/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671688716481923.png StreetBuzz सोलर लगवाएं, मुफ्त में नलकूप चलाएं Deoria
सोलर लगवाएं, मुफ्त में नलकूप चलाएं

देवरिया। 16 जनवरी। M N पाण्डेय परियोजना प्रभारी यूपीनेडा, देवरिया गोविंद तिवारी ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (पीएम कुसुम) योजना के घटक सी-1 के अंतर्गत जनपद में विभिन्न क्षमताओं के मीटर्ड निजी ऑनग्रिड पंपों का सोलराइजेशन किया जाना प्रस्तावित है। इस योजना के तहत कृषक ऑनलाइन आवेदन upnedakusumcl.in पर कर सकते हैं।

अनुसूचित जनजाति, वनटांगिया और मुसहर जाति के कृषकों को केंद्र व राज्य सरकार द्वारा सोलराइजेशन की सकल लागत का 100 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा। इसके अलावा अन्य श्रेणी के कृषकों को 90 प्रतिशत अनुदान प्रदान किया जाएगा। उन्हें केवल 10 प्रतिशत राशि का भुगतान करना होगा। वर्तमान में यह योजना 3 एचपी, 5 एचपी, 7.5 एचपी और 10 एचपी क्षमता के निजी नलकूपों पर लागू है।

यह योजना राज्य और केंद्र सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट है। इच्छुक कृषक 31 जनवरी 2025 तक अपना अंशदान जमा कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए यूपीनेडा, देवरिया कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं। संपर्क नंबर 9415609048 और 7905194147 है।

नेशनल मिशन ऑन एडिबल ऑयल (ऑयल सीड) योजना के तहत स्मॉल ऑयल एक्सट्रैक्शन यूनिट की कराई जाएगी स्थापना

देवरिया । M N पाण्डेय।16 जनवरी। उप निदेशक कृषि सुभाष मौर्य ने बताया कि नेशनल मिशन ऑन एडिबल ऑयल (ऑयल सीड) योजना के अंतर्गत वर्ष 2024-25 से 2030-31 तक भारत सरकार द्वारा जारी नवीन दिशा-निर्देशों के अनुसार एफपीओ (फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गनाइजेशन) और वैल्यू चेन पार्टनर (वीसीपी) के माध्यम से जनपद में स्मॉल ऑयल एक्सट्रैक्शन यूनिट की स्थापना की जाएगी। इस कार्य के लिएप्राथमिकता वीसीपी को दी जाएगी। 10 टन क्षमता वाली स्मॉल ऑयल एक्सट्रैक्शन यूनिट की स्थापना के लिए परियोजना लागत का अधिकतम 33 प्रतिशत या₹9,90,000 (नौ लाख नब्बे हजार रुपये मात्र) का अनुदान उपलब्ध कराया जाएगा। हालांकि, स्थापना के लिए भूमि/भवन की लागत में सहायता प्रदान नहीं की जाएगी, और इसे परियोजना लागत में शामिल नहीं किया जाएगा।

योजना के तहत अन्य योजनाओं से इस मद में लाभ प्राप्त कर चुके या लाभ प्राप्त करने वाली संस्थाओं को योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा।

नवीन दिशा-निर्देशों के अनुसार, वित्तीय वर्ष में एफपीओ के साथ-साथ इच्छुक जनपदीय मंडी सचिवों, सरकारी और निजी उद्योगों, तथा सरकारी समितियों से संपर्क स्थापित कर प्रस्ताव उपलब्ध कराए जाएं ताकि भारत सरकार से अनुमोदन/स्वीकृति प्राप्त की जा सके।

जिला सेवायोजन कार्यालय में रोजगार मेले का किया गया आयोजन

देवरिया16 जनवरी। M N पाण्डेय।जिला सेवायोजन कार्यालय एवं मॉडल कॅरियर सेंटर, देवरिया के संयुक्त तत्वावधान में जीआईटीआई कैंपस, देवरिया में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया।

रोजगार मेले में 58 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर दो कंपनियों ने भाग लिया और कुल 26 अभ्यर्थियों का प्रारंभिक चयन किया।

प्रभारी सेवायोजन अधिकारी ने सफल अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं दीं और असफल अभ्यर्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे अपने कौशल को और निखारें तथा कठोर परिश्रम कर सफलता प्राप्त करें।

डीएम की अध्यक्षता में किसान दिवस की बैठक आयोजित

*देवरिया15 जनवरी । M N पाण्डेय। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन गांधी सभागार, विकास भवन, देवरिया में किया गया।

सुभाष मौर्य, उप कृषि निदेशक, देवरिया ने उपस्थित कृषकों को गत माह में आयोजित किसान दिवस में प्राप्त शिकायतों की अनुपालन आख्या से अवगत कराया। इसके बाद उप कृषि निदेशक ने कृषि विभाग में संचालित लाभकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही बताया कि इस समय विभाग में महत्वपूर्ण योजना फार्मर रजिस्ट्री एवं एग्रीस्टैक की योजना चल रही है। इसमें प्रत्येक ग्राम में कैंप के माध्यम से कृषक रजिस्ट्री का कार्य चल रहा है। फार्मर रजिस्ट्री किसान कैंप, जन सेवा केंद्र के माध्यम से अथवा स्वयं कर सकते हैं।

जिला कृषि अधिकारी, देवरिया ने बताया कि यूरिया की उपलब्धता 52,000 मीट्रिक टन के सापेक्ष 48,000 मीट्रिक टन जनपद में उपलब्ध है। कृषि रक्षा अधिकारी, देवरिया ने किसानों को बताया कि यदि गेहूं की फसल पीली हो रही है तो सल्फर 3.00 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर उपयोग कर फसल को स्वस्थ किया जा सकता है। जनपद के सभी विकास खंडों के कृषि रक्षा गोदामों पर पर्याप्त मात्रा में सल्फर उपलब्ध है, जिसका उपयोग किसान अपनी आवश्यकता अनुसार कर सकते हैं। साथ ही आलू की फसल में पाला/झुलसा रोग लगने की संभावना है, जिसके लिए पर्याप्त मात्रा में नमी बनाए रखने की सलाह दी गई।

मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, देवरिया ने बताया कि विभाग द्वारा निशुल्क टीकाकरण अभियान चलाकर खुरपका एवं मुंहपका रोग का टीकाकरण फरवरी माह तक किया जाएगा।

जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि बागवानी मिशन योजना के अंतर्गत आम, लीची, केला, ड्रैगन फ्रूट, मखाना, कटहल, आंवला, अमरूद, लहसुन, प्याज, मिर्च आदि फसलों पर अलग-अलग धनराशि अनुदान के रूप में इच्छुक कृषकों को उपलब्ध कराई जाएगी।

किसान दिवस में कृषकों ने गन्ना के बकाया भुगतान एवं ढाडा स्थित चीनी मिल का कांटा देवरिया में लगाने और दुग्ध का बकाया भुगतान करने का अनुरोध किया। इस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को समस्या का तत्काल समाधान करने का निर्देश दिया। मत्स्य विभाग के कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के अंतर्गत जिन कृषकों को मत्स्य पालन करना हो, उनके लिए ऑनलाइन पंजीकरण का पोर्टल 20 जनवरी, तक खुल जाएगा।

किसान दिवस की बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पाण्डेय, उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी, कृषि रक्षा अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, प्रभारी अधिशासी अभियंता (नहर), सहायक अभियंता (नलकूप), भूमि संरक्षण अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, अधिशासी अभियंता (विद्युत), सहायक अभियंता (नलकूप), सहायक निबंधक सहकारी समितियां, उप क्षेत्रीय विपणन अधिकारी, दुग्ध विभाग के अधिकारी, राघवेन्द्र प्रताप शाही (भाकियू), कौशलेशनाथ मिश्र (प्रदेश उपाध्यक्ष, भाकियू), अतुल मिश्रा (माकियू), रमेश मिश्रा, अनिरुद्ध सिंह, मारकंडेय सिंह, मनोज पाण्डेय, सत्याग्रहण सरोज (प्रगतिशील किसान) एवं अन्य कृषक उपस्थित थे।

पुलिस ने अवैध अग्रेंजी व देशी शराब की तस्करी करने वाले 03 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

देवरिया।थाना श्रीरामपुर पुलिस द्वारा मोटर साइकिल व ट्रक से अवैध अग्रेंजी व देशी शराब की तस्करी करने वाले 03 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार।

पुलिस अधीक्षक देवरिया विक्रान्त वीर के निर्देशन में अपराध व अपराधियों की रोकथाम हेतु अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन प्रहार के क्रम में में दिनांक 13.01.2025 को थाना श्रीरामपुर पुलिस द्वारा मुखबीर की सूचना पर उ0नि0 अंकित सिंह हे0का0 सहनवाज अली द्वारा ग्राम बंकुल के बंकुल पुल के पास से अभियुक्त सोनू कुमार पुत्र स्व0 मोहन भगत ग्राम खलवा थाना नौतन जनपद सिवान, (बिहार) को अवैध देशी शराब ब्रान्ड बन्टी बबली प्रत्येक पाउच 200 ML कुल 63 लीटर व एक अदद मोटरसाइकिल हीरो होन्डा स्प्लेन्डर प्लस वाहन संख्या UP53U8446 के साथ पुलिस टाम द्वारा गिरफ्तार करते हुए थाना श्रीरामपुर पर मु0अ0सं0- 09/2025 धारा – 60/72 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत करते हुए नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।

पीड़िताओं के विधिक अधिकारों का न हो हनन - अपर जिला जज

देवरिया। M N पाण्डेय। 13 जनवरी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के तत्वावधान में  जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया देवेन्द्र सिंह के निदेर्शानुसार वन स्टाप सेण्टर में पीड़िताओं के सुरक्षा व उनके अधिकारों हेतु अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देवरिया मनोज कुमार तिवारी द्वारा औचक निरीक्षण किया गया।

 सचिव द्वारा बताया गया कि पीड़िताओं के सुरक्षा एवं उनके अधिकारों का संरक्षण किया जाना चाहियें। समाज को उनके सुरक्षा एवं अधिकारो कें प्रति सजग रहना चाहिए। उन्होंने महिलाओं के अधिकारों के बारें में विस्तार से बताया। निरीक्षण के दौरान अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने वन स्टाप सेण्टर पर साफ-सफाई, सुरक्षा व आमजनमानस को विधिक साक्षरता हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया। उन्होंने वन स्टाप सेण्टर के केन्द्र प्रबन्धक नीतु भारती को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन महिलाओं को विधिक सहायता की आवश्यकता हो, उनके मामले को चिन्हित कर अधिक से अधिक संख्या में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के कार्यालय में संदर्भित करें, ताकि उनकों विधिक सहायता दी जा सकें।

सीडीओ ने शिक्षण संस्थानों को छात्रवृत्ति प्रक्रिया में तत्परता बरतने का दियाआदेश

देवरिया M N पाण्डेय, 13 जनवरी । मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जनपद के दशमोत्तर कक्षा 11-12 एवं अन्य दशमोत्तर (कक्षा 11-12 को छोड़कर) शिक्षण संस्थानों के प्राचार्य, प्रधानाचार्य एवं नोडल अधिकारियों को छात्रवृत्ति योजना के तहत आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।

यह पाया गया है कि कक्षा 11-12 के 193 शिक्षण संस्थानों ने अब तक अपने संस्थान का प्रोफाइल लॉक नहीं किया है, और छात्रों द्वारा भरे गए आवेदन अकारण लॉगिन पर लंबित हैं। इन संस्थानों को निर्देशित किया गया है कि वे तत्काल अपने संस्थान का प्रोफाइल लॉक करें।इसके अतिरिक्त, दिनांक 16 जनवरी को आयोजित गूगल मीट बैठक में इन संस्थानों की अनिवार्य उपस्थिति सुनिश्चित की गई है। बैठक के दौरान प्रोफाइल लॉक संबंधी प्रक्रिया पूर्ण होने का प्रमाण पत्र जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में जमा करना होगा।

मुख्य विकास अधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि प्रोफाइल लॉक और डाटा अग्रसारण की निर्धारित अवधि समाप्त हो जाने के बाद यदि किसी पात्र छात्र/छात्रा को छात्रवृत्ति का लाभ नहीं मिलता है, तो इसकी पूर्ण जिम्मेदारी संबंधित संस्थान के प्रधानाचार्य/नोडल अधिकारी की होगी।

सभी संबंधित संस्थानों को निर्देश दिए गए हैं कि वे छात्रवृत्ति योजना को प्राथमिकता देते हुए आवश्यक कार्रवाई शीघ्र सुनिश्चित करें, ताकि छात्रों को समय पर योजना का लाभ प्रदान किया जा सके।

*राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत दो दिवसीय कृषक गोष्ठी का आयोजन*

देवरिया - राजकीय पौधशाला, भुजौली, देवरिया में राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत दो दिवसीय कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत देवरिया के अध्यक्ष पंडित गिरीश चंद तिवारी थे। गोष्ठी में जिला उद्यान अधिकारी श्री रामसिंह ने विभागीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जनपद देवरिया को राज्य औद्यानिक मिशन योजना में चयनित किया गया है, जिसके तहत वित्तीय वर्ष 2025-26 से कार्यक्रमों का संचालन प्रारंभ होगा। उन्होंने जैविक खेती, उर्वरकों और दवाओं के संतुलित उपयोग और औद्यानिक फसलों की खेती पर जोर दिया। उन्होंने किसानों को सिघाड़ा, ड्रैगन फ्रूट, स्ट्रॉबेरी, गुलाब, गेंदा, मशरूम उत्पादन, और वर्मी कम्पोस्ट जैसे फायदेमंद कार्यक्रम अपनाने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम का संचालन साहित्यकार सौदागर सिंह ने किया। कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. मान्धाता सिंह ने आम, अमरूद, केला, पपीता, स्ट्रॉबेरी और ड्रैगन फ्रूट की खेती में नवीनतम तकनीकों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ड्रिप सिस्टम के साथ स्ट्रॉबेरी की खेती एक एकड़ में 7-8 लाख रुपये की आमदनी दे सकती है। डॉ. रजनीश श्रीवास्तव ने ड्रैगन फ्रूट की खेती के लंबे समय तक लाभदायक होने की जानकारी दी।

एन.एच.आर.डी.एफ. के प्रभारी डॉ. विनोद सिंह ने प्याज और लहसुन की खेती से होने वाले लाभ और उनकी खेती की उन्नत तकनीकों की जानकारी दी। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने पशुपालन के साथ कृषि को जोड़कर अधिक आय प्राप्त करने और पशुओं की देखभाल व टीकाकरण की आवश्यकता पर बल दिया।

गोष्ठी में प्रगतिशील कृषक करूणेश मौर्या ने ताइवान पिंक अमरूद की खेती के लाभ और अपने अनुभव साझा किए। बी.आर.डी.पी.जी. कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. सत्येंद्र सिंह ने फूलों की खेती जैसे गेंदा और गुलाब पर जानकारी प्रदान की।

कार्यक्रम में भूमि संरक्षण अधिकारी, अपर कृषि अधिकारी, जी.एम.डी.आई.सी. प्रतिनिधि, और आरसेटी के निदेशक राकेश कुमार ने विभागीय योजनाओं और बैंकिंग से संबंधित जानकारी दी। अंत में जिला उद्यान अधिकारी श्री राम सिंह ने सभी अतिथियों, अधिकारियों, किसानों का आभार व्यक्त करते हुए गोष्ठी का समापन किया। इस गोष्ठी में बड़ी संख्या में प्रगतिशील किसान, अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

अपराधियों के डर से थर-थर काँप रही देवरिया सदर कोतवाली पुलिस

संभल।अपराधियों के डर से थर-थर काँप रही देवरिया सदर कोतवाली पुलिस अपराधी दे रहे हैं पुलिस को खुला चैलेंज नहीं हो पा रही गिरफ्तारी ।

एक तरफ योगी सरकार अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए तरह-तरह के नियम कानून बना रही है तो वहीं देवरिया सदर कोतवाली पुलिस पर सरकार के आदेशों का कोई असर नहीं दिख रहा है यही कारण है कि अपराधी अब पुलिस को भी खुला चैलेंज देने लगे हैं एसपी के आदेश को गंभीरता से नहीं ले पा रहे है सदर कोतवाल यही कारण है कि अपराधियों पर कार्यवाही करने में बौना साबित हो रही है सदर कोतवाली पुलिस।

ईंट भट्ठा परिसर में अवैध शराब गतिविधियों पर होगी सख्त कार्रवाई-जिलाधिकारी

देवरिया , 10 जनवरी । जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने अवगत कराया है कि उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रांत आबकारी अधिनियम, 1910 की धारा 57 के प्रावधानों के तहत सभी ईंट भट्ठा मालिकों और संचालकों का यह दायित्व है कि उनके भट्ठा परिसर में अवैध शराब निर्माण या बिक्री जैसी गतिविधियां न होने पाएं। यदि ऐसी कोई गतिविधि सामने आती है, तो इसकी सूचना तुरंत राजस्व, पुलिस या आबकारी विभाग को देना अनिवार्य है।

जिलाधिकारी ने कहा कि यदि ईंट भट्ठा परिसर में किसी कर्मचारी द्वारा अवैध शराब का निर्माण या बिक्री की जाती है और भट्ठा संचालक इसे रोकने में विफल रहते हैं या समय पर सूचना नहीं देते, तो उस कर्मचारी के साथ-साथ संबंधित भट्ठा मालिक/संचालक भी जिम्मेदार माने जाएंगे। ऐसे मामलों में नियमानुसार सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।