बिहार में दिन-दहाड़े पशु व्यवसायियों से 19 लाख की लूट, अपराधियों व्यवसायी के ड्राइवर को मारी गोली
डेस्क : बिहार में अपराधी पूरी तरह से बेखौफ हो गए है। उन्हें पुलिस और कानून का कोई भय नहीं रह गया है। पुलिस के लाख कोशिश के बावजूद अपराधी हत्या और लूट जैसी बड़ी वारदात को अंजाम देने से गुरेज नहीं कर रहे है। ताजा मामला नवादा जिले से सामने आया है। जहां आज सोमवार के अहले सुबह अपराधियों लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया है। अपराधियों ने आज सुबह एक पशु व्यवसायी से रुपये लूट लिए। दावा किया जा रहा है कि 19 लाख रुपये की लूट हुई है। बदमाशों ने कई राउंड गोली भी चलाई। एक गोली पशु व्यवसायी के ड्राइवर पर चलाई गई। व्यवसायी के घायल ड्राइवर को मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल पावापुरी (नालंदा) में भर्ती कराया गया है। उसकी पहचान खगड़िया जिले के मानसी निवासी सरवर मास्टर के रूप में की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार जिले के शाहपुरा थाना क्षेत्र से महज 500 मीटर की आज सोमवार सुबह ताबड़तोड़ फायरिंग कर लुटेरों ने खगड़िया के व्यापारियों के 19 लाख रुपये लूट लिए। अज्ञात लुटेरों ने सड़क किनारे खड़ी बोलेरो गाड़ी में तोड़फोड़ फायरिंग की। इस दौरान ड्राइवर को गोली लग गई। इसके बाद गाड़ी में रखा रुपयों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए।
बताया जा रहा है कि खगड़िया के पांच व्यापारी शाहपुर पशु मेले में खरीदारी करने आए थे। सुबह के समय चाय पीने के लिए यहां रुके थे। व्यापारी जब चाय पी रहे थे, तभी यह वारदात हुई। यह वारदात शाहपुर थाना क्षेत्र से 200 मीटर की दूरी पर घटी। गोली लगने से ड्राइवर घायल हो गया है, उसे पावापुरी रेफर किया गया है। ड्राइवर खगड़िया जिले के महेशपुर का रहनेवाला है।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। मौके से 7-8 खोखे बरामद हुए हैं। अपराधियों की पहचान की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
एसपी ने बताया कि सुबह करीब 7 से 7।30 के बीच यह घटना हुई। सभी पशु व्यापारी बोलेरो गाड़ी में सवार होकर नवादा आए थे। जब वे चाय पीने के लिए रुके तब उनका ड्राइवर गाड़ी में शीशा लगाकर सो रहा था। तभी चार अपराधी बाइक पर सवार होकर वहां पहुंचे। उन्होंने हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाई और फिर गाड़ी का शीशा तोड़कर ड्राइवर को कंधे पर गोली मार दी। फिर गाड़ी में रखे रुपयों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए। ड्राइवर की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।












Jan 27 2025, 17:41
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
9.1k