिदान करना पड़ा। उन्होंने बाबू जगलाल चौधरी को देश और समाज के लिए समर्पित महापुरुष बताया।

डॉ. अरविंद चौधरी का अध्यक्षीय संबोधन

कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ. अरविंद चौधरी ने अपने भाषण में बाबा साहेब अंबेडकर के तीन मूल मंत्र – शिक्षित बनो, संगठित हो, संघर्ष करो को आत्मसात करने की आवश्यकता बताई। उन्होंने समाज को पाखंड और अंधविश्वास से मुक्त होने का आह्वान किया।

उल्लेखनीय व्यक्तियों की उपस्थिति

इस कार्यक्रम में पूर्व जिला परिषद अध्यक्षा आभा रानी, राजद जिला अध्यक्ष महेश ठाकुर, प्रधान महासचिव परमहंस राय, जिला प्रवक्ता पप्पू जी, सांसद प्रतिनिधि धर्मपाल सिंह यादव, महासचिव विनोद यादव, पूर्व मुखिया हरिलाल यादव, जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि अरुण कुमार चौधरी, शिवकुमार चौधरी, राजकुमार निराला, आर.के. चौधरी, कंचन चौधरी, अनिल चौधरी, संजय चौधरी, वीरेंद्र चौधरी, सच्चिदानंद चौधरी, शशि चौधरी, कुमार विजय चौधरी, सूर्यकांत पासी, सत्येंद्र चौधरी, बिजेंद्र चौधरी, रिंकी कुमारी, सुषमा निराला, सुरेश चौधरी, रामजीवन पासवान, नीलकमल चौधरी, सुनील चौधरी, शोपाल चौधरी, फेकन चौधरी समेत सैकड़ों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

स्काउटिंग- गाइडिंग प्रशिक्षण से आदर्श नागरिक का निर्माण होता है: निरंजन केशव प्रिंस

जहानाबाद  बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड कार्यालय परिसर जहानाबाद में जिला आयुक्त (गाइड) ज्योति मणि की अध्यक्षता में बैठक आयोजित किया गया, जिसको संबोधित करते हुए इन्होंने कहा कि स्काउटिंग- गाइडिंग आंदोलन को नई ऊंचाइयों तक पहुंचने में हम सभी अपना योगदान दें, ताकि छात्र-छात्राएं और युवा वर्ग विकास- विश्वास के पथ पर चलते हुए राष्ट्र निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करें। वही मौके पर उपस्थित निरंजन केशव प्रिंस (सामाजिक कार्यकर्ता) ने उपस्थित स्काउट- गाइड के पदाधिकारी को डायरी और कैलेंडर देकर स्वागत करते हुए कहा कि स्काउटिंग- गाइडिंग प्रशिक्षण से आदर्श नागरिक का निर्माण होता है। वहीं 22 फरवरी को बेडेन पावेल की जन्म जयंती पर कार्यक्रम आयोजित कर स्काउटिंग- गाइडिंग क्रियाशिलन में सहयोग करने वाले शिक्षक, शिक्षिका, प्रधानाध्यापक को सम्मानित किया जाएगा। मौके पर हरिशंकर कुमार, सुजीत कुमार, अभिषेक कुमार, अंकित कुमार के साथ दर्जनों सदस्यों ने बैठक में भाग लिया।
जहानाबाद बाईपास पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल का भव्य स्वागत

जहानाबाद: बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं बिहार सरकार के भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल का एनडीए संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने के लिए गया जाते समय जहानाबाद बाईपास पर भव्य स्वागत किया गया।

भाजपा जिलाध्यक्ष अजय कुमार देव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने अंगवस्त्र, पुष्पगुच्छ और फूलमालाओं से प्रदेश अध्यक्ष का अभिनंदन किया। कार्यकर्ताओं में इस दौरान जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।

प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र

इस अवसर पर डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा, "आप सभी का प्रेम और सम्मान मेरे लिए प्रेरणादायक है। भाजपा के प्रति आपका जोश और समर्पण बना रहे। सभी एनडीए कार्यकर्ता एकजुट होकर आगामी विधानसभा चुनाव में 225 से अधिक सीटें जीतकर बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनाएंगे।"

भव्य स्वागत में शामिल प्रमुख नेता

इस स्वागत समारोह में भाजपा के कई वरिष्ठ नेता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे, जिनमें प्रमुख रूप से –

  • जिला महामंत्री: धीरज कुमार, अनिल ठाकुर
  • जिला उपाध्यक्ष: शैलेश कुमार
  • जिला मंत्री: बृजेश कुमार, पुष्पा कश्यप
  • विधानसभा संयोजक: महेंद्र कुमार
  • पशु कल्याण बोर्ड प्रतिनिधि: अमरेंद्र कुमार
  • पूर्व जिला उपाध्यक्ष: सुनीता देवी
  • दिव्यांग प्रकोष्ठ संयोजक: राम शुभग शर्मा
  • कोषाध्यक्ष: जेपी केसरी
  • युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष: रवि शेखर
  • मीडिया प्रभारी: कृष्णकांत कुमार

एनडीए कार्यकर्ताओं ने इस स्वागत समारोह को ऐतिहासिक बताते हुए विधानसभा चुनाव में मजबूती से लड़ने का संकल्प लिया।

घोषी में 2 फरवरी को होगी हम पार्टी की विशाल जनसभा, तैयारी पूरी

जहानाबाद: हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) द्वारा बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव 2025 को ध्यान में रखते हुए लगातार कार्यकर्ता सम्मेलनों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में 2 फरवरी को जहानाबाद जिले के घोषी विधानसभा क्षेत्र में एक विशाल जनसभा आयोजित की जाएगी। इस महासम्मेलन को लेकर हम पार्टी के जिला अध्यक्ष मनीष कुमार, बिहार समन्वय समिति के सदस्य राजेश रंजन एवं राष्ट्रीय सचिव पम्पी शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विशेष जानकारी दी।

महासम्मेलन में जुटेगी 10,000 की भीड़

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया गया कि महासम्मेलन में करीब 10,000 लोगों के शामिल होने की संभावना है। नेताओं ने कहा कि मगध क्षेत्र में हम पार्टी का जनाधार लगातार बढ़ रहा है, और आगामी विधानसभा चुनाव में जहानाबाद जिले की तीनों सीटों पर पार्टी अपना दावा पेश करेगी।

कार्यकर्ता सम्मेलनों की श्रृंखला जारी

हम पार्टी इससे पहले जहानाबाद जिले में कई स्थानों पर कार्यकर्ता सम्मेलन कर चुकी है:

  • 19 दिसंबर: जहानाबाद के ऐतिहासिक गांधी मैदान में विशाल जनसभा
  • 26 दिसंबर: मखदुमपुर विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ता सम्मेलन
  • 15 जनवरी: जहानाबाद विधानसभा के शकूराबाद में कार्यकर्ता सम्मेलन

एनडीए को मजबूत करने का संकल्प

पार्टी नेताओं ने कहा कि एनडीए को मजबूत करने और बिहार में क्लीन स्वीप करने के लक्ष्य के साथ हम पार्टी पूरी तैयारी में है। उन्होंने जनता से अपील की कि वे महासम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें।

जनसभा की सफलता सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ पूरी कर ली गई हैं, ताकि प्रतिभागियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

बगैर बसाए गरीबों का घर उजाड़ना सही नहीं - सांसद कहा
जहानाबाद।सांसद डा सुरेंद्र प्रसाद यादव ने काको प्रखंड के हाटी गांव जाकर अतिक्रमण अभियान के तहत तोड़े गए 17 परिवारों के घरों का जायजा लिया। उन्होंने बेघर हुए लोगों को कंबल प्रदान करने के साथ साथ आर्थिक मदद भी की। सांसद डॉ सुरेंद्र यादव ने बगैर बसाए अतिक्रमण के नाम पर किए गए इस कार्रवाई पर हैरानी जताई । उन्होंने कहा कि जिन लोगों के घरों को तोड़ा गया है उनके लिए आवास उपलब्ध करानी चाहिए। उन्होंने ग्रामीणों की समस्या सुनी और उन्हें हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया। इस मौके पर सांसद के द्वारा उन परिवारों के बीच कंबल का वितरण किया गया। इस मौके पर उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कई मुद्दे पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि जिस तरीके से प्रयागराज में कुंभ मेला के दौरान लोगों की जान गई है सरकार की विफलता साफ दिख रही है। कुंभ मेला में बेहतर व्यवस्था का दावा करने वाली सरकार पूरी तरीके से विफल रही है। सरकार की विफलता के कारण लोगों की जान गई है। जिस तरीके से अमृत स्नान के नाम पर प्रचार प्रसार किया गया और उसके लिए समुचित व्यवस्था नहीं की गई। निश्चित तौर पर इसके लिए सरकार दोषी है। इसके बाद सांसद सुरेंद्र यादव घटकन गांव जाकर महादलित परिवार की मातमपुर्सी भी की ।इस दौरान मखदुमपुर के पूर्व विधायक सूबेदार दास सांसद प्रतिनिधि धर्मपाल सिंह यादव राजद नेता अनिल पासवान छोटू यादव पप्पू मल्लिक समेत अन्य लोग मौजूद थे। बॉक्स कुंभ में भगदड़ पर सरकार पर जमकर बरसे सुरेंद्र जहानाबाद । राजद सांसद सुरेन्द्र यादव ने महाकुंभ हादसा पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा की सरकार के विफलता के कारण यह घटना घटी है। सरकार द्वारा सही ढंग से इंतजाम नहीं किया गया जिसके कारण यह हादसा हुआ है। हादसे में कितने लोगों की मौत हुई है या स्पष्ट नहीं हो रहा है। व्यापक प्रचार कर आम जनता को दिग्भ्रमित किया गया। जिसके कारण कुंभ में स्नान करने के लिए बड़ी संख्या में लोग जुट गए और यह घटना घट गई। बड़े-बड़े नेता एवं मंत्री भी इसमें स्नान करने के लिए पहुंचे। जिससे आम जनता को लगा कि जब बड़े-बड़े लोग स्नान कर रहे हैं तो हम क्यों नहीं करें,इसी बात को लेकर अमृत स्नान करने के लिए बड़ी संख्या में लोगों ने जूट गये जबकि सरकार द्वारा दावा किया जा रहा था कि कुंभ में सरकार द्वारा समुचित व्यवस्था किया गया है, लेकिन यह हादसे के बाद सरकार का दावा फेल हो गया। भाजपा पर उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा की धर्म के नाम पर लोगों को बताकर वोट लेने के जुगाड़ में थे इसलिए इस कुंभ को सोशल मीडिया के माध्यम से व्यापक प्रचार कराया गया जिसके कारण यह घटना घट गई।
जहानाबाद टीवी मुक्त पंचायत पहल कार्यक्रम अंतर्गत एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन।
जहानाबाद  राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत टीवी मुक्त पंचायत पहल कार्यक्रम की सफलता को लेकर जिला संचारी रोग पदाधिकारी जहानाबाद की अध्यक्षता में सभी प्रखंड के मेडिकल ऑफिसर, बीएचएम, बीसीएम का एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन राज्य से आए मुख्य प्रशिक्षक डब्लू एच ओ कंसल्टेंट (डॉ रणवीर चौधरी) के द्वारा शालीमार रेस्ट हउस जहानाबाद में किया गया जिसमें जिले के डीपीएम , एपिडेमियोलॉजिस्ट, यूपीएचसी रामगढ़ एवं एरकी के प्रभारी, अन्य अधिकारी एवं ntep कर्मी उपस्थित हुए। सिविल सर्जन महोदय ने कहा कि जिले के सभी क्षेत्रों में टीबी मरीजों का जॉच अधिक से अधिक बढ़ाया जाना चाहिए तभी जिले के टीबी नोटिफिकेशन में वृद्धि होगी।डॉ बिनोद कुमार सिंह ने बताया कि किसी भी व्यक्ति में टीबी बीमारी से संबंधित लक्षण की जानकारी मिलती है तो पंचायत वाइज screening कर संभावित मरीज का सैंपल कुरियर के द्वारा नजदीकी पीएससी को भेजना सुनिश्चित करें ताकि रोगी को दिक्कत ना हो और निश्चय पोर्टल पर संभावित मरीज का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें!वहीं बैठक के दौरान निर्देश दीया गया की टीबी रोग के पहचान होते हई एसटीएस उनके घर का भ्रमण जरूर करें टीपीटी चलाने पर भी विशेष जोर दिया गया साथ ही सैंपल के लिए ब्लॉक वाइज कुरियर की व्यवस्था सुनिश्चित कराने की बात कही गई ! जिला संचारी रोग पदाधिकारी डॉ विनोद कुमार सिंह ने बताया कि जिले के प्रत्येक प्रखंड मे कम से कम दो ग्राम पंचायत को चयनित कर टीबी मुक्त कराना है।इसके लिए ऐक्टिव केस फाइंडिंग कार्यक्रम का आयोजन कराना है। रोगियों के इलाज के साथ ही आम जनों के बीच जागरूकता अभियान चलाया जाना है। Who कंसलटेंट "डॉ रणवीर चौधरी ने कहा "कि 1. 1000 की आबादी वाले गांव में न्यूनतम 30 संभावित मरीजों की जांच कराना है और एक या एक से कम मरीज मिलने पर वह प्रखंड "टीबी मुक्त पंचायत "घोषित होगा।साथ ही टीबी मुक्त पंचायत के सारे इंडिकेटर पर विस्तार से चर्चा की गई। जैसे: 2. पंजीकृत टीबी मरीज का दवा शुरू करना 3. 85% मरीज का आउटकम होना 4. सभी मरीज का udst होना 5. सभी मरीज को निश्चय पोषण आहार की राशि मिलना 6.सभी टीबी मरीज को फूड बास्केट प्रदान करना । प्राइवेट नोटिफिकेशन के लक्ष्य को पूरा करने के लिए भी डॉक्टर्स फॉर यू को निर्देश दिया गया।
जहानाबाद 12 आवेदकों को दिया गया औपबंधिक चयन पत्र
बिहार सरकार, श्रम संसाधन विभाग, जिला नियोजनालय तथा जिला पदाधिकारी  अलंकृता पाण्डेय के निर्देशानुसार आज दिनांक 31 जनवरी, 2025 को एक दिवसीय नियोजन शिविर का आयोजन किया गया।
जिला नियोजन पदाधिकारी सुश्री आकृति कुमारी ने बताया कि दिनांक 31 जनवरी, 2025 को निजी क्षेत्र के नियोजक Aamdhana Pvt Ltd के द्वारा जिला नियोजनालय, जहानाबाद को 40 रिक्तियां अधिसूचित की गई है, जिसके विरुद्ध 32 आवेदकों ने अपनी सहभागिता दर्ज की, जिसमें 12 आवेदकों को स्थल पर चयन कर औपबंधिक चयन पत्र वितरित किया गया।
आज के रोजगार कैम्प में नियोजक Aamdhana Pvt Ltd के द्वारा Barbendar, Formwork Fitter/ Helper पद हेतु 10वीं/12वीं ITI Graduation योग्यता के पुरुष/महिला जो आयु 18 से 45 वर्ष के हो जिन्हें 18000/- से 25000/- रूपए तक वेतन पर कार्यक्षेत्र सूरत, गुजरात में तथा प्रकार Associate Assembly line operator पद हेतु 10वीं/12वीं ITI Graduation योग्यता के पुरुष/महिला जो आयु 18 से 30 वर्ष के हो जिन्हें 15000/- से 18000/- रूपए वेतन पर गुजरात में रिक्तियां अधिसूचित की गई थी। उक्त शिविर में आवेदकों का चयन Aamdhana Pvt Ltd के मापदंड के अनुसार किया गया।
जनता दरबार में 47 परिवाद प्राप्त, त्वरित निष्पादन का निर्देश

जहानाबाद, 31 जनवरी 2025 – जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडेय के निर्देशानुसार विकास भवन के सभा कक्ष में आज उप विकास आयुक्त धनंजय कुमार की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस दरबार में जिले के आम नागरिकों की विभिन्न समस्याओं को सुना गया और उनके समाधान के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए।

जनता दरबार में कुल 47 परिवाद प्राप्त हुए, जिनमें भूमि विवाद, आवास योजना, भू-अर्जन, विद्युत, वृद्धावस्था पेंशन, आपसी विवाद, अभिलेखागार, राशन कार्ड सहित अन्य विभागीय मामलों से संबंधित शिकायतें शामिल थीं।

प्राप्त परिवादों में परमशीला देवी का इंदिरा आवास योजना से जुड़ा मामला, राजकुमारी देवी का जमीन हड़पने से संबंधित शिकायत, निरंजन कुमार का सीमांकन नहीं होने का मामला, संजय सिंह की अनुरक्षण राशि से जुड़ी शिकायत, कुंज बिहारी सिंह का जमीन नापी से जुड़ा मामला और अर्जुन पासवान का अंत्योदय राशन कार्ड से संबंधित मामला प्रमुख रूप से सामने आए।

जनता दरबार में उपस्थित सभी परिवादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को इनके त्वरित समाधान का निर्देश दिया गया। उप विकास आयुक्त धनंजय कुमार ने स्पष्ट रूप से कहा कि सभी मामलों का शीघ्र निपटारा किया जाए ताकि शिकायतकर्ताओं को समय पर न्याय मिल सके।

साथ ही, ऐसे मामले जो लोक शिकायत निवारण अधिनियम के अंतर्गत आते हैं, उन्हें सुनवाई के लिए पंजीकृत किया गया, जबकि अन्य मामलों में संबंधित अधिकारियों को जल्द कार्रवाई कर प्रतिवेदन भेजने का निर्देश दिया गया।

जनता दरबार में अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे जिले में प्राप्त होने वाली शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करें, जिससे नागरिकों को राहत मिल सके और प्रशासन के प्रति उनका विश्वास बना रहे।

जहानाबाद: खलिहान में लगी आग से लाखों का नुकसान, 8 किसानों की फसल जलकर राख

जहानाबाद: जिले के परसबिगहा थाना क्षेत्र के मोलाचक गांव में मंगलवार दोपहर अचानक खलिहान में भीषण आग लग गई, जिससे 7 से 8 किसानों के धान और पुआल जलकर राख हो गए। इस घटना में लाखों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।

गांववालों ने बुझाने की कोशिश की, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका, लेकिन अचानक उठी लपटों को देखकर गांव के लोग तसला और बाल्टी से पानी लेकर आग बुझाने दौड़े। ग्रामीणों ने भरसक प्रयास किया, लेकिन आग इतनी भीषण थी कि उस पर काबू नहीं पाया जा सका। लगभग एक घंटे बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया गया।

किसानों को भारी नुकसान, प्रशासन करेगा सर्वे

इस हादसे में 8 किसानों के खलिहान जलकर राख हो गए। किसानों का कहना है कि इस नुकसान से उनकी आजीविका प्रभावित होगी और आगामी फसल की तैयारी भी मुश्किल में पड़ सकती है। हालांकि, प्रशासन की ओर से कहा गया है कि क्षति का आकलन किया जाएगा और प्रभावित किसानों को उचित सहायता प्रदान की जाएगी

ग्रामीणों ने की मुआवजे की मांग

ग्रामीणों और पीड़ित किसानों ने प्रशासन से जल्द से जल्द मुआवजा देने की मांग की है। फिलहाल, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मामले की जांच में जुटे हैं और आग लगने के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं