बिहार में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों की अब खैर नही, सरकार ने लागू किया यह सख्त कानून
डेस्क : बिहार की नीतीश सरकार ने अब सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले के खिलाफ एक्शन में है। सरकार ने बिहार सरकारी परिसर एक्ट 2024 लागू कर दिया है। अब इस कानून को तोड़ने वालों पर ना सिर्फ जुर्माना लगेगी बल्कि जेल भी जा सकते हैं। सरकार ने इस संबंध में गजट अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। सरकार अवैध कब्जा करने वालों पर नजर बनाए हुए है। हालांकि सरकार की ओर से साफ किया गया है कि पहले नोटिस दी जाएगी उसके बाद ही कार्रवाई होगी।
![]()
दरअसल, बीते महीनों में ऐसी सरकारी भूमि या संपत्तियों का पता लग रहा है जो है तो सरकारी, लेकिन लोगों ने कब्जा कर रखा है। अब इसके खिलाफ नीतीश सरकार लगातार एक्शन में है और ‘बिहार सरकारी परिसर एक्ट 2024’ को लागू कर दिया है। इस कानून को तोड़ने वालों पर न सिर्फ जुर्माना लगेगा बल्कि उन्हें जेल भी भेजा जा सकता है. नीतीश सरकार ने इस संबंध में गजट की अधिसूचना जारी कर दी है।
![]()
बिहार में सरकारी जमीन लेने वालों पर अब नीतीश सरकार इसी कानून-‘बिहार सरकारी परिसर एक्ट 2024’ के तहत सख्त एक्शन लेगी। सरकार बिहार सरकार की ओर से स्पष्ट कर दिया गया है कि ऐसे मामलों में पहले नोटिस दिया जाएगा, उसके बाद कार्रवाई होगी। ऐसी कार्रवाई में 10000 रुपये तक जुर्माना और 6 महीने तक की जेल की सजा हो सकती है।
Jan 30 2025, 09:30