नवादा :- 26 जनवरी 2025 की तैयारी को लेकर हुई समीक्षात्मक बैठक
जिला पदाधिकारी, नवादा श्री रवि प्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक, नवादा श्री अभिनव धीमान की अध्यक्षता में आज डीआरडीए सभागार में गणतंत्र
दिवस समारोह 2025 के सफल आयोजन के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक हुई। बैठक में जिला स्थापना दिवस, गणतंत्र दिवस, आदि के संबंध में अधिकारियों के साथ विस्तृत समीक्षा की गई। गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन कार्यक्रम हरिशचंद्र स्टेडियम नवादा तथा जिला स्थापना दिवस का सांस्कृतिक कार्यक्रम नगर भवन नवादा में होगा। जिलाधिकारी में डीपीओ शिक्षा को निर्देश दिया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रभातफेरी निकालना सुनिश्चित करेंगे एवं कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद को नगर परिषद क्षेत्र में साफ-सफाई कराने हेतु निर्देश दिया गया। सार्जेंट मेजर को राष्ट्रीय झंडा को विधि-सम्मत बांधने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये। उन्होंने राजकीय समारोह जो हरिश्चन्द्र स्टेडियम में मनाया जायेगा वहां बैंड पार्टी की व्यवस्था करने के लिए कहा गया। पीएचईडी के सहायक अभियंता को स्टेडियम क्षेत्र में रंग बिरंग बैलून और झंडे लगाने का निर्देश दिया गया। गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर विभिन्न विभागों के द्वारा आकर्षक झांकी निकाली जायेगी। जिसमें जन कल्याणकारी योजनाओं का विस्तृत ढ़ंग से प्रचार-प्रसार होगी। झंडातोलन स्थलों पर राष्ट्रगान के लिए बालिकाओं की 04 टीम बनाने का निर्देश दिया गया जो चिन्हित स्थलों पर राष्ट्र गान की प्रस्तुति करेंगी। राजकीय समारोह स्थल हरिश्चन्द्र स्टेडियम में 09 प्लाटून की सलामी ली जायेगी। नगर परिषद क्षेत्र और प्रखंडों में स्थापित महापुरूषों की मुर्तियों की साफ-सफाई, माल्यार्पण करने का निर्देश सभी कार्यपालक पदाधिकारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि सभी विद्यालयों में भी साफ-सफाई कराते हुए झंडातोलन जिला शिक्षा पदाधिकारी अपने स्तर से करवायेंगे। स्थापना दिवस के अवसर पर सरकारी भवनों को लाईट से सुसज्जित किया जायेगा। विभिन्न विभागों के द्वारा सरकार की योजनाओं से संबंधित आकर्षक और यादगार झांकियां निकालने का निर्देश दिया गया। चयनित महादलित टोले में भी जिला स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में वहां के वयोबृद्ध नागरिकों के द्वारा झंडोतोलन का कार्य किया जायेगा एवं स्थानीय नागरिकों को सरकार के विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के बारे में बतायेंगे। हरिश्चन्द्र स्टेडियम में सभी प्रकार की आधारभूत सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया। संध्या में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हरिश्चन्द्र स्टेडियम में कराने का निर्देश दिया गया। कार्यक्रम का लाईव टेलीकास्ट किया जायेगा। जिलाधिकारी ने नगर भवन को सौन्दर्यीकरण करने का निर्देश दिये। प्रभातफेरी 06ः30 बजे पूर्वा0 से 07ः30 बजे पूर्वा0 तक चिन्हित स्थानों पर निकालने का निर्देश दिया गया। हरिश्चन्द्र स्टेडियम में नव निर्मित 03 गेट बनाये गए हैं। झंडोतोलन का कार्यक्रम निम्नवत है:- हरिश्चन्द्र स्टेडियम में राजकीय समारोह झंडोतोलन:- 09ः00 बजे पूर्वा0, समाहरणालय नवादा- 09ः50 बजे पूर्वा0, विकास भवन नवादा- 10ः00 बजे पूर्वा0, अनुमंडल कार्यालय, नवादा- 10ः15 बजे पूर्वा0, नगर थाना, नवादा- 10ः25 बजे पूर्वा0, पुलिस केन्द्र नवादा- 10ः45 बजे पूर्वा0 में आयोजित होगा। आज की बैठक में अपर समाहर्त्ता नवादा, अपर समाहर्त्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर एवं रजौली, डीसीएलआर नवादा एवं रजौली, एसडीपीओ नवादा सदर, जिला भूअर्जन पदाधिकारी, गोपनीय शाखा प्रभारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, प्रभारी जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी के साथ-साथ जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
5 hours ago