आजमगढ़:-स्नेह के पत्तल में प्रेम की खिचड़ी ने दिया एकता का संदेश वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। इंसान दिल में उतरता है, तो भोजन हलक के नीचे। यहां दोनों ही बातें देखने को मिलीं। स्नेह के पत्तल में प्रेम की खिचड़ी का स्वाद ही कुछ अलग रहा। एक साथ तमाम लोगों के भोजन करने से एकता का संदेश भी मिला। सभासद एसोसिएशन के प्रदेश सचिव व अनंतपुरा-गुरुटोला वार्ड के सभासद मुहम्मद अफजल इदरीसी की ओर से श्री अग्रसेन कन्या इंटर कालेज में आयोजित कार्यक्रम में सभी धर्मों के लोगों ने हाजिरी लगाई। खास बात यह कि हर आने वाले को सम्मान के साथ खिचड़ी खाने के लिए कहा जा रहा था। मयंक तिवारी एडवोकेट ने पत्तल में खिचड़ी के साथ दही लेकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया, तो निशिथ रंजन तिवारी और मनीष कृष्ण साहिल जैसे लोगों ने लोगों के बीच पहुंचकर भोजन के लिए आग्रह किया। हर आने वाले का स्वागत मकर संक्रांति के परंपरागत भोजन लाई-चूड़ा, गट्टïा, भेली के साथ किया जा रहा था, तो उसके साथ काफी की भी व्यवस्था की गई थी। एक ओर आयोजक अफजल तो दूसरी तरफ सरदार करतार सिंह, गोंड समाज के नेता सुआल प्रसाद गोंड जैसे लोगों की मौजूदगी से सामाजिक एकता का संदेश भी मिल रहा था। महिलाओं और बच्चोंं ने भी खिचड़ी संग दही और चूड़ा का स्वाद लिया। भीड़ को देखते हुए महिलाओं के लिए पास के बरामदे में कुर्सी की ववस्था की गई थी। आयोजन में पहुंचे सभी लोगों ने सामाजिक एकता की दिशा में इसे बेहतर प्रयास बताया।
Jan 22 2025, 20:01