अपने परिवार वाले ही निकले नाबलिग बच्ची के कातिल, प्रेम-प्रंसग से नाराज होकर घटना को दिया था अंजाम
डेस्क : बिहार के पूर्वी चंपारण जिले से हॉरर किलिंग का मामला सामने आया है। बेटी के प्रेम-प्रसंग से नाराज पिता ने अपने परिवार वालों के साथ मिलकर उसे मौत के घाट उतार दिया था। मामले में पुलिस ने आरोपी पिता, चाचा और भाई को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत मे भेज दिया है।
जिले के कल्याणपुर थाना पुलिस के अनुसार, सिसवा खरार पंचायत के वार्ड 12 निवासी गणेश सहनी की 15 वर्षीया पुत्री के लापता होने की सूचना मिली थी। जांच के लिए पहुंची पुलिस ने संदेह के आधार पर किशोरी के पिता, भाई व चाचा को हिरासत में लिया। कड़ाई से पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल लिया। इसके बाद मृतका के पिता गणेश सहनी, चाचा चतुरी सहनी व भाई गुड्डू सहनी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की निशानदेही पर सरेह में खर-पतवार के नीचे छुपाये शव को बरामद कर लिया।
आरोपियों ने नाबालिग की हत्या के बाद सरेह में खर-पतवार के अंदर छुपाकर शव रख दिया था। उसकी गर्दन पर काला निशान था। उसके भौंह व नाक पर चोट के निशान थे।
पुलिस के अनुसार बेटी के प्रेम प्रसंग से नाराज पिता ने बेटे व भाई के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी थी। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज लिया है। सूचना पर पहुंचे चकिया डीएसपी सत्येन्द्र कुमार सिंह ने मामले की जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
7 hours ago