सीएम करेंगे 180 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के तहत दरभंगा जिले का एक दिवसीय दौरा करने के लिए आ रहे हैं। इस दौरान वे करीब 180 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से सिंहवाड़ा प्रखंड के भराठी में बनाए गए हेलिपैड पर पहुंचेंगे और करीब चार घंटे दरभंगा में रहेंगे। उनकी यात्रा के दौरान सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए किया गया है।दरभंगा में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम
10:40 बजे: सीएम विशेष हेलीकॉप्टर से सिंहवाड़ा प्रखंड के भराठी स्थित हेलिपैड पर पहुंचेगें।
10:45 से 10:55 बजे: सीएम वृहद आश्रय स्थल का लोकार्पण करेंगे।
11:00 बजे: सिमरी के चंदसार पोखर पहुंचेंगे, जहां वे मत्स्य विपणन कीट और मत्स्यजीवी सहयोग समिति के सदस्यों से मुलाकात करेंगे।
11:15 बजे: सीएम सिमरी के मध्य विद्यालय पहुंचेंगे, जहां केजीबीवी भवन का लोकार्पण करेंगे और पोषण वाटिका का निरीक्षण करेंगे।
11:30 बजे: सिमरी हाई स्कूल में जिला स्तरीय अन्य विभागीय योजनाओं का उद्घाटन करेंगे।
12:00 बजे: दरभंगा बस अड्डे के विकास प्रस्ताव का निरीक्षण करेंगे और शहर के जाम की समस्या के समाधान पर चर्चा करेंगे।
12:30 बजे: सीएम हराही तालाब पहुंचेंगे, जहां तालाब की समस्या के समाधान का निरीक्षण करेंगे।
12:40 बजे: कर्पूरी चौक पहुंचेंगे, जहां शहर की यातायात और जाम की समस्या का समाधान करने के लिए फ्लाईओवर निर्माण संबंधी प्रस्ताव का अवलोकन करेंगे।
2:00 बजे: सीएम समाहरणालय में जिला स्तरीय समीक्षा बैठक करेंगे।
3:00 बजे: बैठक के बाद वे मधुबनी जिले के लिए रवाना होंगे।
ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव
मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान शहर में ट्रैफिक व्यवस्था में विशेष बदलाव किए गए हैं। शहरी क्षेत्र में मालवाहक वाहनों का परिचालन सुबह 6 बजे के बाद पूरी तरह से वर्जित रहेगा। सड़क किनारे अवैध रूप से लगाई जाने वाली दुकानें, ठेले और वाहन हटा दिए जाएंगे।
आम जनता के आवागमन के लिए दिल्ली मोड़, बाजार समिति, खनकाह चौक, भोगेन्द्र चौक और अन्य प्रमुख चौकों पर वन वे व्यवस्था लागू होगी। बसों का परिचालन ओवर ब्रीज के माध्यम से किया जाएगा और बसों के ठहराव के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। बता दें कि मुख्यमंत्री के इस दौरे से दरभंगा जिले में विभिन्न विकास योजनाओं को गति मिलेगी, जिससे क्षेत्रीय विकास में महत्वपूर्ण योगदान होगा।
दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट

दरभंगा में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम

मामले में मुख्य आरोपी जितेंद्र यादव भी फरार है। पत्थरबाजी मामले में अब तक 2 नाबालिग सहित 8 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। दहेज प्रताड़ना को लेकर समस्तीपुर व्यवहार न्यायालय ने जितेंद्र कुमार यादव के खिलाफ वारंट निर्गत किया गया था।
लोगों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि 'बेवजह बुजुर्गों के साथ साथ बच्चों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। पुलिस की पिटाई से 40 साल के एक दिव्यांग की मौत हो गई। इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस पर पथराव शुरू किया।'
जानकारी देती हुई जितेंद्र यादव की पत्नी सुनीता देवी
यह कार्य बिहार राज्य पथ निर्माण विभाग करेंगे। जिसके कारण कुछ हिस्सों में लाइन बंद रहेगी। प्रभावित होने वाले क्षेत्र लक्ष्मीसागर विद्यापति चौक, पोस्ट ऑफिस, बावन बीघा, गैस गोदाम, बैंकर्स कॉलोनी, धरमपुर परिवार किराना स्टोर तक के कुल 2 बिजली ट्रांसफार्मर बंद रहेगी।
यह सिलसिला देर रात चलता रहा। ऐसे ही सुबह होते ही शहर के मंदिरों और पिकनिक स्पॉट की ओर लोग निकल पड़े। इधर, बुधवार को भी पुलिस जगह-जगह पर तैनात है। शहर के अधिकांश लोगों की पसंद राज कैम्पस रही, वहां भीड़ देखने को मिली।
पिकनिक मनाने के बीच विभिन्न मंदिरों में पूजा-अर्चना करने को लेकर लाइन लगी रही। तमाम मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालु दर्शन करने पहुंच रहे है। साल 2025 के पहले दिन मंदिरों में श्रद्धालुओं के पहुंचने पर भीड़ जुटी रही। श्रद्धालु दर्शन कर पूरा साल अच्छे से बीतने की मनोकामना कर रहे है।
शहर के ऐतिहसिक बंदर, तालाबों और भीड़-भाड़ वाले जगहों पर लगे सीसीटीवी से पुलिस के साथ ही नगर निगम के कर्मी निगरानी करते रहे। मंदिर समेत तमाम भीड़भाड़ वाले मंदिरों में पुलिस सीसीटीवी कैमरे से निगरानी कर रही है। जगह-जगह पर पुलिस भी तैनात है। इसके साथ ही सीसीटीवी के लिए शहर के ट्रैफिक थाना में बने कंट्रोल रूम से जगह-जगह लगे सीसीटीवी से निगरानी रखी जा रही है।
मिंटू की पत्नी जिवछी कुमारी ने आरोप लगाया कि पुलिस ने छापेमारी के दौरान मानदंडों का उल्लंघन किया और झूठी जानकारी FIR में दी। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज से यह साबित हो रहा था कि मिंटू कुमार को पुलिस ने दुकान से खाली हाथ उठाया था, न कि शराब के साथ। हमारे दावों के बाद जांच समिति का गठन किया गया और समाजसेवी त्रिभुवन कुमार ने अधिकारियों को घटनास्थल पर जाकर पूरे मामले की सही जानकारी दी।
शनिवार की सुबह छह बजे से दोपहर दो बजे तक ड्यूटी करने के बाद वह अपने घर से पुलिस लाइन वॉलीबॉल खेलने पहुंचे। वहां अन्य पुलिसकर्मियों के साथ वॉलीबॉल खेलने के दौरान खड़े होकर गपशप कर रहे थे। अचानक लड़खड़ाकर गिर गए। इसके बाद साथियों ने उन्हें इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया।
Jan 14 2025, 18:06
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1