ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड में होगा आवेदन
कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार द्वारा कला एवं संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दरभंगा जिला मुख्यालय में आम्रपाली प्रशिक्षण केन्द्र का संचालन प्रारंभ किया जा रहा हैं। प्रशिक्षण केन्द्र में प्रशिक्षक के रूप में उत्कृष्ट कलाकारों को सेवा का अवसर प्रदान किया जाएगा।
वैसे कुशल पुरुष या महिला कलाकार जो निम्नांकित सांस्कृतिक विद्याओं में योग्यता धारक है। मान्यता प्राप्त कला संस्था से डिग्रीधारी हैं, वे जिला कला एवं संस्कृति कार्यालय (प्रेक्षागृह-सह-आर्ट गैलरी) लहेरियासराय, दरभंगा में अपनी डिटेल, कला क्षेत्र में उपलब्धि,बायोडाटा का अभिप्रमाणित प्रमाण पत्र/आधार कार्ड का प्रमाण पत्र/उम्र प्रमाण पत्र स्वअभिप्रमाणित कर दो सप्ताह के अंदर (दिनांक-16 जनवरी से 31 जनवरी 2025) तक जमा कर सकते है।
जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी, दरभंगा द्वारा बताया गया कि शास्त्रीय गायन,भरत नाट्यम नृत्य, कत्थक नृत्य,तबला/ढोलक/हारमोनियम वादन के विधा में एक-एक प्रशिक्षकों का चयन किया जाएगा। सभी आवेदक विहित प्रपत्र के साथ आधार की छायाप्रति, फोटोग्राफ, शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव प्रमाणपत्र आदि अवश्य संलग्न करेंगे। उपर्युक्त वांछित सूचनाएँ रेखांकित विहित प्रपत्र में भरकर दो सप्ताह (दिनांक-16.01.2025 से 31.01.2025) के अन्दर उपर्युक्त विधाओं में प्रशिक्षक के रूप में सेवा प्रदान करने वाले अभ्यर्थी अपना अभ्यावेदन स्वयं जिला कला एवं संस्कृति कार्यालय (प्रेक्षागृह-सह-आर्ट गैलरी) लहेरियासराय, दरभंगा के कार्यालय में या डाक द्वारा जमा कर सकते हैं।
आवेदक विहित प्रपत्र जिला कला एवं संस्कृति कार्यालय (प्रेक्षागृह-सह-आर्ट गैलरी) लहेरियासराय, दरभंगा एवं जिला के दरभंगा.एनआईसी.आईएन वेबसाइट पर कर सकते हैं। चयनित प्रशिक्षकों की सूची विभाग को भेजी जाएगी, विभाग का निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।
दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट
Jan 23 2025, 17:15
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k