महाकुंभ: क्या बंद होगा प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन? प्रयागराज DM की इस चिट्ठी से लगे कयास
विश्वनाथ प्रतापसिंह
प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर इतनी भीड़ उमड़ी की प्रशासन के लिए संभालना मुश्किल हो गया. भीड़ की वजह से संगम नोज पर भगदड़ तक मच गई जिसमें 30 लोगों की जान चली गई है. कुंभ में आ रही भीड़ को देखते हुए प्रयागराज के डीएम ने उत्तर रेलवे को एक पत्र लिखा है जिसमें प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन को बंद करने की मांग की गई है।
डीएम ने कहा कि जिस तरह से तीर्थयात्रियों की संख्या बढ़ रही है उसे देखते हुए संगम स्टेशन से आवागमन बंद होना जरूरी है. प्रयागराज के जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने इस संबंध में उत्तर रेलवे मंडल के रेल प्रबंधक लखनऊ को पत्र लिखा जिसमें कहा गया है कि प्रयागराज जिले में चल रहे महाकुंभ 2025 में अत्यधिक संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन जनपद में हो रहा है. जिसे देखते हुए उनके सुगम, सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित आवागमन हेतु दिन 1 फरवरी 2025 को प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन से यात्रियों के आवागमन का बंद किया जाना आवश्यक ह।
जिलाधिकारी ने अनुरोध किया कि जनपद में बढ़ती भीड़ को देखते हुए एक फरवरी को प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन को यात्रियों के आवागमन के लिए बंद कराने लिए जरूरी कार्रवाई की जाए. इस संबंध में चिट्ठी की कॉपी रेलवे के तमाम संबंधित विभागों में भेज दी गई है. बता दें कि संगम नगरी में महाकुंभ के चलते भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. इनमें से ज़्यादातर श्रद्धालु रेल के ज़रिए प्रयागराज नगरी पहुँच रहे हैं वहीं मौनी अमावस्या पर भगदड़ के बाद बड़ी संख्या में आसपास के कई जिलों में तीर्थयात्रियों को होल्डिंग एरिया में रखना पड़ा था. मेला प्रशासन अब भीड़ को नियंत्रित करते हुए महाकुंभ का संचालन कर रहे हैं. वहीं भीड़ को नियंत्रित करने कि लिए श्रद्धालुओं के डायवर्जन से लेकर तमाम तरीके अपनाए जा रहे हैं. वहीं बसंत पंचमी को लेकर भी प्रशासन पहले से अलर्ट है.
Feb 02 2025, 20:07