/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz डीएम ने की अभियोजन कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक Gonda
डीएम ने की अभियोजन कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक

गोण्डा। सोमवार को डीएम नेहा शर्मा की अध्यक्षता में अभियोजन कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। समीक्षा बैठक में डीएम ने निर्देश दिये हैं कि गम्भीर प्राकृति के वादों में प्रभावी पैरवी कर अधिक से अधिक दोषियों को सजा दिलायी जाय।

डीएम ने कहा कि अपराधी किस्म के लोगों को यह मैसेज जाये कि छोटा से छोटा अपराध करने पर भी वे सजा से बच नहीं सकते हैं। उन्हें ऐसी सजा दिलाई जाए कि वह एक नजीर बनें। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि न्यायालय में साक्ष्य के लिए आने वाले गवाहों से शत प्रतिशत परिक्षित कराया जाय तथा दोषमुक्त मामलों में नियमानुसार अपील की कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाय।

जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों और शासकीय अधिवक्ताओं से कहा कि अभियोजन के कार्य को गंभीरता से लें। सभी सम्बन्धित विभाग के द्वारा अपने शासकीय कार्यों के साथ साथ अभियोजन के कार्यों में गंभीरता दिखायें।

इस दौरान अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी सिटी आनंद कुमार राय, संयुक्त निदेशक अभियोजन, ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी, सहायक अभियोजन अधिकारी, अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन अजीत कुमार मिश्र, जिला औषधि निरीक्षक राजिया बानो तथा समस्त शासकीय अधिवक्ता व संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

युवक ने कमरे को अंदर से बंद कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली

मनकापुर(गोंडा)। कोतवाली क्षेत्र के पचपुती जगतापुर के हरिजन कॉलोनी में एक युवक ने कमरे को अंदर से बंद कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

युवक ने किस वजह से आत्महत्या की है, यह अभी तक अज्ञात है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। 

ग्राम पचपुती जगतापुर मजरा - हरिजन कालौनी में रत्तीराम के छोटे पुत्र अनिल का शनिवार रात में बरीक्षा कार्यक्रम था जिसमे सभी रिश्तेदार व परिवार के लोग रात में कार्यक्रम में व्यस्त थे।

रात में 1 बजे तक नाच गाना होने के बाद अनिल से बड़ा भाई सुनील (उम्र 30 वर्ष) अपने कमरे में जाकर अंदर से दरवाजा बंद कर लिया सुबह सुनील के भांजे ने खिड़की से अपने मामा को फांसी के फंदे पर लटका देखा तो शोर मचाने पर परिवार के लोग आए दरवाजा अंदर से बंद होने पर दरवाजा तोड़ा गया तो सुनील छत में फंदे के सहारे लटका था।परिजनो ने इसकी सूचना ग्राम प्रधान राघवेंद्र सिंह को दिया उन्होंने मौके पर पुलिस को सूचित किया जिसपर पुलिस ने शव को फंदे से उतार कर पंचायतनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए शव को जिला मुख्यालय भेज कर जांच पड़ताल में जुटी है।

मृतक सुनील की शादी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भरहु गांव में राधेश्याम की लड़की रूबी से हुई थी जिससे 2 लड़के व एक लड़की है जो कुछ दिनों से अपने मायके में थी पति की मौत की खबर मिलते ही पत्नी ससुराल पहुची जहा उसका रो रो कर बुरा हाल है। प्रभारी निरीक्षक मनोज पाठक ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच की जा रही है।

अर्टिगा कार व ट्रैक्टर में भयानक एक्सीडेंट होने से ट्रैक्टर व कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया

मनकापुर(गोंडा)। सोमवार को कोतवाली क्षेत्र के बल्लीपुर बाजार के खरहनिया मोड़ के समीप अर्टिगा कार व ट्रैक्टर में भयानक एक्सीडेंट होने से ट्रैक्टर व कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

कार सवार लोगों को काफी चोटें आई। बल्लीपुर प्रधान के सूचना पर 112 पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच कर घायलों को मनकापुर सीएचसी भिजवाया जहां उनका इलाज चल रहा है।

बताया जाता है कि चमन चन्द गुप्ता उम्र 36वर्ष पुत्र अमर चन्द गुप्ता निवासी गांधी नगर उतरौला जिला बलरामपुर अपनी पत्नी सहित रोशनी गुप्ता व पिता अमर चन्द तथा दो वर्ष के बच्चे के साथ संगम स्नान कर लौट रहे थे । मसकनवा बाजार में किसी रिश्तेदार को छोड़कर वापस अपने घर जा रहे थे। बल्लीपुर बाजार पहुंचते ही सामने से आ रही तेज गति ट्रैक्टर ने अचानक गाडी मोड़ देने से भीषण दुर्घटना हो गई।कार चालक चमन चन्द गुप्ता,उनकी पत्नी, पिता व बच्चा चोटिल हो गया। ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया।घटना के संबंध में प्रभारी निरीक्षक मनकापुर मनोज कुमार पाठक ने बताया कि मौके पुलिस पंहुच कर घायलों को अस्पताल भिजवाया गया है जहां घायलों का ईलाज किया जा रहा है। अभी तक तहरीर नही मिली है।

खड़ंजा लगाने को लेकर विवाद, मारपीट

उमरी बेगमगंज, (गोंडा)। शनिवार को क्षेत्र के डिक्सिर गांव गुलामबास पुरवा में खड़ंजा लगाने को लेकर विवाद हुआ, जिसमें कुछ दबंगों ने एक परिवार को बुरी तरह मारा पीटा। घटना के बाद से इलाके में तनाव है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों पर मामला दर्ज कर जल्द गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है।

खड़ंजा लगाने को लेकर विवाद के कारणों की जांच की जा रही है। उमरी बेगमगंज थाने में तहरीर देते हुए कमलदेव जायसवाल ने बताया कि सड़क पर खड़ंजा लगाने को लेकर गांव के सिराज, शान मोहम्मद, सद्दाम,मन्नान ने उसे और उसकी बेटी काजल व सेजल बेटे रमेश और उमेश को गाली देते हुए घर में घुसकर बुरी तरह मारा पीटा और घर में रखे सामान को तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया।

इस मामले से पीड़ित कमलदेव के घर के लोग बुरी तरह डरे सहमे हुए हैं बेटी काजल ने बताया कि उन लोगों ने मामले की शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी है। वहीं प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र प्रताप राय ने मामले में सक्रियता दिखाई और तत्काल आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही में जुट गए।

सांप के काटने से किसान की मौत, परिवार में मातम

उमरी बेगमगंज, (गोंडा)। सोमवार को सोनौली मोहम्मदपुर में एक किसान की सांप काटने से मौत हो गई। घटना के बाद से मृतक किसान के परिवार में मातम पसर गया है।

प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र प्रताप राय ने बताया कि मृतक किसान का नाम लक्ष्मण (28) पुत्र चंदर चौहान है जिसे खेत में काम करते समय सांप ने पैर में काट लिया जिसके बाद उसे नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। मृतक किसान के परिवार ने बताया कि वे बहुत दुखी हैं और उन्हें अपने परिवार के सदस्य की मौत का गहरा दुख है। स्थानीय प्रशासन ने मृतक किसान के परिवार को सांत्वना दी और उन्हें आवश्यक सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन गोण्डा परेड ग्राउंड में हुआ भव्य समारोह का आयोजन

गोण्डा। 76 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल द्वारा कैम्प कार्यालय पर ध्वारोहण किया गया तथा उपस्थित अधि0/कर्मचारियों को मिष्ठान खिलाकर शुभकामनाएं दी गयी। तत्पश्चात रिजर्व पुलिस लाइन पहुँचकर मुख्य अतिथि मण्डलायुक्त देवीपाटन मण्डल श्री शशि भूषण लाल सुशील व पुलिस महानिरीक्षक देवीपाटन मण्डल श्री अमित पाठक के साथ ध्वजारोहण कर भव्य परेड की सलामी ली तथा उपस्थित अधि0/कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा से कार्य करने एवं राष्ट्र की स्वतंत्रता एवं अखण्डता को अक्षुण्ण बनाये रखने की शपथ दिलायी गयी ।

रैतिक पुलिस परेड में प्रथम परेड कमाण्डर का नेतृत्व क्षेत्राधिकारी सदर सुश्री शिल्पा वर्मा, द्वितीय परेड कमाण्डर का नेतृत्व उ0नि0 अर्पिता यादव व तृतीय परेड कमाण्डर का नेतृत्व उ0नि0 रामजी यादव द्वारा किया गया व उद्घोषक का नेतत्व हेड का0 हृदय नारायण दीक्षित व म0का0 संगीता दीक्षित द्वारा किया गया। परेड में कुल 08 टोली जिसके अन्तर्गत सशस्त्र पुलिस, नागरिक पुलिस, पुलिस कार्यालय, अभियोजन शाखा, महिला पुलिस, यातायात पुलिस, सी0ई0आर0, पी0ए0सी0 व एन0सी0सी0 व 07 वाहन दस्ते जिसमें मोटर साइकिल दस्ता, पुलिस वायरलेस, डायल यूपी 112, फिल्ड यूनिट, डॉग स्क्वाँड, फायर सर्विस के द्वारा अपने अपने क्षेत्र में अद्भुत/आकर्षक प्रदर्शन किया गया तथा 30वीं वाहिनी गोण्डा के प्रशिक्षित बैण्ड वादकों द्वारा समस्त परेड के दौरान मनमोहक प्रदर्शन करते हुए परेड का उत्साहवर्द्धन किया गया।

प्रथम टोली सशस्त्र पुलिस बल की थी जिसका नेतृत्व उ0नि0 सरफराज खान द्वारा किया गया, द्वितीय नागरिक पुलिस, नेतृत्व उ0नि0 विकास राव, तृतीय पुलिस कार्यालय, नेतृत्व उ0नि0 सौरभ कुमार, चतुर्थ अभियोजन शाखा, नेतृत्व उ0नि0 कामेश्वर राऊत, पंचम महिला पुलिस, नेतृत्व म0उ0नि0 कल्पना श्रीवास्तव, षष्टम महिला पुलिस, नेतृत्व उ0नि0 महिमा तिवारी, सप्तम पी0ए0सी0, नेतृत्व उ0नि0 अभिषेक कुमार सिंह व अष्टम टोली एन0सी0सी0 की थी जिसका नेतृत्व सी0अ0 आफिसर शक्ति सिंह द्वारा किया गया। परेड में आये 09 स्कूल/विद्यालयों के छात्र/छात्राओं ने भिन्न-भिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। महोदय द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले छात्र/छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया तथा उपस्थित समस्त अतिथिगण व अधि0/कर्मचारियों को मिष्ठान खिलाकर गणतंत्र दिवस की शुभकामनाए दी गयी।

इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय, समस्त क्षेत्राधिकारी, प्रतिसार निरीक्षक एवं विभिन्न थानों से आये हुए प्र0नि0/थानाध्यक्ष व अन्य अधि0/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

उत्कृष्ठ कार्य करने वाले पुलिस के अधिकारी/कर्मचारीगणों को डीपीपी ने दिए गए मेडलों से नवाजा

गोण्डा। 76 वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में भव्य समारोह का आयोजन किया गया जहां पर विभिन्न स्कूलों से आये छात्र/छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मनमोहक प्रस्तुति दी गयी। मुख्य अतिथि मण्डलायुक्त देवीपाटन मण्डल शशि भूषण लाल सुशील द्वारा गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में उ0नि0 उदय नरायण तिवारी व मु0आ0स0पु0 सुरेश चन्द्र को सेवा अभिलेख के आधार पर पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश का ‘’प्रशंसा चिन्ह सिल्वर’’ प्रदान किया गया।

उत्कृष्ठ कार्य करने वाले नागरिक पुलिस के 30 ( संदीप पाण्डेय संयुक्त निदेशक अभियोजन, अशोक कुमार सिंह विशेष लोक अभियोजक, सुनील कुमार मिश्रा विशेष लोक अभियोजक, नि0 पवन कुमार वर्मा निरीक्षक प्रज्ञान, नि0 मनोज कुमार राय (जनपद श्रावस्ती तत्कालीन प्र0नि0 थाना नवाबगंज), नि0 राकेश कुमार सिंह प्रतिसार निरीक्षक, नि0 राजेश कुमार प्रभारी आईजीआरएस, उ0नि0 गोपाल सिंह चौकी प्रभारी खोरहंसा, उ0नि0 जगदम्बा गुप्ता प्रभारी यातायात, मु0आ0प्रो0 स्वामीनाथ स्टोर प्रभारी, आ0 अरूण कुमार गौड़, आ0 प्रवीन चन्द्र आर्य, म0आ0 सन्ध्या चौरसिया अभियोजन शाखा, आ0 हरिओम टण्डन, आ0 आलोक सविता साइबर सेल, नि0 पान कुमार आर0आई0 रेडियों, मु0आ0 अतुल सिंह थाना वजीरगंज, आ0 राजू चौहान थाना को0देहात, मु0आ0 सुनील कुमार पेशी श्रेष्ठ, मु0आ0 शहजाद अली पेशी अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी, मु0आ0विश्वकर्मा पेशी अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी, मु0आ0 सत्यदेव मौर्या पेशी क्षेत्राधिकारी मनकापुर, आरक्षी संजय सिंह पेशी क्षेत्राधिकारी सदर, आ0 अमित कुमार गौड यू0पी0 112, महिला आरक्षी मोनिका गुप्ता मिशन शक्ति/डब्लूसीएसओ, आ0 रमेश कुमार गिरि वी0आई0पी0 सेल, हे0आपरेटर श्रीराम सिंह रेडियो शाखा, मु0आ0 अमित पाठक, आ0अमितेश सिंह सर्विलांस सेल, आ0 मोहन मुरारी शर्मा मीडिया सेल) पुलिस अधि0/कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा थाना नवाबंगज क्षेत्रान्तर्गत हुई 4 वर्षीय बच्ची की हत्या के सम्बन्ध में वादी मुकदमा विष्णु गुप्ता पुत्र देवता प्रसाद निवासी ग्राम फतेहपुर थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

*पुलिस ने अवैध तमंचे के साथ 1 को किया गिरफ्तार*

गोण्डा- पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर आनन्द कुमार राय के नेतृत्व में थाना को0 देहात पुलिस द्वारा अभियुक्त अभिषेक मिश्रा पुत्र मनोज कुमार मिश्रा नि0 ग्राम इमलिया मिश्रा थाना को0 देहात जनपद गोण्डा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर के साथ 1 जिन्दा कारतूस, 1 मोबाइल फोन व 1 स्कूटी बरामद की है। 

24 जनवरी की रात्रि थाना को0 देहात के उ0नि0 पवन कुमार गिरि मय हमराह फोर्स के साथ शांति व्यवस्था ड्यूटी हेतु क्षेत्र में रवाना थे कि पाण्डेयपुरवा मोड़ बहद ग्राम रामनगर तरहर के पास एक व्यक्ति संदिग्ध दिखने पर रोकटोक कर चेक किया गया तो अभियुक्त अभिषेक मिश्रा पुत्र मनोज कुमार मिश्रा नि0 ग्राम इमलिया मिश्रा थाना को0 देहात जनपद गोण्डा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस, 01 अदद मोबाइल फोन व 01 अदद स्कूटी यू0पी043बी0ए0 9473 बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना को0 देहात पुलिस द्वारा गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया।

*डीएम ने की जिला पोषण समिति की बैठक, सीडीपीओ को योजनाओं की समय से फीडिंग के दिये निर्देश*

गोण्डा- शनिवार को जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पोषण समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में बच्चों, गर्भवती, धात्री, किशोरियों, महिलाओं को पोषण स्तर में सुधार लाने एवं उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने को लेकर जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने दिये कड़े निर्देश। साथ ही आदर्श आंगनबाड़ी केन्द्र विकसित करने, निर्माणाधीन आंगनबाड़ी भवनों के निर्माण की प्रगति, मैम चिंहित बच्चों के पोषण श्रेणी में सुधार एवं उनकी स्वास्थ्य जांच एवं प्रबंधन, एनीमिया मुक्त भारत, बच्चों का आधार नामांकन, पोषण माह के क्रियांवयन, पोषण ट्रैकर ऐप पर लाभार्थियों के आधार सत्यापन, आंगनबाड़ी केंद्रों की जिओ टैगिंग एवं आंगनबाड़ी केंद्रों पर अनुपूरक पुष्टाहार ड्राई राशन के वितरण आदि की बिंदुवार गहन समीक्षा की गयी।

जिलाधिकारी ने कहा है कि राष्ट्रीय पोषण मिशन के अंतर्गत चलने वाले सभी कार्यक्रमों को बेहतर तरीके से आयोजित किया जाए। कुपोषित अति कुपोषित बच्चों जल्द से जल्द स्वस्थ किया जाए। उन्होंने निर्माणाधीन आंगनवाड़ी केंद्र को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।

पुष्टाहार अब पा सकेंगे आंगनवाड़ी से जुड़े लाभार्थी

जनपद में बाल विकास पुष्टाहार विभाग की योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को मिलने वाला ड्राई राशन अब सभी लाभार्थियों को प्राप्त हो सकेगा।पिछले अक्टूबर माह से नैफेड के द्वारा राशन की आपूर्ति बाधित थी ।न्यायालय से हरी झंडी मिलने के पश्चात अब आपूर्ति शुरू हो गई है।जनपद के सभी परियोजनाओं के गोदामों में माह अक्टूबर का पुष्टाहार पहुंच रहा है। और क्रमिक रूप से माह नवंबर दिसंबर के राशन की भी सप्लाई जारी रहेगी। ब्लॉक स्तर से इसका वितरण स्वयं सहायता समूहों को शुरू कर दिया गया है जिससे अब आम लाभार्थी राशन प्राप्त कर सकेगा।

सभी आंगनवाड़ी केंद्र में हो सभी जरूरी सुविधाएं

जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा ने कहा कि जनपद के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों पर ईसीसीई किट जिसमें शिक्षा सामग्री एवं प्री स्कूल किट शामिल है, मौजूद होनी चाहिए। इसके अलावा सभी आंगनवाड़ी केंद्रों पर वजन मापने, लंबाई नापने आदि हेतु उपकरण मौजूद होने चाहिए। बच्चों के लिए खिलौने व पीने के लिए स्वच्छ पानी, शौचालय आदि की उचित व्यवस्था होनी चाहिए। सभी आंगनवाड़ी केंद्रों पर बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति अवश्य होनी चाहिए।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रश्मि वर्मा, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आदित्य वर्मा, बेसिक शिक्षा विभाग, पंचायत राज विभाग, समस्त सीडीपीओ, सुरवाइजर, यूनीसेफ संस्था के पदाधिकारी, तथा अन्य सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

*डीएम का कड़ा रुख: जमीन घोटाले में दोषियों पर एफआईआर के आदेश*

गोण्डा जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने जमीन की खरीद-फरोख्त में गड़बड़ी, स्टाम्प शुल्क चोरी, और धोखाधड़ी के गंभीर मामले में सख्त कदम उठाते हुए शनिवार को एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर दोषियों के खिलाफ तुरंत कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा। यह मामला नवाबगंज शहरी, परगना नवाबगंज की गाटा संख्या 1625 से संबंधित है। भूमि के मूल क्षेत्रफल में कूटरचना और स्टाम्प शुल्क चोरी की पुष्टि जांच में हुई है।

जांच में खुलासा

शिकायतकर्ता हरिराम सिंह की ओर से दिए गए प्रार्थना-पत्र के बाद जिलाधिकारी ने इस प्रकरण की जांच के लिए मुख्य राजस्व अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी थी। जांच रिपोर्ट में सामने आया कि खतौनी 1359 फसली में गाटा संख्या 1625 का क्षेत्रफल 0.13 डि0 दर्ज था, जिसे हेरफेर कर 0.18 डि0 कर दिया गया। वहीं, जिन खतौनियों में यह बदलाव हुआ है, वे अभिलेखागार में उपलब्ध नहीं हैं, जिससे फर्जीवाड़ा स्पष्ट हो गया। इसके आधार पर 2015 में मो. लतीफ ने यह जमीन सोनूलाल पुत्र जोखूराम को बेची और 2020 में सोनूलाल ने इसे लुसरा पत्नी राधे के नाम बैनामा कर दिया।

हाईवे का उल्लेख छिपाकर की गई स्टाम्प चोरी

मुख्य राजस्व अधिकारी की जांच में यह भी खुलासा हुआ कि गाटा संख्या 1625 अयोध्या-बहराइच हाईवे के किनारे, नवाबगंज बाजार में स्थित है। इस पर आवासीय और व्यावसायिक भवन बने हैं। लेकिन 2015 और 2020 के बैनामे में हाईवे का उल्लेख न करके गलत चौहद्दी दिखाई गई और स्टाम्प शुल्क चोरी की गई।

जिलाधिकारी का आदेश

जांच रिपोर्ट का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने तत्काल एफआईआर दर्ज कराने और सभी संबंधित दोषियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा, "सरकारी दस्तावेजों में हेरफेर और स्टाम्प शुल्क चोरी जैसे मामलों को किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जाएगा। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।"

भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस नीति

नेहा शर्मा ने राजस्व विभाग को निर्देश दिया कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए पारदर्शी प्रक्रियाओं को अपनाया जाए और निगरानी व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाए। इस सख्त कदम से गोण्डा जिले में भ्रष्टाचार और फर्जीवाड़े पर अंकुश लगाने का स्पष्ट संदेश दिया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि कोई भी सरकारी प्रक्रिया में अनियमितता करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।