नवादा :- बी डिवीजन क्रिकेट लीग के फाईनल मैच में बोलबम की टीम बनी चैंपियन, पढिए पुरी खबर
नवादा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा नारदीगंज हाई स्कूल के मैदान में आयोजित बी डिविजन क्रिकेट लीग के फाइनल मुकाबले में
बोलबम का मुकाबला प्रिंसिपल क्रिकेट क्लब नारदीगंज के बीच हुआ। प्रिंसिपल क्रिकेट क्लब नारदीगंज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 32 ओवर में 187 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। प्रिंसिपल क्रिकेट क्लब के बल्लेबाज शुभम ने शानदार 80, अंकित अग्रवाल ने 56 , रोशन कुमार ने 14 रनों का योगदान अपनी टीम के लिए दिया। गेंदबाजी करते हुए बोल बम क्रिकेट क्लब के गेंदबाज आदित्य राज ने हैट्रिक लेते हुए तीन खिलाड़ियों को आउट किया। तेजस शाही ने दो विकेट लेने में कामयाब हुए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी बोल बम क्रिकेट क्लब की टीम ने रोमांचक मुकाबले में सात विकेट खोकर अंतिम ओवर में 191 रन बनाकर फाइनल मुकाबला जीत कर बी डिवीजन लीग की चैंपियन बनी। गेंदबाजी करते हुए नारदीगंज के गेंदबाज शुभम ने तीन जबकि वीर ने तीन खिलाड़ियों को आउट किया, लेकिन अपने टीम को जीत नहीं दिला सके। फाइनल मैच के मुख्य अतिथि जिला खेल पदाधिकारी दुर्गेश नंदिनी ने विजेता एवं उपविजेता टीम को ट्रॉफी दी एवं नवादा में बढ़ रहे खेल को और आगे ले जाने में हर संभव मदद का आश्वासन दिया। नवादा से इस वर्ष 6 खिलाड़ी राज्य का प्रतिनिधित्व करने के लिए जिला संघ एवं सभी खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हर्षित कुमार (300रन )को बेस्ट बैट्समैन की ट्रॉफी दी गई। बोलबम के आदित्य राज को पूरे टूर्नामेंट में सर्वाधिक 27 विकेट लेने के लिए बेस्ट बॉलर की ट्रॉफी तथा पूरे टूर्नामेंट में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी आदित्य राज को मैन ऑफ द सीरीज की ट्रॉफी दी गई। फाइनल में नवादा के भूतपूर्व खिलाड़ी मुकेश कुमार एवं नंदकिशोर चौरसिया के साथ-साथ विकास कुमार को सम्मानित किया गया। इन तीनों खिलाड़ियों ने वर्षों तक नवादा के लिए हेमन ट्रॉफी में अच्छे प्रदर्शन के दम पर नवादा का नाम रोशन करने में अपनी भूमिका निभाई थी। फाइनल के सफल संचालन में जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार मुरारी ,उपाध्यक्ष यशवंत सिन्हा, सचिव मनीष आनंद ,कोषाध्यक्ष अभिषेक पांडे, क्लब प्रतिनिधि अरुण यादव, टूर्नामेंट कमेटी के मनीष गोविंद, प्रह्लाद कुमार ,पंकज केसरी ,बबलू कुमार वर्मा ,रोशन कुमार, स्टेट पैनल अंपायर श्यामदेव कुमार, पंकज कुमार ,पवन कुमार उपस्थित रहे।
नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
Jan 20 2025, 14:31