राजस्थानी प्रजापति प्रीमियर लीग 2025 : बड़ी उत्साह के साथ युवाओं ने लिया हिस्सा, टाइटन्स बने चैंपियन
रायपुर- राजधानी रायपुर में आज राजस्थानी प्रजापति समाज द्वारा रियाज अकादमी में “राजस्थानी प्रजापति प्रीमियर लीग 2025” का आगाज किया गया, जिसमें समाज के युवाओं द्वारा 6 टीमों का गठन किया गया है, जो कि प्रजापति यूनिकॉर्न, प्रजापति किंग्स, प्रजापति ईगल, प्रजापति टाइटन्स, प्रजापति पैंथर्स और प्रजापति रॉयल्स के नाम से खेल रही हैं.
इस मैच में 80 से ज्यादा युवाओं ने खेल में भाग लिया. समाज द्वारा 7 प्रतिष्ठीत प्रतिष्ठान इसमें अपनी टीम के स्पोंसर बने. युवाओं में जोश और परस्पर सहयोग के भाव से सीरीज कराई जा रही है, जिसमें विजेता टीम को 11,000 हजार रुपये नगद पुरस्कार और अन्य कई उपहार ट्राफी विजेता का भी आयोजन किया गया है. कार्यक्रम के प्रमुख अनूप प्रजापति, हितेश प्रजापति, मुकेश प्रजापति और लक्ष्मी नारायण के द्वारा सभी को एकजुट कर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है
फाइनल मैच में यूनिकॉर्न का मुकाबला टाइटंस का हुआ था, जिसमें टाइटंस ने जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया. इस मुकाबले में मैन ऑफ़ द सीरीज प्रशांत प्रजापति को दी गई. इसके साथ ही सभी मैच के मैन ऑफ़ द मैच के पुरस्कार दिए गए. आयोजन में 100 से अधिक युवा एक मंच में आए और अपना शत प्रतिशत दिया. आगे भी इस प्रकार के आयोजन समाज द्वारा किए जाएंगे.
Jan 15 2025, 10:01