नवादा :- गोनावां में खुला नया डाकघर, पीएमजी ने डाकघर का किया उद्घाटन, डाकघर से जुड़कर महिलाएं रोजगार प्राप्त कर रही है : पीएमजी
नवादा डाक मंडल अंतर्गत सदर प्रखंड क्षेत्र के गोनावां उप डाकघर का उद्घाटन मुख्य डाक महाध्यक्ष बिहार अनिल कुमार के कर कमलों से किया गया।
उद्घाटन के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल मेहता, नगर परिषद नवादा के मुख्य पार्षद अध्यक्ष पिंकी कुमारी, कार्यपालक अभियंता डॉ अजीत कुमार शर्मा तथा पूर्व मुख्य पार्षद संजय साव सहित कई समाजसेवी की गरिमामय उपस्थिति रही। वहीं मंच पर विशिष्ट अतिथि के रूप मे डाक अधीक्षक नवादा नीरज कुमार चौधरी तथा डाक अधीक्षक नालंदा कुंदन कुमार मौजूद रहें। उद्घाटान पश्चात मुख्य डाक महाध्यक्ष श्री कुमार ने कहा कि गोनावां डाकघर का उद्घाटन कर हमें गौरव महसूस हो रहा है। डाकघर के खुल जाने से गोनावां की आम जनता, ग्रामीणों तथा महिलाओं के साथ-साथ आस-पास के कई गांव को काफी सुविधा मिलेगी। अब लोग डाकघर के विभिन्न योजनाओं का लाभ गोनावां डाकघर से ही ले सकेंगें। मुख्य डाक महाध्यक्ष ने डाकघर की विभिन्न लाभकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने सुकन्या खाता की जानकारी देते हुए कहा कि यह खाता दस वर्ष के कम उम्र के बच्चियों का खोला जाता है, जो भारत सरकार के बहुत ही चर्चित और सबसे अधिक ब्याज देने वाली योजना है। इस दौरान उन्हांने लोगों से अपील करते हुए कहा कि डाकघर से जुड़े हर परिवार डाकघर की योजनाओं का लाभ लें और अपना बचत खाता डाकघर में खोलें। उन्होंने डाक जीवन बीमा तथा ग्रामीण डाक जीवन बीमा के साथ-साथ डाक निर्यात केन्द्र के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि डाकघर से लोग जुड़कर खासकर महिलाएं रोजगार प्राप्त कर रही है। छोटे व्यवसायी, बड़े स्तर के व्यवसायी के साथ-साथ अब ग्रामीण महिलाएं भी डाकघर के डाक निर्यात केन्द्र के माध्यम से अपने घरेलु सामान जैसे- अचार, पापड़, हस्तकरघा से बने हुए वस्त्र, बास से बने हुए सामान, मखाना, सिलाव का खाजा तथा मधुवनी पेंटिग इत्यादि को विदेशो में बेच रहे है। डाकघर इसके लिए पुरा सहयोग करता है, यहां तक की डाकघर पैकिंग करने की सुविधा के साथ-साथ विदेशां में भेजने का कार्य कर रही है। उन्हांने लोगों से खासकर महिलाओं से डाकघर से जुड़कर निर्यातक बनने की अपील की। उद्घाटन समारोह के दौरान मंच पर उपस्थित लोगों ने नवादा डाक मंडल की प्रशंसा करते हुए गोनावां में डाकघर खुलने पर हर्ष व्यक्त किया। उन्होंने यह कहा कि मुख्य डाक महाध्यक्ष बिहार अनिल कुमार डाकघर की योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाने के लिए हमेशा तत्पर रहे है और नवादा के लोगों को भी डाकघर के माध्यम से काफी सुविधा मिल रही है। मौके पर उपस्थित डाक अधीक्षक नवादा नीरज कुमार चौधरी ने बताया कि डाकघर अब पुरी तरह ऑन-लाइन कार्य कर रहा है, चाहें बचत खाता हो, बच्चों का आधार बनाना हो या विभिन्न बैंकों के खाता धारक भी अपने पैसे का भुगतान डाकघर के माध्यम से गोनवां डाकघर से ही सुविधा ले सकते है। मंच पर उपस्थित डाक अधीक्षक नालंदा कुंदन कुमार ने कहा कि गोनावां डाकघर खुल जाने से गोनावां डाकघर के ग्रामिणों के साथ-साथ आस-पास के कई गांव को अब काफी सुविधा मिलेगी और उन्हें डाकघर की योजनाओं का लाभ लेने के लिए गोनावां से ही सभी प्रकार की सुविधा मिलेगी। मौके पर उपस्थित जितेंद्र कुमार ने सभी लोगों से डाकघर से जुड़ने का आह्वान करते हुए बताया कि डाक विभाग में आम लोगों के लिये काफी योजनाएं है, उनका लाभ ले और अपना खाता डाकघर में अवश्य खुलवायें। बताया गया कि गोनावां डाकघर का पहला पोस्ट मास्टर शंकर कुमार होगें। मौके पर डाक निरीक्षक राहुल कुमार, मार्केटिंग हेड जितेन्द्र कुमार, मुकेश कुमार, अरविन्द कुमार, मनीष कुमार, खुशबू कुमारी, प्रियंका कुमारी, स्वीटी कुमारी, अंकित कुमार, अजय कुमार, संतोष कुमार तथा राजेश कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
Jan 20 2025, 16:02