/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz किरण सिंहदेव फिर बने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, विनोद तावड़े ने की घोषणा… cg streetbuzz
किरण सिंहदेव फिर बने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, विनोद तावड़े ने की घोषणा…

रायपुर- किरण सिंहदेव को एक बार फिर से छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में आयोजित प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचन कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े ने किरण सिंहदेव के नाम की घोषणा की. इसके साथ ही भाजपा का प्रदेश संगठन चुनाव पूरा हो गया है. 

नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्र के सभी नेताओ का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश अध्यक्ष की दृष्टि से काम करने का दोबारा अवसर दिया है. पूर्व अध्यक्ष अरुण साव के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनी है. जिसके बाद से महत्वूर्ण भूमिका के लिए मुझें चुना गया था. हमने एकजुटता के साथ सदस्यता अभियान समेत लोकसभा और उप चुनाव में जीत हासिल की है. हमने 60 लाख सदस्यों के लक्ष्य को स्वीकार कर उसे पूरा किया. हमने पूरी ऊर्जा के साथ अपने कार्यकाल में काम किया हैं।

इसके पहले मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, प्रदेश प्रभारी नितिन नवीन और भाजपा के वरिष्ठ नेता और पदाधिकारियों की मौजूदगी में राष्ट्रीय महामंत्री एवं चुनाव प्रभारी विनोद तावड़े ने किरण सिंहदेव को अगले कार्यकाल के लिए प्रदेश अध्यक्ष घोषित किया. उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष के लिए तीन नामांनाक पर एक ही नाम के लिए था, हमारे किरण सिंहदेव का नाम था. किरण सिंहदेव छात्र राजनीति से संगठन के महत्वपूर्ण पद की जिम्मेदारी संभाली है.

उन्होंने कहा कि भाजपा के नए मंडल अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष को धूप में बैठना पड़ता है, लेकिन कांग्रेस के होते तो गाँधी परिवार से किसी का नाम बंद लिफाफे में आ जाता. छत्तीसगढ़ से 17 राष्ट्रीय परिषद और एक प्रदेश अध्यक्ष के लिए चुनाव अधिकारी की ज़िम्मेदारी दी गई थी.

निर्वाचन अधिकारी खूबचंद पारख ने बताया कि 36 संगठन जिलों के एक तिहाई जिले के अध्यक्ष प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया था. एक आवेदन के साथ एक प्रस्तावक और दो समर्थक शामिल हुए. इस तरह 12 जिलों से प्रदेश अध्यक्ष के लिए तीन नामांकन दाखिल हुए और तीनों ही नामांकन किरण सिंहदेव के नाम से दाखिल किए गए.

किरण सिंहदेव का परिचय

किरण सिंह देव जगदलपुर से पहली बार विधायक निर्वाचित हुए हैं, लेकिन वे बीते कई सालों से पार्टी के लिए काम करते आ रहे हैं. उनकी राजनीति की शुरुआत छात्र जीवन में ही हो गई थी, और वे 1985 में छात्र संघ के अध्यक्ष बने थे. इसके बाद, 1998 से 2000 तक उन्हें भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष बनाया गया था. 17 सितंबर 1962 को जन्मे किरण सिंह देव पेशे से वकील हैं.

पार्टी के लिए भी उन्होंने कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है. वे 2002 से 2005 तक जिला अध्यक्ष, 2005 से 2009 तक प्रदेश महामंत्री, और फिर 2014 तक प्रदेश कार्य समिति के सदस्य रहे हैं. सामान्य वर्ग से आने वाले किरण सिंह देव जगदलपुर नगर निगम के महापौर (2009-2014) भी रह चुके हैं. इसके बाद, पार्टी ने उन्हें 2023 के विधानसभा चुनाव में जगदलपुर से टिकट दिया था. उन्होंने कांग्रेस पार्टी के जतिन जैसवाल को हराया और पहली बार विधायक बने.

इसलिए मिला दोबारा मौका

किरण देव को पार्टी ने 21 दिसंबर 2023 को भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया था. पहली बार उन्हें मनोनीत किया गया है. इस बार बकायदा निर्वाचित किया जाएगा. किरण देव के नेतृत्व में पार्टी ने कई रणनीतियां बनाई और कार्यकर्ताओं को संगठित किया. पार्टी की विचार धारा को घर-घर तक पहुंचाने में किरण देव की महत्वपूर्व भूमिका रही है.

नगर पालिका में बिना टेंडर के हो रहा लाखों का काम, नेता प्रतिपक्ष ने लगाया बंदरबांट का आरोप

खैरागढ़-    गणतंत्र दिवस के मद्देनजर खैरागढ़ के राजा फतेह सिंह मैदान में कार्यक्रम की तैयारियां तेज हो गई है. लेकिन इन तैयारियों के बीच नगर पालिका प्रशासन पर नियमों की अनदेखी और लापरवाही के गंभीर आरोप लग रहे हैं. विपक्ष ने बिना टेंडर के लाखों रुपये के काम कराए जाने को लेकर नगर पालिका प्रशासन पर निशाना साधा है.

नेता प्रतिपक्ष दीपक देवांगन ने कहा कि नगर पालिका प्रशासन ने निविदा प्रक्रिया को नजरअंदाज कर अपने पसंदीदा ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने का काम किया है. उन्होंने आरोप लगाया, “फतेह सिंह मैदान के अलावा मंगल भवन और नगर पालिका कार्यालय में भी बिना टेंडर के काम कराया जा रहा है. यह सरकारी नियमों का खुला उल्लंघन और जनता के धन का दुरुपयोग है.

दूसरी ओर, नगर पालिका के सीएमओ नरेंद्र वर्मा ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि फतेह सिंह मैदान में जो भी काम हो रहा है, वह नगर पालिका अध्यक्ष गिरिजा चंद्राकर द्वारा अपने निजी खर्च से कराया जा रहा है. वर्मा ने कहा, “यह कार्य पालिका के बजट से नहीं, बल्कि अध्यक्ष महोदया के निजी खर्च से हो रहा है.” हालांकि, सीएमओ के इस बयान ने विवाद को और भड़का दिया है. 

सूत्रों के अनुसार, केवल फतेह सिंह मैदान ही नहीं, बल्कि मंगल भवन में टाइल्स लगाने और नगर पालिका कार्यालय में रंगरोगन का काम भी जारी है, जिसकी लागत लाखों रुपये में है. यदि इन कामों का भुगतान पालिका अध्यक्ष अपने निजी खर्च से करेंगी, तो यह खैरागढ़ के इतिहास में पहली बार होगा जब कोई अध्यक्ष अपनी जेब से लाखो रुपए खर्च कर सरकारी काम करवाएगा. विपक्ष ने इसे बंदरबांट करार देते हुए आरोप लगाया कि बिना टेंडर प्रक्रिया के काम कराकर चहेते ठेकेदारों को लाभ पहुंचाया जा रहा है.

गणतंत्र दिवस के आयोजन से पहले फतेह सिंह मैदान की बदहाल स्थिति भी चर्चा का विषय बनी हुई है. मैदान में सफाई व्यवस्था चरमराई हुई है.

महिलाओं के लिए बने शौचालयों की हालत दयनीय है. बाथरूम के दरवाजे टूटे हुए हैं, जिससे प्रतिभागियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा, मैदान रात में शराबियों का अड्डा बन जाता है, जिससे मैदान की स्थिति और खराब हो रही है.

इन हालातों में गणतंत्र दिवस जैसे राष्ट्रीय आयोजन की गरिमा पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. विपक्ष ने इस पूरे मामले में उच्च स्तरीय जांच की मांग की है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि प्रशासन इन आरोपों का क्या जवाब देता है और क्या 26 जनवरी का आयोजन इन विवादों और अव्यवस्थाओं के बीच सुचारू रूप से संपन्न हो पाएगा.

पुलिस ने सोशल मीडिया पर खौफ फैलाने वालों की निकाली हेकड़ी, भेजा सलाखों के पीछे

कोंडागांव-   सोशल मीडिया पर पुलिस की पैनी नजर है. गलत पोस्ट कर अशांति फैलाने वालों पर कार्रवाई जारी है. इसी कड़ी में सोशल मीडिया में खौफ फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.

दरअसल, दो दिन पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें कोण्डागांव के कुछ युवक हथियार लेकर अपशब्द कहते दिखाई दिए थे. इस घटना को गंभीरता से लेते हुए सिटी कोतवाली कोण्डागांव पुलिस ने कार्रवाई की और आरोपियों की पहचान की.

इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. जिनका शहर में जुलूस भी निकाला गया. इस दौरान पकड़े गए युवक “गुंडागर्दी पाप है, पुलिस हमारा बाप है” कहते हुए नजर आए.

सौरभ उपाध्याय, टीआई, सिटी कोतवाली, कोण्डागांव लगातार समझाइश के बाद भी ये युवक नहीं मान रहे थे ऐसे लोगों पर कारवाही करने का मकसद है. लोगो को संदेश देना की वो इस तरह से सोशल मीडिया में गलत पोस्ट कर अशांति न फैलाए अगर ऐसा करते है तो सख्त करवाही भी होगी. सभी युवकों का पुराना रिकॉर्ड भी देख रहे. उस आधार पर और करवाही भी की जा रही है.

यातायात जागरूकता : पुलिस ने हेलमेट पहने चालकों को दिया गुलाब फूल, नहीं पहनने वालों को दी समझाइश

गरियाबंद-  जिले में सड़क सुरक्षा को लेकर पुलिस एलर्ट मोड में है. सख्त निर्देश के बाद सभी थाना क्षेत्र में जांच व जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में गरियाबंद मुख्यालय में यातायात शाखा ने अभियान चलाया. पुलिस ने नियमों का पालन करने वालों को गुलाब फूल देकर प्रोत्साहित किया. वहीं बिना हेलमेट और सीटबेल्ट नहीं लगाने वाले वाहन चालकों को चेतवानी दी.

अभियान की शुरुआत कलेक्टोरेट में कार्यरत अफसर कर्मी से किया गया. पुलिस अपने अभियान के माध्यम से संदेश दे रही है कि समय रहते रोड सेफ्टी के नियमों का पालन करें नहीं तो चलानी कार्यवाही की जाएगी.

यातायात प्रभारी गरियाबंद रामाधार मरकाम ने बताया कि शासकीय कर्मचारी-अधिकारी है, उन्हें हेलमेट लगाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. इस दौरान हेलमेट लगाने वाले चालकों को गुलाब फूल दिया जा रहा है. नहीं लगाने वालों को चेतावनी दी जा रही है. हेलमेट लगाकर वाहन चलाने से दुर्घटना के समय चोट लगने से बचाता है. सिर में चोट आने से मृत्यु होने वाले मामलों की संख्या काफी ज्यादा है. जिसे कम करने के लिए लगातार लोगों को नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है.

OBC आरक्षण को लेकर सियासी घमासान, सोशल मीडिया पर कांग्रेस और बीजेपी ने जारी किए अपने-अपने आंकड़े
रायपुर-    छत्तीसगढ़ में होने वाले नगरीय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण को लेकर सियासी घमासान जारी है. भाजपा और कांग्रेस रोजाना मुद्दे पर पोस्ट और बयान जारी कर रहे हैं. अबकी बार कांग्रेस ने जिला पंचायत में अन्य पिछड़ा वर्ग के आरक्षण का आंकड़ा तो दूसरी ओर भाजपा ने विधानसभा चुनाव में दोनों पार्टी के ओबीसी उम्मीदवार और मंत्रिमंडल में ओबीसी मंत्री का आंकड़ा जारी किया है.

कांग्रेस ने साल 2019 और 2025 में जिला पंचायत में अन्य पिछड़ा वर्ग के आरक्षण को लेकर आंकड़ा जारी किया है. जिसमें दोनों साल के आंकड़े का अंतर बताया गया है. वहीं ओबीसी आरक्षण मुद्दे पर घेरने वाली कांग्रेस का भाजपा ने पलटवार किया है. उन्होंने 2018 और 2023 के छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में दोनों पार्टी के ओबीसी उम्मीदवार और मंत्रिमंडल में ओबीसी मंत्री के आंकड़े जारी है.

कांग्रेस और भाजपा में सोशल मीडिया वॉर

छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने पहले एक पोस्ट जारी किया जिसमें बताया गया कि साल 2019 में 27 जिला पंचायत में से 7 में ओबीसी आरक्षण था जब्कि साल 2025 में 33 जिला पंचायत में से किसी में अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षण नहीं दिया गया. कहा कि बीजेपी पिछड़ा वर्ग को दबाने की साजिश कर रही है.

भाजपा का पलटवार

भारतीय जनता पार्टी ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस जनता को बरगलाकर राजनीतिक रोटी सेंक रही हैं. बीजेपी ने कहा कि OBC हितैषी बनने का ढोंग कर रही छत्तीसगढ़ कांग्रेस खुद अपने गिरेबान में झांक कर देखे कि अपने कांग्रेस पार्टी में ही कितने OBC नेताओं को टिकट दिया था और मंत्रिमंडल में कितने विधायकों को मंत्री बनाया था? राज्य सरकार ने सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के पालन में 16/07/2024 को सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग का गठन किया और आयोग ने विस्तृत रिपोर्ट राज्य सरकार को 24/10/2024 को प्रस्तुत किया और राज्य सरकार ने पूरा विचार करके उसे 28/10/2024 को स्वीकृति प्रदान की है. संवैधानिक रूप से हो रहे चुनावी प्रकिया में कांग्रेस जनता को बरगलाकर अपनी राजनीतिक रोटी सेंकना चाहती है.

संजय और बजरंग अग्रवाल के ठिकानों पर IT की दबिश, एक इंफ्रा कंपनी का मालिक तो दूसरा है रेलवे ठेकेदार…

रायपुर-  राजधानी में इनकम टैक्स ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए निर्माण कंपनी और रेलवे ठेकेदार के ठिकानों पर दबिश दी है. 

जानकारी के अनुसार, RSA इंफ्रा कंपनी (राधे श्याम अग्रवाल) के मालिक संजय अग्रवाल के अवंति विहार स्थित घर और ऑफिस समेत उनके भाई रेलवे ठेकेदार बजरंग अग्रवाल के अवंति विहार स्थित घर और ऑफिस पर आईटी की टीम ने दबिश दी है. बताया जा रहा है कि आईटी के दर्जनभर से अधिक अधिकारी छापामारा कार्रवाई में शामिल हैं.

एक्शन में मंत्री ओपी चौधरी… गृह निर्माण मंडल के दो अभियंता निलंबित

रायपुर- छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के दो अधिकारियों पर गाज गिरी है. आवास एवं पर्यावरण मंत्री ओपी चौधरी के निर्देश पर कार्यपालन अभियंता सीके ठाकुर और सहायक अभियंता नीरज ठाकुर को निर्माण कार्यों में अनियमितताएं पाए जाने के बाद निलंबित कर दिया गया है. इसके साथ ही ठेकेदार मेसर्स एनके कंस्ट्रक्शन दुर्ग को ब्लैकलिस्ट करने के लिए नोटिस जारी किया गया है. इस कार्रवाई पर मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में गुणवत्ता और प्रशासनिक कार्यों में कोई भी अनियमितता स्वीकार नहीं की जाएगी.

जानकारी के अनुसार, बीजापुर जिले के भैरमगढ़, भोपालपट्टम और उसूर (आवापल्ली) में जीएडी आवास भवनों के निर्माण कार्यों में शिकायतें प्राप्त हुई थी. इसके बाद मुख्यालय स्तर पर जांच की गई, जिसमें निर्माण कार्यों में विलंब और अन्य अनियमितता पाई गई. जांच में यह भी खुलासा हुआ कि मेसर्स एनके कंस्ट्रक्शन को कार्य से अधिक भुगतान पूर्व शासनकाल में किया गया था. ठेकेदार को ऐसे कार्य का भी भुगतान किया गया था जो उसने किया ही नहीं.

इसके बाद छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के आयुक्त कुंदन कुमार ने पारदर्शिता और सुशासन को सुनिश्चित करने के लिए तत्काल प्रभाव से निलंबन आदेश जारी किया, ताकि राज्य के नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण और समय पर सरकारी आवास मिल सके.

देखिये आदेश की कॉपी-

नक्सलवाद के अंधकार को मिटाकर प्रदेश में शांति और विकास की रौशनी फैलाने छत्तीसगढ़ सरकार दृढ़ संकल्पित - मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
रायपुर-   मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गुरुवार को बीजापुर-सुकमा बॉर्डर पर मुठभेड़ के दौरान पुलिस द्वारा नक्सलियों को मार गिराए जाने की जानकारी मिलने पर नक्सल विरोधी अभियान की सराहना करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की पुलिस को नक्सलियों के विरुद्ध एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि नक्सलवाद के अंधकार को मिटाकर प्रदेश में शांति और विकास की रौशनी फैलाने हम दृढ़ संकल्पित हैं।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के निर्वाचन के पहले सीएम हाउस में बड़ी बैठक शुरू

रायपुर-  मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निवास पर देर रात एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है. बैठक में उप मुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा, प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन और प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव मौजूद हैं. भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा कल की जाएगी. ऐसे में इस बड़ी बैठक में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा होने की संभावना है.

इस महत्वपूर्ण बैठक में अटकलें लगाई जा रही हैं कि प्रस्तावित मंत्रिमंडल विस्तार नगरीय निकाय चुनाव से पहले या बाद में किया जाए, इसे लेकर भी चर्चा की जा रही है.

महाकुंभ पर सियासी बयानबाजी, बृजमोहन अग्रवाल की ‘पाप धोने’ की सलाह पर कांग्रेस ने किया पलटवार…

रायपुर-  देश में तेजी से गिरते राजनीतिक विमर्श में अब धर्म का बहुत गहरे तक प्रवेश हो गया है. इसका उदाहरण महाकुंभ बन गया है, जिसमें जाने और नहीं जाने को लेकर कांग्रेस और भाजपा नेताओं के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है. 

दरअसल, सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने महाकुंभ जाने के सवाल पर कहा कि हम सभी लोग महाकुंभ में जाएंगे. कांग्रेस के लोग भी महाकुंभ जाए और अपने पाप धोकर आए. इस बयान पर कांग्रेस संचार विभाग प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला पलटवार करते हुए कहा कि कुंभ लोगों के आध्यात्म का विषय है.

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि लोग कुंभ इस मानसिकता से नहीं जाते के लोगों को वहां अपना पाप धोना है. बल्कि इस मानसिकता से जाते है कि वहां पुण्य कमाना है. भाजपा के नेता इसमें बयान बाजी कर रहे हैं. महाकुंभ उनकी बपौती नहीं है. कांग्रेस को सीख देने के बजाय भाजपाई खुद अपने गिरेबान में झांके.