स्कूल में घूसकर बदमाशों ने छात्राओं और शिक्षिकाओं के साथ की बदसलूकी, मौके पर पहुंची पुलिस पर किया हमला
डेस्क : बिहार में बदमाशों के हौसले काफी बुलंद हो गए है। आलम यह है कि पुलिस पर हमला करने में गुरेज नहीं कर रहे। एक ऐसा ही मामला मुजफ्फरपुर जिले से सामने आया है। जहां स्कूल में छात्राओं और शिक्षिकाओं के साथ बदमाशों द्वारा की जा रही बदसलूकी की सूचना पर पहुंची पुलिस के साथ बदमाशों ने मारपीट की। हालांकि पुलिस ने दो शोहदों को गिरफ्तार कर लिया।
घटना के संबंध में बताया गया है कि जिले के मुशहरी थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय रोहुआ में बीते मंगलवार दोपहर कक्षा में घुसकर शोहदों ने छात्राओं और शिक्षिकाओं के साथ बदसलूकी की। फोटो और वीडियो बनाने लगे। छात्राओं व शिक्षिकाओं ने विरोध किया तो गाली-गलौज शुरू कर दी। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। जब पुलिस पहुंची तो शोहदों ने गाड़ी की चाबी छीन ली। फिर युवकों ने पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट शुरू कर दी। इसमें चार पुलिस कर्मी घायल हो गए। शोहदों की पिटाई से स्कूल शिक्षक भी घायल है। मशक्कत के बाद पुलिस ने दो शोहदों को गिरफ्तार किया। उनसे पूछताछ चल रही है।
मामले में स्कूल के एचएम व पुलिस ने शोहदों के खिलाफ अलग-अलग एफआईआर दर्ज कराई है। गिरफ्तार युवकों में से एक रोहुआ राजाराम निवासी अनिल पासवान और दूसरा सकरा थाना क्षेत्र के पिलखी निवासी मो. फिरोज है। अनिल ने वर्ष 2015 में तत्कालीन राजस्व मंत्री रमई राम के काफिले में शामिल गाड़ी पर मुशहरी थाने के निकट रॉड से हमला कर दिया था। मामले में पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज कर उसे जेल भेजा था।
स्कूल में हंगामा और पुलिस पर हमले से पूसा रोड में अफरातफरी मच गई। हंगामे से पूसा रोड दो घंटे तक जाम रहा। दो शोहदों की गिरफ्तारी और अन्य के भाग जाने के बाद मामला शांत हुआ। मामले में विद्यालय के प्रधानाध्यापक सरफराज अहमद ने मुशहरी थाना को आवेदन देकर केस दर्ज कराया है। इसमें अनिल पासवान, मो. फिरोज व अन्य को आरोपित किया है।
उन्होंने आवेदन में बताया है कि शोहदों ने स्कूल अवधि में परिसर में घुस छात्राओं, शिक्षिकाओं के साथ बदसलूकी की। फोटो लेने के साथ वीडियो बनाने लगे। इसका विरोध करने पर मारपीट की गई। आवेदन पर एचएम के साथ शिक्षिकाओं के भी हस्ताक्षर हैं। वहीं, मुशहरी पुलिस ने भी शोहदों के खिलाफ अलग केस दर्ज कराया है। इसमें पुलिस पर हमला सहित अन्य आरोप लगाए हैं। प्रभारी थानाध्यक्ष तेज प्रकाश सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस का गश्त दल और वह स्वयं दल-बल के साथ मध्य विद्यालय पहुंचे। जब पुलिस ने शोहदों को पड़ने की कोशिश की तो उन्होंने उनपर हमला बोल दिया। एक पुलिस की गाड़ी की चाभी लेकर भाग निकला। उसे खदेड़ कर पकड़ा गया।
मामले में कार्रवाई के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। गिरफ्तार शोहदों व अन्य बदमाशों के विरुद्ध केस दर्ज किया जाएगा। फरार आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए कार्रवाई जारी है।
Jan 22 2025, 19:32
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
93.9k