27 सितम्बर को आयोजित होने वाली "मंईयां सम्मान यात्रा" कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन को लेकर हुई बैठक
सरायकेला -खरसावां जिले में आगामी 27 सितम्बर 2024 को सरायकेला, खरसावां, राजनगर, गम्हरिया, चांडिल तथा नीमडीह प्रखंड में "मंईयां सम्मान यात्रा" कार्यक्रम प्रस्तावित है।
![]()
कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन को लेकर आज उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला ने सम्बन्धित पदाधिकारियों के साथ बैठक तैयारियों का समीक्षा किया।
समीक्षा क्रम में उपायुक्त के द्वारा कार्यक्रम स्थल की साफ-सफाई, कार्यक्रम स्थल पर लाभुकों के बैठने की व्यवस्था, पेयजल एवं चलन्त शौचालय,अग्निशमन दल,चिकित्सा दल आदि की व्यवस्था को लेकर सम्बन्धित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। समीक्षा क्रम में उपायुक्त ने कहा कि बदलते मौसम को ध्यान में रखकर तैयारी करें साथ ही विभिन्न क्षेत्र में प्रस्तावित कार्यक्रम को ध्यान में रखकर सुगमतापूर्ण यातायात परिचालन को समय लेकर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें।
उपायुक्त ने कहा कि कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन कीमत की नजर सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी अपने अधिनस्थ पदाधिकारी कर्मियों की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करें।
इस बैठक में उपायुक्त के साथ उप विकास आयुक्त श्री प्रभात कुमार बारदियार, परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री आशीष अग्रवाल, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला, अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल समेत विभिन्न विभाग के वरीय पदाधिकारी एवं विभिन्न विभाग के कार्यपालक अभियन्ता उपस्थित रहे।
Feb 01 2025, 18:35