बिहार विधानमंडल के सेंट्रल हॉल में दो दिवसीय अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन का हुआ शुभारंभ, लोकसभा अध्यक्ष ने किया उद्घाटन
डेस्क : बिहार विधानमंडल के सेंट्रल हॉल में आज सोमवार से दो दिवसीय 85 वाँ अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन का शुभारंभ हो गया। लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला ने इस सम्मेलन उद्घाटन किया। इस दौरान राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश, विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, उपाध्यक्ष नरेंद्र नारायण यादव, विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह,उपसभापति डॉ रामवचन राय, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी,मंत्री श्रवण कुमार मंच पर उपस्थित रहे।
![]()
बता दें संविधान की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में बिहार विधानसभा में पीठासीन पदाधिकारी सम्मेलन हो रहा है। 42 वर्षों के बाद बिहार इस आयोजन की मेजबानी कर रहा है। यह ऐतिहासिक सम्मेलन 1982 के बाद बिहार में आयोजित हो रहा है। उस समय कांग्रेस नेता राधानंदन झा विधानसभा अध्यक्ष थे।
देशभर के पीठासीन पदाधिकारी आज सोमवार को विधानसभा के सभावेश्म में संवैधैनिक मूल्यों पर मंथन करेंगे। इस दौरान संविधान की 75वीं वर्षगांठ को लेकर ‘संवैधानिक मूल्यों को सशक्त बनाये रखने में संसद एवं राज्य विधान मंडलों का योगदान’ विषय पर विचार-विमर्श होगा।
सम्मेलन में शिरकत करने के लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला रविवार की शाम को पटना पहुंचे। उनके साथ राज्यों के विधानसभा अध्यक्ष व विधानपरिषद सभापति भी बिहार पहुंचे। इसके अलावा वहां के उपाध्यक्ष, उपसभापति और सचिव भी पटना पहुंच चुके हैं। श्री बिरला संसदीय पद्धति एवं प्रक्रिया के 8वें संस्करण का विमोचन करेंगे। 21 जनवरी को बिहार विधानमंडल परिसर में नेवा (राष्ट्रीय ई-विधान एप्लीकेशन) सेवा केंद्र का उद्घाटन भी करेंगे।

डेस्क : बिहार विधानमंडल के सेंट्रल हॉल में आज सोमवार से दो दिवसीय 85 वाँ अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन का शुभारंभ हो गया। लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला ने इस सम्मेलन उद्घाटन किया। इस दौरान राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश, विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, उपाध्यक्ष नरेंद्र नारायण यादव, विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह,उपसभापति डॉ रामवचन राय, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी,मंत्री श्रवण कुमार मंच पर उपस्थित रहे।











Jan 20 2025, 17:52
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
41.0k