मोकामा में हुई गोलीबारी और डीईओ के ठिकानों पर छापेमारी में बरामद करोड़ो रुपये को लेकर नेता प्रतिपक्ष का सरकार पर बड़ा हमला, कहा-बिहार का यह है
डेस्क : बिहार विधान में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इनदिनों प्रदेश की नीतीश सरकार पर लगातार हमलावर है। वे अपने हर सभा में बिहार के लॉ एंड ऑर्डर फेल और भ्रष्टाचार चरम पर होने की बात करते है। इसी बीच बीते बुधवार को मोकामा में पूर्व विधायक अनंत सिंह पर हुए हमले और आज बेतिया के जिला शिक्षा पदाधिकारी के ठिकानो पर निगरानी की छापेमारी में करोड़ो रुपये की बरामदगी ने उन्हें सरकार को निशाने पर लेने का बैठे बैठाए मुद्दा मिल गया।
![]()
बीते बुधवार पटना के मोकामा में हुई दो पक्षों के बीच गोलीबारी की घटना पर तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बिहार में कोई भी महफूज नहीं है। उन्होंने कहा कि गोलीबारी की घटना में शामिल लोग इंटरव्यू दे रहे हैं और कोई देखने वाला नहीं है। कोई कहने वाला नहीं है। समझ सकते हैं कानून व्यवस्था क्या होगी। पटना से सटे इलाके में 200 राउंड गोली चल रही है। लेकिन बिहार के गृह मंत्री इस पर चुप हैं। जबकि उन्हें खुद इस मामले में सामने आकर बयान देना चाहिए था। लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। इसकी वजह भी साफ है।
नेता प्रतिपक्ष ने अनंत सिंह और आनंद मोहन का नाम लिए बिना दोनो का जिक्र करते हुए सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि यह सभी को पता है कि नीतीश कुमार ने किस मकसद से उन्हें बाहर निकाला था। लॉ एंड ऑर्डर का पूरी तरह से क्रिमिनल डिसऑर्डर हो चुका है। उन्होंने कहा कि अगर दो पक्षों के बीच गोली चली है तो चलाने वाला कौन है पुलिस क्या कर रही है सरकार क्या कर रही है।
अगर पूरे बिहार में अपराधियों की पृष्ठभूमि देखेंगे तो साफ पता चल जाएगा कि इन्हें कौन संरक्षण दे रहा है। हम लोग यही कहेंगे बिहार के लोगों को बचाने के लिए ऐसी सरकार को हटाना चाहिए। तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि हमारी सरकार आएगी तो कोई भी अपराधी बचेगा नहीं सभी लोग सलाखों के अंदर होंगे
वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी के यहां करोड़ों रुपए मिलने पर उन्होंने कहा कि देख लीजिए भ्रष्टाचार का क्या आलम है। भ्रष्टाचार और अपराध चारों तरफ है लेकिन सरकार चुपचाप देख रही है। तेजस्वी ने कहा कि 8 महीने से रोज बुलेटिन जारी कर रहे हैं। हर दिन ऐसी घटनाएं हो रही है। लेकिन, सरकार के लोग इस पर चुप हैं, जैसे उन्हें कुछ नजर नहीं आ रहा है।










Jan 23 2025, 18:02
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
21.2k