कार्य में लापरवाही करना पटना की इस महिला थानाध्यक्ष को पड़ा महंगा, एसएसपी ने किया सस्पेंड
डेस्क : पटना के एसएसपी का पदभार ग्रहण के बाद से ही एसएसपी अवकाश कुमार जिले में अपराध पर लगाम लगाने के साथ-साथ सभी थाने के थानाध्यक्ष और पुलिसकर्मी को कार्य में कोई भी लापरवाही नही बरतने की सख्त हिदायत दे रखी। वहीं इसकी अनदेखी करने वाले पर कार्रवाई भी कर रहे है। इसी कड़ी में जिले के खुसरूपुर थानाध्यक्ष अंकिता कुमारी को लापरवाही के आरोप में एसएसपी अवकाश कुमार के निर्देश पर सस्पेंड कर दिया गया है।
![]()
अंकिता कुमारी के स्थान पर 2018 बैच के सब इंस्पेक्टर मनजीत कुमार ठाकुर को नया प्रभारी नियुक्त किया गया है।यह कार्रवाई लोदीपुर गांव में सोमवार को हुई गोलीबारी की घटना के बाद की गई है, जिसमें उदय सिंह के पुत्र अनमोल कुमार की मौत हो गई थी।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि समय रहते अगर प्रशासन एक्टिव रहती तो किसी की जान नहीं जाती। इस घटना के विरोध में मंगलवार को मृतक के परिजनों ने आरोपी पक्ष के घरों में तोड़फोड़ की और आग लगा दी। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए खुसरूपुर, सालिमपुर और दनियावां पुलिस मौके पर पहुंची थी।
गौरतलब है कि यह विवाद 2022 से चल रहा था। जिसमें उदय सिंह और राजेंद्र प्रसाद के परिवारों के बीच विवाद इतना बढ़ गया था कि राजेंद्र प्रसाद के परिवार के दो सदस्य मंजू देवी और उनके पति अरुण सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना के विरोध में मंगलवार को मृतक के परिजनों ने आरोपी पक्ष के राजेंद्र प्रसाद, शैलेंद्र प्रसाद, राजू कुमार, कमलेश सिंह, राजकुमार और कुंदन कुमार के घरों में तोड़फोड़ की और आग लगा दी। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए खुसरूपुर, सालिमपुर और दनियावां पुलिस मौके पर पहुंची थी।










डेस्क : उत्तर-प्रदेश के प्रयागराज में बड़ा हादसा हुआ है। प्रयागराज के महाकुंभ में मौनी अमावस्या स्नान के लिए पहुंची भीड़ में मची भगदड़ 17 लोगों की जान चली गई है। जबकि कई घायल हुए है। जिन्हे इलाज के लिए स्वरूपरानी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना संगम तट पर मंगलवार-बुधवार की रात 1।30 बजे के आसपास की है।
Jan 29 2025, 16:35
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
30.7k