/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz मकर संक्रान्ति सह टुसू मेला समारोह का आयोजन किया गया RAMGARH NEWS
मकर संक्रान्ति सह टुसू मेला समारोह का आयोजन किया गया
रामगढ : रामगढ़ दोहाकातु मउर सेरवा टांड़ चुटुपालु खिराबेड़ा ओरमांझी मे मकर संक्रान्ति सह टुसू मेला समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं रामगढ़ विधानसभा की विधायक ममता देवी साथ ही विधिवत रूप से फीता काट कर उद्धघाटन किया।साथ ही सर्वप्रथम मेला के संस्थापक स्व: त्रिवेणी बेदिया जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किए साथ ही कहा कि मकर संक्रांति सूर्य के मकर राशि में प्रवेश का प्रतीक है, जो नए आरंभ और समृद्धि का संदेश देता है. मकर संक्रांति इस साल भी बड़े धूमधाम से मानाई जा रही है. इस अवसर पर आप सभी को शुभकामनाएं दिए मौके पर रामगढ़ जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष दिनेश मुंडा जी ओरमांझी प्रमुख अनुपमा देवी रामगढ़ बीस सूत्री अध्यक्ष सुनील करमाली चुटुपालु मुखिया वीरेंद्र मुंडा संरक्षक फुलेंद्र कुमार अनिल कुमार सुनिल बेदिया मनोज बेदिया कृष्णकांत बेदिया बालकिशून बेदिया सुनिल बेदिया किशोर महली चुन्दा बेदिया भारत महतो रामसेवक बेदिया कमलेश महतो गौरीशंकर महतो तस्लीम अहमद सहित हजारों की संख्या ग्रामीणों ने मेला का लुफ्त उठाए।
गंधौनिया धाम की जल्द बदलेगी तस्वीर, होगा क्षेत्र का समुचित विकास: मनीष जायसवाल
  रामगढ (गिद्दी) ।हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने मकर संक्रांति के अवसर पर मांडू विधानसभा क्षेत्र के डाडी प्रखंड के ग्राम कनकी में दो दिवसीय गंधौनिया धाम मकर सह टुसू महोत्सव- 2025 का बतौर मुख्य अतिथि फीता काटकर उद्घाटन किया। मौके पर सांसद मनीष जायसवाल ने उपस्थित लोगों को मकर संक्रांति की बधाई दी और भगवान भोलेनाथ से क्षेत्र की सुख- समृद्धि और खुशहाली की कामना की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि यहां के गंधौनिया कुंड की महत्ता से आसपास के लोग परिचित हैं और उनके लिए यह आस्था का केंद्र है। यह कुंड प्रकृति खूबसूरती के बीच अवस्थित है और यहां सैलानियों का भी आना-जाना लगा रहता है। ऐसे में गंधौनिया कुंड धाम के विकास में उनका विशेष जोर आने वाले समय में होगा और इसे विकसित किया जाएगा। उन्हें यहां आकर जब पता चला कि यहां की मूर्ति खंडित हो गई है तो सांसद मनीष जायसवाल ने जल्दी मंदिर प्रबंधन को नई मूर्ति उपलब्ध कराने का वादा किया। इधर बरसों से विकास की आस का बाट जो रहा गंधौनिया धाम के लिए सांसद मनीष जायसवाल नई उम्मीद की किरण बनकर यहां पहुंचे तो धाम समिति से जुड़े लोगों के साथ मेले में आए हजारों लोगों ने उनका अंतर्मन से भव्य स्वागत किया । इससे पहले यहां पहुंचने से पूर्व सांसद मनीष जायसवाल का ग्राम बलसगरा में दाढ़ी भाजपा मंडल अध्यक्ष बसंत प्रजापति के नेतृत्व में स्थानीय कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया। यहां सांसद मनीष जायसवाल ने स्थानीय कबड्डी खिलाड़ियों की समस्याओं से रूबरू हुए और जल्द उनके समस्या के निराकरण के दिशा में सकारात्मक प्रयास करने का आश्वासन दिया मौके पर विशेष रूप से मांडू विधायक निर्मल महतो उर्फ तिवारी महतो, डांडी भाग-1 जिला परिषद सदस्य सर्वेश सिंह,कनकी मुखिया लक्ष्मी देवी, स्थानीय भाजपा नेता पुरुषोत्तम पांडेय, राजू कुशवाहा के साथ-साथ अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि, सरकार के प्रतिनिधियों के अलावा अन्य स्थानीय गणमान्य लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहें ।
माननीय मंत्री स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग तथा निबंधन विभाग झारखंड सरकार रामदास सोरेन ने किया रामगढ़ जिले का दौरा।

रामगढ़: माननीय मंत्री स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग तथा निबंधन विभाग झारखंड सरकार रामदास सोरेन ने सोमवार को रामगढ़ जिले का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र की विधायक ममता देवी, उपायुक्त रामगढ़ चंदन कुमार अन्य जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों की उपस्थिति में रामगढ़ जिला अंतर्गत दुलमी प्रखंड के दुलमी पंचायत में झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय चामरोम का उद्धघाटन किया। इस दौरान अपने संबोधन में माननीय मंत्री सर्वप्रथम सभी छात्राओं को झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय के शुभारंभ की शुभकामनाएं दी उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में शिक्षा विभाग का यह प्रयास है कि शिक्षा संबंधित सभी तरह की सुविधा राज्य के बच्चों को उपलब्ध कराई जाए इस दिशा में शिक्षा विभाग निरंतर कार्य कर रहा है वर्तमान में राज्य में 80 सीएम स्कूल आफ एक्सीलेंस है बहुत जल्द ही राज्य में 80 और सीएम स्कूल आफ एक्सीलेंस खोले जाएंगे। माननीय मंत्री ने कहा कि शिक्षा एक ऐसा रास्ता है जिसके माध्यम से ना केवल अपनी गरीबी दूर कर सकते हैं बल्कि देश व समाज के विकास में भी अपना योगदान दे सकते हैं मौके पर माननीय मंत्री ने शिक्षा, स्वास्थ्य, पलायन की दिशा में किए जा रहे हैं कार्यों की जानकारी देते हुए राज्य सरकार द्वारा संचालित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार सहित कई अन्य कार्यक्रमों को लेकर सभी को जानकारी दी। माननीय मंत्री ने कहा कि शिक्षा विभाग को सुदृढ़ बढ़ाने के उद्देश्य से विभाग द्वारा रिक्त पदों की समीक्षा की जा रही है। जल्द ही रिक्त पदों को योजनाबद्ध तरीके से भरने हेतु कार्य किया जाएगा। इस दौरान विधायक रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र ममता देवी ने सभी छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए बच्चों द्वारा दी गई विभिन्न प्रस्तुतियों की सराहना की। मौके पर उन्होंने राज्य सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्य एवं उनके द्वारा विभिन्न प्रयासों को सभी के समक्ष रखा। उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन को धन्यवाद देते हुए कहा कि जिस प्रकार से राज्य सरकार निरंतर कार्य कर रही है वह सराहनीय है। मौके पर उन्होंने हाल ही में जिले में शुरू हुए पंचायत ज्ञान केंद्र की तारीफ करते हुए सभी को इसका पूरा लाभ लेने की अपील की। इसके साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में नई पहल करते हुए फिलो एप के शुभारंभ की भी सराहना की व सभी छात्र छात्रओं से इसका लाभ लेने की अपील की। इस दौरान उपायुक्त रामगढ़ चंदन कुमार ने अपने संबोधन में कस्तूरबा विद्यालय रामगढ़ छात्राओं द्वारा दी गई प्रस्तुति की सराहना करते हुए कहा कि जिले की छात्राओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है जरूरत है सही माहौल की। उन्होंने कहा कि वर्तमान स्थिति के हिसाब से आने वाले अगले 15 साल महिलाओं के विकास के लिए बेहद खास है। इसलिए आप सभी मन लगाकर पढ़े अपना व अपने देश का नाम रोशन करें। मौके पर उन्होंने माननीय विधायक रामगढ़ द्वारा बालिका आवासीय विद्यालय में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने के सुझाव पर तत्काल कार्य करने का आश्वासन दिया वहीं उन्होंने सभी बालिका आवासीय विद्यालय में मार्शल आर्ट के प्रशिक्षण शुरू करने को लेकर किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने विद्यालय में पढ़ाई के साथ-साथ खेल एवं संगीत के क्षेत्र में भी विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध कराने की बात कही। उद्घाटन समारोह के दौरान कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय रामगढ़ व गोला एवं झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय दुलमी के छात्राओं द्वारा गीत, नृत्य नुक्कड़ नाटक सहित अन्य प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम के दौरान स्वागत भाषण जिला शिक्षा पदाधिकारी कुमारी नीलम के द्वारा दिया गया वहीं धन्यवाद ज्ञापन उप विकास आयुक्त रॉबिन टोप्पो के द्वारा दिया गया। कार्यक्रम के दौरान माननीय मंत्री, विधायक, उपायुक्त सहित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों द्वारा पौधारोपण भी किया गया। कार्यक्रम के दौरान उपरोक्त के अलावा 20 सूत्री उपाध्यक्ष, सांसद प्रतिनिधि हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र, प्रशासनिक अधिकारी झारखंड शिक्षा परियोजना, अनुमंडल पदाधिकारी 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष जिला एवं प्रखंड स्तरीय अधिकारियों जनप्रतिनिधियों सहित अन्य उपस्थित थे।
साईकिल मिलने से सभी बच्चे अब समय पर स्कूल जा सकेंगे : ममता देवी

रामगढ (गोला) : गोला प्रखंड परिसर में रामगढ़ विधायक ममता देवी ने छात्र छात्राओं के बीच साईकिल का वितरण किया साथ ही ठंड को देखते हुए बुजुर्गो के बीच कंबल का वितरण भी वितरण किया। साइकिल वितरण कार्यक्रम को संबंधित करते हुए स्थानीय विधायक ममता देवी ने कहा कि हमारी सरकार हमेशा छात्र छात्राओं के प्रति गंभीर और संवेदनशील हैं इसी के तहत आज सभी स्कूलों के बच्चों को समय पर हर सुविधा मुहैया कराई जा रही है चाहे वो छात्रवृति हो या बैग किताबें सभी समय पर दिया जा रहा ताकी बच्चे अच्छे से पढ़ाई कर सके। विधायक ममता देवी ने आगे कहा कि आज सरकारी स्कूल के बच्चे प्राइवेट स्कूलों के बच्चों से कही न कही आगे बढ़ चढ़ कर पढ़ाई कर रहे हैं अपने मां पिता का नाम रोशन कर रहे साथ ही अच्छे संस्थानों में जा कर विभिन्न पदों में अपना भागीदारी सुनिश्चित कर रहे हैं। इस अवसर पर अन्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सुधा वर्मा गोला प्रमुख गीता देवी जिला परिषद सदस्य रेखा सोरेन व सरस्वती देवी अन्य अतिथियों के द्वारा भी छात्र छात्राओं के बीच साईकिल का वितरण किया गया। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष संतोष सोनी, कमाल शहजादा,बीस सूत्री सदस्य गौरीशंकर महतो, मानिक पटेल, सुनील कुशवाहा,मासूक अंसारी, ग़ुलाम सरवर, प्रीतम झा, कौसर रजा सहित कई गणमान्य लोग व प्रखंड और अंचल के सभी पदाधिकारीगण मौजूद थे।
जिला परिवहन पदाधिकारी के नेतृत्व में चलाया गया सघन वाहन जांच अभियान


रामगढ़: परिवहन व्यवस्था को सुगम बनाने एवं ओवरलोडिंग परिवहन पर रोक लगाने के उद्देश्य से उपायुक्त,रामगढ़ चंदन कुमार के निर्देशानुसार रविवार को जिला परिवहन पदाधिकारी मनीषा वत्स के नेतृत्व में जिलें के गोल एनएच 23 पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। जांच के दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी मनीषा वत्स के द्वारा भारी मालवाहक वाहनों व अन्य वाहनों का आर०सी० बुक, फिटनेस, प्रदूषण एवं ड्राइविंग लाइसेंस,ओवरलोडिंग, आदि के साथ साथ वाहनों पर लगाए जाने वाले रिफ्लेक्टिव टेप की भी जांच की गई। वहीं रविवार को जांच के दौरान 15 से 20 बड़े वाहनों की जांच की गई जिसमें 3 भारी वाहनों से जो टंडवा एनटीपीसी से फ्लैश(डस्ट) ले कर आ रही ओवर लोड के कागजात अधूरे पाए गए उन सभी वाहनों के वाहन चालकों से नियम संगत जुर्माना की वसूली की गई जिसमे लगभग कुल 104300 रुपया जुर्माना वसूल किया गया। उन्होंने बताया की जांच के दौरान 3 बड़ी वाहनों का पेपर फ़ेल, फिटनेस, टैक्स फेल, ओवरलोड, ओवरहाइट एवं रिफ्लेक्टिव टेप नही लगा होने के कारण लगभाग 104300 रुपये का जुर्माना लगाया गया। जांच अभियान के दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा जिले के अलग-अलग क्षेत्र में चार पहिया व दो पहिया वाहनों की भी जांच की गई जांच के दौरान हेलमेट, ड्राइविंग लाइसेंस, इंश्योरेंस, ट्रिपल लोडिंग आदि की भी जांच की गई मौके पर उन्होंने सभी अभिभावकों से अपील भी किया कि 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को वाहन चलाने ना दे और जिनकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है वह वाहन चलाते समय सेफ्टी रूल का अनुपालन जरूर करें। जांच के दौरान उन्होंने बताया की अभियान आगे भी जारी रहेगा। जिन वाहनों का परमिट, बीमा, फिटनेस, प्रदूषण, ओवरहाइट, ओवरलोड सहित रिफ्लेक्टिव टेप लगा हुआ नहीं मिलेगा उन वाहनों पर कार्रवाई के साथ जुर्माना भी लगाया जाएगा
उपायुक्त ने किया गोला प्रखंड का दौरा मसरीडीह स्थित बिरहोर टोला में समूह के बीच गर्म कंबलों सहित अन्य सामग्रियों का किया वितरण।
रामगढ़: सोमवार को उपायुक्त, रामगढ़ चंदन कुमार ने गोला प्रखंड का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने साडम पंचायत अंतर्गत मसरीडीह क्षेत्र में स्थित बिरहोर टोला में समूह के लोगों के लिए आयोजित आधार पंजीकरण, जन्म प्रमाण पत्र, ओल्ड एज पेंशन राशन कार्ड एवं मंईयां सम्मान योजना सहित अन्य योजनाओं से संबंधित शिविर के दौरान समूह के लोगों के बीच गर्म कंबलों, धोती, साड़ी, चावल, बच्चो के लिए नोटबुक, पेन, चॉकलेट, मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में चूड़ा तिलकुट एवं गुड़ सहित अन्य सामग्रियों का वितरण किया। मौके पर उपायुक्त ने उपस्थित अधिकारियों को समूह के लोगों को विभिन्न योजनाओं से लाभवांवित करने एवं क्षेत्र से संबंधित विकास कार्यों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान जनप्रतिनिधियों, प्रखंड विकास पदाधिकारी गोला सहित अन्य उपस्थित थे।
ई-साक्ष्य ऐप,एमडीटी ( ईआरएसएस) एवं आईआरएडी के उपयोग के संबंध में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन हुआ

रामगढ : बी०एन०एस० एवं बी०एन०एस०एस० में प्रावधानित अलग-अलग धाराओं में ईलेक्ट्रोनिक साक्ष्य संकलन हेतु ई-साक्ष्य ऐप के उपयोग किये जाने के संबंध में पुलिस मुख्यालय, झारखण्ड, रॉची से दिशा-निर्देशा निर्गत किया गया है। अजय कुमार, (भा०पु० से०), पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ द्वारा ई-साक्ष्य ऐप, एमडीटी ( ईआरएसएस) एवं आईआरएडी के उपयोग के संबंध में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन पुलिस अधीक्षक कार्यालय, रामगढ़ स्थित सभागार में किया गया। पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ के निर्देशन में सोमवार को चंदन वत्स, पुलिस उपाधीक्षक (मु०), रामगढ सह- नोडल पदाधिकारी, सी०सी०टी०एन०एस० के द्वारा प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित सभी पुलिस पदाधिकारियों को ई-साक्ष्य ऐप, एमडीटी ( ईआरएसएस) एवं आईआरएडी के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए इसका उपयोग / प्रयोग कैसे किया जाना है, यह सिखाया गया। प्रशिक्षण में सभी थाना / ओ०पी० प्रभारी एवं थाना के अन्य पदाधिकारियों ने भाग लिया तथा शेष बचे पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिनांक-15 जनवरी को दिया जाएगा।
पूनदाग टोल प्लाजा परिसर में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत सड़क सुरक्षा दिवस मनाया गया

रामगढ : हजारीबाग टोलवे प्राइवेट लिमिटेड एवं हजारीबाग रांची एक्सप्रेस वे लिमिटेड के संयुक्त तत्वाधान में पूनदाग टोल प्लाजा परिसर में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत सड़क सुरक्षा दिवस मनाया जा रहा है। आज कार्यक्रम की शुरुआत गणमान्य अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई कार्यक्रम में मुख्य रूप से भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के क्षेत्रीय पदाधिकारी एन एल योतकर ,परियोजना निदेशक , एकता कुमारी , मनोज पांडे , ट्रैफिक प्रभारी रामगढ़ गजेंद्र पांडे, परियोजना प्रमुख चेतन मलबाड़ी , सौरभ सिंह भदौरिया, सौरभ मिश्रा, अमित प्रकाश, जितेंद्र कुमार, जमाल खान, राजेश वर्मा, रंजीत ठाकुर और अनेक राहगीरों के साथ-साथ परियोजना के भारी संख्या में कर्मचारीयों की भी उपस्थिति रही।कार्यक्रम में लोगों को सड़क सुरक्षा के बारे में जानकारी दी गई। सड़क सुरक्षा अभियान का मुख्य उद्देश्य आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होती है जिसमें जान माल की हानि होती है इसलिए वाहन चलाते समय सावधानी बरतने की जानकारी दी गई। लोग सड़क सुरक्षा मानकों को नहीं अपना रहे हैं, नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. जिसे देखते हुए लोगों को जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम के तहत लोगों से वाहन धीरे चलाने, नशा का सेवन कर गाड़ी न चलाने सहित हेलमेट पहनकर वाहन चलाने की अपील की गई ।सड़क सुरक्षा के बारे में भी जानकारी दी गई ।इस अभियान का उद्देश्य सड़क दुर्घटना में कमी लाना है। सभी राहगीरों के लिए मुफ्त में आंखों की जांच शिविर लगाई गई। दुर्घटनाओं में कमी हो इसको लेकर कंपनी की तरफ से मुफ्त में हेलमेट भी बांटी जा रही थी।
मृत अपराधकर्मी राहुल तुरी उर्फ आलोक का पोस्टमार्टम मजिस्ट्रेट एवं मेडिकल बोर्ड की उपस्थिति में हुई ।

रामगढ : रामगढ़ एवं हजारीबाग पुलिस के द्वारा चलाये जाने रहे अभियान के क्रम में कुज्जू ओ०पी० अंतर्गत ग्राम-मुरपा स्थित मांझी टोला के सुनसान जंगल में तीन अपराधकर्मियों द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग किया गया। इस पर पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की गई, जिसमें एक अपराधकर्मी मारा गया। मृत अपराधकर्मी की पहचान कराने पर उसका नाम राहुल तुरी उर्फ आलोक बताया गया।अजय कुमार, (भा०पु०से०) पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ के द्वारा मृत अपराधकर्मी राहुल तुरी उर्फ आलोक के शव का पोस्टमार्टम मजिस्ट्रेट एवं मेडिकल बोर्ड का गठन कर वीडियोग्राफी की उपस्थित में कराने हेतु चंदन कुमार, (भा०प्र० से०) उपायुक्त, रामगढ़ को पत्राचार कर अनुरोध किया गया, जिसके आलोक में मजिस्ट्रेट एवं मेडिकल बोर्ड का गठन कर वीडियोग्राफी की उपस्थित में सदर अस्पताल, रामगढ़ में मृत अपराधकर्मी राहुल तुरी उर्फ आलोक का पोस्टमार्टम किया गया।पोस्टमार्टम के दौरान अजय कुमार, (भा०पु०से०) पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ भी उपस्थित रहें।
रामगढ़ में झारखण्ड युवा कीक बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया

रामगढ : विवेकानंद जयंती के उपलक्ष पर राष्ट्रीय युवा दिवस मानाते हुए इनडोर स्टेडियम, रामगढ़ में झारखण्ड युवा कीक बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन प्रवीण कुमार, इंटरनेशनल बॉक्सर के द्वारा किया गया, जिसका शुभ आरंभ अजय कुमार, (भा०पु०से०) पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ के 2द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया तथा विजय रहने वाले प्रतिभागियों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।