/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png StreetBuzz महाकुंभ: क्या बंद होगा प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन? प्रयागराज DM की इस चिट्ठी से लगे कयास Prayagraj
महाकुंभ: क्या बंद होगा प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन? प्रयागराज DM की इस चिट्ठी से लगे कयास

विश्वनाथ प्रतापसिंह

प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर इतनी भीड़ उमड़ी की प्रशासन के लिए संभालना मुश्किल हो गया. भीड़ की वजह से संगम नोज पर भगदड़ तक मच गई जिसमें 30 लोगों की जान चली गई है. कुंभ में आ रही भीड़ को देखते हुए प्रयागराज के डीएम ने उत्तर रेलवे को एक पत्र लिखा है जिसमें प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन को बंद करने की मांग की गई है।

डीएम ने कहा कि जिस तरह से तीर्थयात्रियों की संख्या बढ़ रही है उसे देखते हुए संगम स्टेशन से आवागमन बंद होना जरूरी है. प्रयागराज के जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने इस संबंध में उत्तर रेलवे मंडल के रेल प्रबंधक लखनऊ को पत्र लिखा जिसमें कहा गया है कि प्रयागराज जिले में चल रहे महाकुंभ 2025 में अत्यधिक संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन जनपद में हो रहा है. जिसे देखते हुए उनके सुगम, सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित आवागमन हेतु दिन 1 फरवरी 2025 को प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन से यात्रियों के आवागमन का बंद किया जाना आवश्यक ह।

जिलाधिकारी ने अनुरोध किया कि जनपद में बढ़ती भीड़ को देखते हुए एक फरवरी को प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन को यात्रियों के आवागमन के लिए बंद कराने लिए जरूरी कार्रवाई की जाए. इस संबंध में चिट्ठी की कॉपी रेलवे के तमाम संबंधित विभागों में भेज दी गई है. बता दें कि संगम नगरी में महाकुंभ के चलते भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. इनमें से ज़्यादातर श्रद्धालु रेल के ज़रिए प्रयागराज नगरी पहुँच रहे हैं वहीं मौनी अमावस्या पर भगदड़ के बाद बड़ी संख्या में आसपास के कई जिलों में तीर्थयात्रियों को होल्डिंग एरिया में रखना पड़ा था. मेला प्रशासन अब भीड़ को नियंत्रित करते हुए महाकुंभ का संचालन कर रहे हैं. वहीं भीड़ को नियंत्रित करने कि लिए श्रद्धालुओं के डायवर्जन से लेकर तमाम तरीके अपनाए जा रहे हैं. वहीं बसंत पंचमी को लेकर भी प्रशासन पहले से अलर्ट है.

अल्पसंख्यक विद्यालय व मुस्लिम तन्जीमों ने स्नानार्थियों के लिए खोले दिल के द्वार

गुफरान खान

प्रयागराज। कुम्भ मेले के दौरान भगदड़ के बाद शहर यातायात व्यवस्था व प्रशासन असहाय हो गया और स्नानार्थियों खुले में एक सड़क से दुसरी सड़क नापते नापते थक गए और कहीं आश्रय नहीं मिला तो मस्जिद इमामबाड़े और अल्पसंख्यक विद्यालय के द्वारा लोगों के खोल दिए गए।चौक कोतवाली की जामा मस्जिद अल्पसंख्यक विद्यालय यादगारे हुसैनी इन्टर कॉलेज का गेट प्रबन्धक गौहर काजमी ने अपनी स्वेच्छा से खोल दिया।लगभग पांच सौ श्रद्धालुओं के लिए रानी मन्डी मोहल्ले के लोग भी अपने घरों से चादर कम्बल लेकर श्रद्धालुओं की सेवा में लग गए ।

वहीं कोई घर से चाय बना कर तो कोई बिस्किट आदि लेकर आवभगत में लगा रहा वहीं कालेज प्रबन्धक गौहर काजमी, शिक्षक रजा अब्बास जैदी समेत अन्य स्टाफ भी तीन दिनों से यादगारे हुसैनी इन्टर कालेज में शरण लिए श्रद्धालुओं के भोजन पानी के साथ अन्य व्यवस्थाओं को लगे रहे।वहीं मुस्लिम तन्जीमों में शिया सुन्नी इत्तेहाद कमेटी के एडवोकेट किताब अली ,काशान सिद्दीकी ,सैय्यद मोहम्मद अस्करी,हसनी हुसैनी फाउण्डेशन के सद्र वजीर खान ,सपा नेता व समाजसेवी तारिक खान , पूर्व पार्षद निजाम उद्दीन ,हाजी ओवैसी हसन ,फुरकान हसन , अन्जुमन गुन्चा ए कासिमिया के सेक्रेटरी मिर्ज़ा अजादार हुसैन आदि ने स्नानार्थियों के अकाल मौत पर शोक जताया वहीं बाद नमाज ए जुमा शोक सभा कर मृत आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना भी की।

समाजसेवी सैय्यद मोहम्मद अस्करी ने कहा जिस समुदाय को मेले में जाने रोके जाने की बात अब तक सुर्खियों में थी आज वहीं समुदाय ने भारतीयता और गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल पेश कि चाहे कांग्रेस के नेता हसीब अहमद हों ,इरशाद उल्ला हों या एम आई एम के नेता अफसर महमूद सपा नेता महबूब उस्मानी या अन्य मुस्लिम तन्जीमों के सदस्य सभी एकता की मिसाल बन कर सामने आए और बिना भेद भाव सभी के लिए खाने पीने कम्बल चादर और चाय बिस्किट का तोहफा भेंट कर अपने आप को सच्चा और देश भक्त मुस्लिम साबित करने में हर कदम तत्पर देखे गए।

*समाधान दिवस पर बाबा साहब की फोटो फेंकने वाले पर कार्रवाई और पुलिसिया दमन के खिलाफ सौंपा ज्ञापन*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज- कोरांव तहसील में समाधान दिवस पर पसना गांव की दलित समाज की सोनकर जाति के ऊपर थाना प्रभारी के द्वारा किया बर्बरतापूर्ण कार्यवाही पर और लेडियारी में राम चरण इंटर कॉलेज के प्रबंधक के द्वारा बाबा साहब की प्रतिमा को फेंकने व अपमानित करने वाले मामले में समाधान दिवस पर उपजिलाधि को ज्ञापन सौंपा गया।

ज्ञापन सौंपते हुए दिनेश चौधरी ने कहा कि एक महिला को जिस तरह से थाना प्रभारी के द्वारा बर्बर दमन कर पीता गया वह निंदनीय है हम मांग करते हैं कि तत्काल थाना प्रभारी को बर्खास्त कर उनके खिलाफ महिला उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया जाए,और लेडियारी में बाबा साहब का अपमान करने वाले शिवशंकर केशरवानि के खिलाफ दर्ज मुकदमा दर्ज किया जाए नहीं हम हम सभी अंबेडकरवादी उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे।

ज्ञापन देने वालो में मुख्य रूप से विनय सोनकर,अमित जैसल,अखिलेश कुशवाहा,विनय चौधरी,राम मूरत आदिवासी,एड प्रकाश वर्मा,पवन सोनकर और राहुल जैसल आदि लोग उपस्थित रहे

*भू माफिया व लखनपुर के पूर्व प्रधान के शासनकाल में सरकारी नाले भी नहीं रहे सुरक्षित, खड़ा हुआ सरकारी आवास*

विश्वनाथप्रताप सिंह

प्रयागराज- शंकरगढ़ विकासखंड के निराला नगर से निकलने वाले सरकारी नाले का पूर्व प्रधान और उसके दबंग गुंडों ने नामोनिशान खत्म कर दिया है। हल्का लेखपाल विश्व प्रकाश की मिली भगत से लखनपुर मौजा में अवैध कब्जे का कारोबार फल फूल रहा है।

जल्द ही स्थानीय ग्रामीण जिला अधिकारी से मिलकर पूर्व प्रधान लखनपुर की शिकायत करेंगे। लगातार शिकायत होने के बाद भी पूर्व प्रधान पर अंकुश नहीं लग पा रहा। लगातार सरकारी जमीनों पर कब्जा हो रहा है।

*महाकुंभ भगदड़ मामले के बाद पहली बार प्रयागराज पहुंचेंगे सीएम योगी*

विश्वनाथ प्रतापसिंह

प्रयागराज- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को प्रयागराज का दौरा किया। महाकुंभ में मची भगदड़ के बाद उनकी पहली यात्रा है। इस दौरान सीएम योगी उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का स्वागत किया और उनके साथ महाकुंभ से जुड़े कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। इसके बाद मुख्यमंत्री सेक्टर-21 में सतुआ बाबा आश्रम और सेक्टर-5 में भारत सेवा श्रम शिविर का दौरा किया। वह मेला सर्किट हाउस में विभिन्न देशों के मिशन प्रमुखों के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात करेंगे।

इससे पहले सप्ताह की शुरुआत में मौनी अमावस्या के दिन महाकुंभ मेले में मची भगदड़ में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई थी.बुधवार को मौनी अमावस्या स्नान के दौरान हुई भगदड़ की जांच के लिए गठित तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग ने प्रयागराज के स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल का दौरा किया। इस घटना में 30 लोगों की मौत हो गई थी और 60 अन्य घायल हुए थे. आयोग को इस त्रासदी के कारणों और परिस्थितियों की जांच करने और एक महीने के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपने का जिम्मा सौंपा गया है.न्यायिक आयोग ने शुक्रवार को स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल का दौरा किया, जहां भगदड़ में घायल कई लोगों को भर्ती कराया गया था।

बुधवार तड़के संगम क्षेत्र में हुई इस दर्दनाक घटना में 30 लोगों की मौत हो गई और 60 अन्य घायल हो गए थे.इस संबंध में जारी अधिसूचना के अनुसार, आयोग को भगदड़ के कारणों और परिस्थितियों की जांच करने तथा भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सिफारिशें देने का काम सौंपा गया है। जांच रिपोर्ट आयोग के गठन के एक महीने के भीतर जमा करनी होगी.इस बीच, प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में शनिवार को 54.2 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के पावन संगम में स्नान किया। इनमें से 10 लाख से अधिक कल्पवासी और 44.2 लाख से अधिक तीर्थ यात्रियों ने आज त्रिवेणी जल में आस्था की डुबकी लगाई। 31 जनवरी तक, इस आयोजन की शुरुआत से अब तक 31.46 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पवित्र संगम में स्नान कर चुके हैं। 13 जनवरी को शुरू हुआ महाकुंभ 26 फरवरी तक जारी रहेगा।

*उपराष्ट्रपति ने त्रिवेणी संगम में लगाई पावन डुबकी, कहाः धन्य हुआ जीवन*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज- भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने शनिवार को त्रिवेणी संगम में स्नान किया और इस घटना को जीवन धन्य करने वाला अवसर बताया। उपराष्ट्रपति धनखड़ तीर्थराज प्रयागराज पत्नी व परिवार समेत हेलिकॉप्टर से पहुंचे जहां हेलिपैड पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनका अंगवस्त्र ओढ़ाकर स्वागत किया। यहां से वह अरैल संगम घाट की ओर बढ़े जहां क्रूज पर सवार होकर उन्होंने नौकायन का आनंद लिया और त्रिवेणी संगम में चिह्नित स्थान पर स्नान किया। इस दौरान स्वस्ति वाचन की गूंज के मध्य धनखड़ ने सिर पर शिवलिंग रखकर आस्था की पवित्र डुबकी लगाई। इस दौरान वृंदावन के मुख्य पुजारी पुंडरीक गोस्वामी ने पूजन-अर्चन किया।

साइबेरियन पक्षियों को देखकर हुए उत्साहित

इससे पूर्व नौकायन के दौरान साइबेरियन पक्षियों को देखकर वह उत्साहित हो उठे। उन्होंने कलरव करते पक्षियों को अपने हाथ से दाना डाला और परिजनों समेत इस आनंदित करने वाले क्षण का आनंद लिया। नौकायन के दौरान उन्होंने त्रिवेणी संगम के महात्म के बारे में सीएम योगी से जाना। धवल वर्णा गंगा और श्यामल वर्णा यमुना समेत अदृश्य सरस्वति के महाप्रयाग को महाकुम्भ की पुण्य वेला में दर्शन करके, उसमें स्नान कर जनकल्याण का संकल्प लेकर उपराष्ट्रपति प्रफुल्लित दिखे। उन्होंने इस अवसर को जीवन धन्य करने वाला क्षण बताया। त्रिवेणी संगम में स्नान के पूर्व संगम नोज व आस-पास के घाटों पर स्नान कर रहे स्नानार्थियों का अभिवादन किया। स्नान के बाद उन्होंने तीर्थराज प्रयाग की जय और नमः पार्वति पतये हर-हर महादेव का जयकारा उद्घोषित किया।

सरस्वती कूप, अक्षय वट व बड़े हनुमान मंदिर का किया दर्शन

त्रिवेणी संगम पर स्नान के बाद उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने पत्नी व परिवार समेत सरस्वती कूप, अक्षय वट व बड़े हनुमान मंदिर में बाकायदा विधिवत पूजन-अर्चन किया। यहां उन्होंने महाबली हनुमान को रोली, वस्त्र, जनेऊ, सिंदूर, लाल चंदन, माला, धूप-दीप, नैवेद्य अर्पित किया और परिक्रमा भी की। धनखड़ ने इन सभी स्थानों पर पूजन-अर्चन के साथ ही योगी आदित्यनाथ ने इन स्थानों का महात्म भी जाना।

योगी सरकार की तैयारियों को बताया सुखद

महाकुम्भ में योगी सरकार की तैयारियों को धनखड़ ने सुखद अनुभव करार दिया। उन्होंने कहा कि मैने अपने जीवन में इतना भव्य-दिव्य और सुव्यवस्थित तरीके से आयोजित हो रहा महासमागम नहीं देखा है, यहां आकर जीवन धन्य हो गया। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ, औद्योगिक विकास मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी समेत उत्तर प्रदेश सरकार के विभिन्न मंत्री व शासन के आला पदाधिकारी मौजूद रहे।

*महाकुंभ में दिल्ली विधानसभा चुनाव में मतदान जरूर करने का संदेश, वोट प्रतिशत बढ़ाने में प्रयासरत सरदार पतविंदर सिंह*

विश्वनाथप्रताप सिंह

प्रयागराज- भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने अरैल संगम घाट तट पर श्रद्धालुओं के मध्य विचरण करते हुए कहा कि देश की राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं उन चुनाव में मतदाता मतदान करके लोकतंत्र के उत्सव में सम्मिलित होकर लोकतंत्र को मजबूत करें और एक मजबूत स्थिर सरकार बनाएं।

क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने मतदाता जागरूकता अभियान चलाते हुए मतदाताओं को जागरूक करने की कोई कोर कसर नहीं छोडे रहे है। देश के विभिन्न कोने से आए हुए श्रद्धालुओं के मध्य भ्रमण कर मतदाताओं को जगाने हुए कहा कि मतदान अवश्य करें,लोकतंत्र मजबूत करें एक कदम-मतदान की ओर बस एक ही उद्देश्य है कि मतदाता-मतदान प्रतिशत बढ़ जाए,मतदान के गर्भ से ही सरकार का जन्म होता है मतदान के प्रतिशत में लगातार बढ़ोतरी जरूर करेंगेl देश के लोकतंत्र के गर्भ(मतदान) मे सबको भागीदारी लेनी जरूरी हैl

*मनुष्य के परिधि की छत्रछाया सदैव सत्य एवं न्याय के इर्द-गिर्द ही होनी चाहिएःजिला मंत्री राजेश तिवारी*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज- मनुष्य के परिधि की छत्रछाया सदैव सत्य एवं न्याय के इर्द-गिर्द ही होनी चाहिए यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने वरिष्ठ भाजपा नेता एवं भूतपूर्व जिला उपाध्यक्ष भाजपा यमुनापार प्रयागराज जयशंकर पाण्डेय से हृदयविराट समाजसेवी राम सागर पाण्डेय एवं समाजसेवी राम कैलाश द्विवेदी के निज निवास तिसेन तुलापुर माण्डा प्रयागराज में कही।

बता दें कि जिला मंत्री तथा वरिष्ठ भाजपा नेता एवं भूतपूर्व जिला उपाध्यक्ष भाजपा यमुनापार प्रयागराज श्री पाण्डेय के बीच बहुत ही घनिष्ठतम पारिवारिक सम्बन्ध हैं। जिला मंत्री के बड़े पिता स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वंशज स्व० सालिक राम तिवारी(नेताजी) एवं वरिष्ठ भाजपा नेता तथा भूतपूर्व उपाध्यक्ष भाजपा यमुनापार प्रयागराज श्री पाण्डेय की बीच बहुत ही पुराने एवं घरेलू सम्बन्ध थे जिसे जिला मंत्री अब आगे की पीढ़ी में बढ़ते हुए श्री पाण्डेय को अपने बड़े पिता के ही रुप में मानते हैं।आपसी सौहार्दपूर्ण साहित्यिक परिचर्चा के दौरान जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि मनुष्य के परिधि की छत्रछाया सदैव सत्य एवं न्याय के इर्द-गिर्द ही होनी चाहिए क्योंकि इस संसार में केवल मनुष्य ही मात्र एक ऐसा प्राणी है जो सत्य एवं न्याय के बारे में भलीभांति जानता एवं समझता है।बाकी इस संसार के अन्य प्राणी सत्य एवं न्याय के बारे में तनिक भी नही जानते।इससे साफ स्पष्ट है कि ईश्वर ने मनुष्य को यह मानव तन इसलिए प्रदान किया है कि वह सत्य एवं न्याय को अपने हृदय में अभिसिंचित कर सर्वदा ईमानदारी से अपने कर्म को करते हुए दया,प्रेम परोपकार एवं सहानुभूति जैसे अनमोल रत्नों को कमाकर अपने प्राप्त मानव जीवन को परिपूर्ण कर मोक्ष को प्राप्त हो परन्तु मनुष्य इस सांसारिक माया काम,क्रोध,मद,लोभ एवं मोह में उलझकर अपने प्राप्त मानव जीवन को नर्क बना लेता है और इस संसार के जन्म मृत्यु के भव बन्धन में बन्धा रह जाता है। मनुष्य का मूलभूत धर्म है कि उसे सदैव सत्य एवं न्याय के साथ खड़ा रहना चाहिए और किसी भी प्रलोभन में नही पड़ना चाहिए क्योंकि मनुष्य आता है खाली हाथ और जाएगा भी खाली हाथ ही।जिला मंत्री ने आगे अपने व्यक्तव्य में यह भी कहा कि मानव जन्म पाकर भी जो सत्य एवं न्याय को अपने आत्मा में अभिसिंचित न कर सका,व्यर्थ गया उसका जीवन जो मानव जन्म के मूलभूत कर्म को न समझ सका।

इस अवसर पर उपस्थित जिला मंत्री भाजपा किसान मोर्चा यमुनापार प्रयागराज एवं भूतपूर्व मण्डल अध्यक्ष भाजपा उरुवा मेजा प्रयागराज सुभाष पयासी ने कहा कि जिला मंत्री ने मानव जीवन के मूलभूत कर्म की विवेचना बहुत ही सुन्दर एवं सार्वभौमिक सत्यता में है।वास्तव में मानव जीवन का मूलभूत कर्म सत्य एवं न्याय के पथ पर चलकर मोक्ष को प्राप्त करना ही है अन्यथा यह मनुष्य जीवन व्यर्थ है।इस साहित्यिक एवं आध्यात्मिक परिचर्चा के दौरान जिला मंत्री के साथ वरिष्ठ भाजपा नेता एवं भूतपूर्व जिला उपाध्यक्ष यमुनापार प्रयागराज जयशंकर पाण्डेय,जिला मंत्री भाजपा किसान मोर्चा यमुनापार प्रयागराज एवं भूतपूर्व मण्डल अध्यक्ष भाजपा उरुवा सुभाष पयासी,हृदयविराट समाजसेवी राम सागर पाण्डेय,समाजसेवी राम कैलाश द्विवेदी एवं सामाजिक कार्यकर्ता अनिल तिवारी सहित आस पास बहुत से लोग मौजूद रहे।

*सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए भूमि पूजन*

विश्वनाथ प्रतापसिंह

प्रयागराज- दिव्य महाकुम्भ व संगम नगरी प्रयागराज से 45 किलोमीटर सुदूरवर्ती दक्षिण पश्चिम के छोर पर बसा लालापुर से घूरपुर मार्ग पर भटपुरा लालापुर गांव में स्थित प्राचीन आदिशक्ति सिद्धपीठ सिद्धेश्वर मंदिर का जीर्णोद्वार एवं सौन्दरीकरण के लिए शुक्रवार को विधि विधान से पूजन किया गया।

सिद्धेश्वर महन्त हनुमान प्रसाद शुक्ला के मार्गदर्शन पर ग्राम प्रधान अमिलिया देवेन्द्र कुमार उपाध्याय उर्फ राजू एवं उनकी धर्मपत्नी विमला देवी के द्वारा भटपुरा लालापुर गांव स्थित प्राचीन सिद्धपीठ आदिशक्ति बजरंग बली सिद्धेश्वर मंदिर का जीर्णोद्वार के लिए काशी से विराजमान आचार्य पंडित रुद्रेश मिश्रा ( बेशी महराज) ,आचार्य पंडित राम प्रभाव द्विवेदी,आचार्य पंडित पंकज मिश्रा व आचार्य पंडित राघवेन्द्र तिवारी के द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ मंदिर जीर्णोद्वार का पूजन विधि विधान से संपन्न कराया गया। पूजा-अर्चना के बाद सुन्दर काण्ड पाठ एवं भक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

मंदिर के मुख्य पुजारी हनुमान प्रसाद शुक्ल ने बताया कि पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक, हनुमान जी भगवान शिव के ग्यारहवें रुद्र अवतार थे. हनुमान जी को भगवान शिव का अंश माना जाता है. त्रेता युग में भगवान राम की सेवा करने के लिए हनुमान जी ने यह अवतार लिया और पुजारी हनुमान प्रसाद शुक्ल ने यह भी कहा कि जनपद न्यायालय प्रयागराज में बतौर एडवोकेट प्रैक्टिस कर रहा था। कोरोना काल के समय जब मैं घर पर आया तो इस मंदिर से जुड़ाव हुआ सामाजिक सहयोग से इसके जीर्णोद्धार के लिए प्रयासरत हूं ,उन्होंने समाज के लोगों का आवाहन किया कि इस धर्म यज्ञ में सहभागी बन कर प्रभु बजरंगबली की कृपा प्राप्त करें।

*चार दिनों तक भुखें प्यासें भटकते रहे श्रद्धालु नहीं दिखें समाजसेवी

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज- महाकुम्भ मेले में मौनी अमावस्या पर्व पर भारी संख्या में श्रद्धालु संगम पर पहुंच गए थे जिससे आवागमन बाधित हो गया था। यमुना नगर के पुराने पुल से डांडी,चाका , मामा भांजा तालाब, घूरपुर,करमा, गौहनिया, बांदा रोड़ तमाम जगहों पर भारी भीड़ उमड़ी पड़ी थी जो लगातार तीन दिनों तक भुखें प्यासें भटकते रहे।

यमुना नगर के तमाम क्षेत्रों के लोग अपने घरों से श्रद्वालुओं को भोजन पानी की व्यवस्था पुरे जोश के साथ करते रहे वहीं पर अखबारों और सोशल मीडिया पर भोंकने वाले समाजसेवीयों का पुरे तीन दिनों तक कहीं नहीं दिखें। इसी क्रम में आज क्राइम इनफार्मेशन ब्यूरो आफ इंडिया के कार्यालय पर पत्रकारों की बैठक में महाकुम्भ मेले में हुई दुर्घटना से पत्रकार संगठन काफी आहत हैं। वहीं पर तमाम क्षेत्रों के लोगों की सराहना की जिसने खुद के दम पर श्रद्धालुओं को भोजन, पानी की व्यवस्था की।

पत्रकारों ने कहा कि शोसल मिडिया और अखबारों में ख़ुद को समाजसेवी साबित करने वाले समाजसेवीओं की कोई खबरें पत्रकार बंधु नहीं लगाएंगे जो ऐसे मौके पर नहीं आगे आएं। बैठक में ऋषभ द्विवेदी, राजेश चतुर्वेदी, परवेज आलम, मोहम्मद आरिफ, मोहम्मद सलीम, पुष्पराज सिंह, राकेश पटेल, अशोक यादव, राजेश कुमार , महमूद अली आदि लोग मौजूद रहे।