बिहार में हवाई और रेल सेवा पर ठंड और कोहरे की मार : कई विमान रद्द,घंटो विलंब से चल रही ट्रेनें
डेस्क : बिहार में मंकर संक्रांति से बदला मौसम लोगों के पूरे जन-जीवन को अस्तव्यस्त कर रखा है। बर्फीली हवाओं से शीतलहर जैसे हालात बने हुए है। वहीं ठंड और कोहरे की वजह से बिहार में हवाई सेवाएं बेहाल हो गईं हैं। वहीं ट्रेनों की लेटलतीफी से रेलयात्रा फजीहत भरी रह रही है। आलम यह है कि तेजस राजधानी और संपूर्ण क्रांति जैसी सुपरफास्ट ट्रेन से पटना से नई दिल्ली पहुंचने में 22 घंटे लग रहे हैं।

विमान से एक घंटे का सफर छह घंटे में बदल गया है। बुधवार को तेजस राजधानी, मगध, विक्रमशिला, महाबोधि एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें कोहरे में पटरियों पर रेंगती रही। सुबह वाली ट्रेनें शाम में पहुंचीं। भारी लेटलतीफी के बीच ट्रेनों में खान-पान की सामग्री खत्म हो जा रही है। इस दौरान यात्री भूख प्यास से बेचैन हो जा रहे हैं।
बीते बुधवार को पटना के दो विमानों को रद्द कर दिया गया, जबकि 26 विमान देरी से आए-गए। स्थिति यह है कि दिल्ली एयरपोर्ट से पटना एयरपोर्ट आने में छह घंटे से अधिक समय लगे। उधर, दरभंगा में एक विमान रद्द और तीन देर विलंब रहे।


 
						








 
   
   
   
   
   
   
   
  
Jan 16 2025, 10:03
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
13.9k