/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz बहराइच: फूस के मकान में लगी आग, मवेशी की जलकर मौत Bahraich1
बहराइच: फूस के मकान में लगी आग, मवेशी की जलकर मौत

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच जिले के ग्राम पंचायत चौकसाहार निवासी ग्रामीण के फूस के मकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग की चपेट में आकर एक मवेशी की जलकर मौत हो गई। बैलगाड़ी भी जलकर राख हो गई है। खैरीघाट थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत चौकसाहार के मजरा परागीबेली में रविवार रात अज्ञात कारणों से आग लग गई।

गांव निवासी राकेश यादव पुत्र ढ़ोढे के फूस के मकान में अज्ञात कारणों से लगी आग में बैलगाड़ी सहित अन्य सामान चलकर राख हो गए। आग की लपट तेज होने के चलते लोग समान भी नहीं निकाल पाए और मकान में बंधी गाय की झुलसकर मौत हो गई। अचानक आग की लपटे देख लोग दौड़े और कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरीके से आग पर काबू पाया।

हालांकि तब तक हजारों का नुकसान हो गया। आग लगने की सूचना लेखपाल को दी गई। लेखपाल पंकज कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे। जिसमें बैलगाड़ी सहित एक मवेशी जल गया है। जिसकी रिपोर्ट बनाकर प्रशासन को भेज दी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर सहायता प्रदान की जाएगी।

बहराइच में चोरों का आतंक: बंद मकान से जेवरात समेत लाखों का सामान किया पार

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच के मोहल्ला रायपुर राजा में स्थित बंद मकान में चोरों ने जेवरात समेत लाखों रुपये की संपत्ति पार कर दी। घर पहुंचने पर मकान मालिक को जानकारी हुई तो उसने कोतवाली में तहरीर दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। देहात कोतवाली इलाके में स्थित रायपुर राजा मोहल्ले में सोनू श्रीवास्तव का मकान है। सोनू श्रीवास्तव चार दिन पहले मकान को बंद कर अपने पुराने मकान पर गए थे।

इसी दौरान बंद मकान पाकर रविवार की देर रात चोर छत के रास्ते घर में घुस गए। उसमें रखे लाखों रुपए कीमत के जेवरात व नगदी पर हाथ साफ कर फरार हो गए। सोमवार सुबह घर पहुंचने पर सोनू को चोरी की जानकारी हुई। पीड़ित ने बताया कि चोरों ने अलमारी तोड़ उसमें रखे सोने के दो हार, दो चेन, चार चांदी की पायल, चार अंगूठी व दस चांदी के सिक्के समेत लाखों रुपए कीमत के जेवरात लेकर फरार हो गए।

पीड़ित ने घटना की सूचना देहात कोतवाली पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस कर्मियों ने मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी है। देहात कोतवाल परमानंद तिवारी ने बताया कि बंद मकान में चोरी की घटना की सूचना मिली है, कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। शीघ्र ही घटना का अनावरण किया जाएगा।

*बहराइच: कृषि विभाग की कार्रवाई से खाद विक्रेताओं में हड़कंप, टीम को देख भागा संचालक, लाइसेंस निलंबित*

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच- जिले में संचालित खाद के 52 दुकानों का शनिवार को कृषि विभाग की टीम ने जांच की। मिहीपुरवा में कृषि विभाग की टीम को देख खाद व्यापारी दुकान बंद कर फरार हो गया। जिस पर दुकान का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है। वहीं जिले भर से 21 नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है।

जिलाधिकारी मोनिका रानी द्वारा गठित कृषि विभाग की टीम ने शनिवार को खाद और कीटनाशक के दुकानों पर छापेमारी की। इनमें जिला कृषि अधिकारी डॉ सुबेदार यादव द्वारा मिहीपुरवा एवं नानपारा तहसील में, उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी उदय प्रताप सिंह ने सदर एवं पयागपुर तहसील मे एवं अपर जिला कृषि अधिकारी श्रीज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव द्वारा महसी एवं कैसरगंज तहसील में छापेमारी अभियान चलाया गया।

सभी टीमों द्वारा कुल 52 दुकानों पर छापेमारी कर, संदिग्धता प्रतीत होने पर 21 नमूने ग्रहण प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा गया। जिला कृषि अधिकारी की टीम मिहिपुरवा में जांच के लिए पहुंची तो निरीक्षण के दौरान, जगदीश खाद भंडार मिहीपुरवा द्वारा दुकान बंद कर संचालक फरार हो गया। जिसके चलते खाद की दुकान का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है।

स्टॉक में अनियमितता, एवं अभिलेख अपूर्ण के कारण जयसवाल खाद भंडार, किसान कृषि केंद्र एवं ज्योति खाद भंडार मिहींपुरवा सहित पांच विक्रेताओं को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। जिला कृषि अधिकारी ने जिले के उर्वरक विक्रेताओं को निर्देशित किया कि सभी उर्वरक विक्रेता पोस मशीन से आधार कार्ड से खेतौनी को चेक करते हुए शासन द्वारा निर्धारित मूल्य पर उर्वरक की बिक्री करें।

*संदिग्ध अवस्था में मिले होमगार्ड की इलाज के दौरान मौत, जांच में जुटी पुलिस*

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच-जनपद के कैसरगंज कोतवाली में तैनात होमगार्ड की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई । बताया जा रहा है कि शनिवार को होमगार्ड जवान बाइक से ड्यूटी के लिए कैसरगंज थाना जा रहे थे और कैसरगंज- हुजूरपुर मार्ग पर अचेत अवस्था में पाए गए। राहगीरों द्वारा उन्हें उठाया गया तो पाया गया कि वह बेहोश है राहगीरों द्वारा होमगार्ड जवान के घर पर सूचना दी गई जिसके चलते परिजन उन्हें लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हुजूरपुर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उन्हें बहराइच के मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। होमगार्ड जवान के परिजन उन्हें लेकर मेडिकल कॉलेज बहराइच पहुंचे जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। और आगे की जांच पड़ताल में जुट गई है।

बहराइच जनपद के कैसरगंज कोतवाली में तैनात एक होमगार्ड जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई मृतक होमगार्ड जवान का नाम कपिल देव सिंह है जिनकी आयु 45 वर्ष है और वह रानीपुर थाना क्षेत्र के कटघरा कलां गांव के रहने वाले हैं। मृतक होमगार्ड जवान के परिजनों का कहना है की होमगार्ड जवान ने कैसरगंज कोतवाली में अपनी आमद दर्ज कराया इसके बाद वह ड्यूटी के लिए चले गए पता नहीं कैसे वे रास्ते में गिर पड़े और अचेत हो गए। जब उन्हें इलाज के लिए बहराइच के मेडिकल कॉलेज ले जाया गया तो वहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उधर कैसरगंज कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया की 8 जनवरी से होमगार्ड कपिल देव सिंह ड्यूटी पर नहीं थे और ड्यूटी के लिए आमद भी दर्ज नहीं कराई थी।

*बहराइच: खेत में 6 माह के तेंदुए का शव मिलने से इलाके में हड़कंप, दो दिन से मामले को दबाता रहा वन महकमा*

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच - उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के सुजौली रेंज के कठौतिया गांव में एक छह माह के तेंदुए का शव मिलने से इलाके में दहशत फैल गई है। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचकर वन अधिकारी तेंदुए के शव को कब्जे में लेकर डीएफओ सौंप दिया। तेंदुए की मौत की वजह आपसी संघर्ष बताया जा रहा है। तीन डॉक्टरों के पैनल ने शव का पोस्टमार्टम किया। इसके बाद शव को जला दिया गया है।

कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के सुजौली रेंज अंतर्गत ग्राम पंचायत कठौतिया गांव में एक तेंदुआ पहुंच गया। शावक तेंदुए की गांव निवासी बनवारी के सरसों के खेत में किसी बड़े तेंदुआ संग संघर्ष हुई है। जिसके चलते उसकी मौत हो गई। गांव के लोगों की सूचना पर वन क्षेत्राधिकारी रोहित कुमार टीम के साथ पहुंचे। उन्होंने शव को कब्जे में लेकर डीएफओ बी शिव शंकर को सूचना दी। डीएफओ ने मौके पर पहुंच कर पशु डॉक्टरों की टीम से शव का पोस्टमार्टम करवाया। इसके बाद शव को रेंज कार्यालय में जला दिया गया है।

उन्होंने शव को कब्जे में लेकर डीएफओ बी. शिव शंकर को सूचना दी। डीएफओ ने मौके पर पहुंच कर पशु डॉक्टरों की टीम से शव का पोस्टमार्टम करवाया। इसके बाद शव को रेंज कार्यालय में जला दिया गया है। डीएफओ ने बताया कि तेंदुए की उम्र 6 माह के आसपास थी। तेंदुआ नर है। उन्होंने बताया कि किसी बड़े तेंदुआ से शावक से संघर्ष हुआ है। जिसमें उसकी मौत हुई है। पीछे का हिस्सा जानवर खा गया है। वहीं गांव के लोग बता रहे हैं कि मामले को वन विभाग की ओर से पूरी तरह छुपाने की कोशिश की गई है।

दो दिन से मामले को दबाता रहा वन महकमा

सुजौली रेंज के कठौतिया गांव निवासी सुग्रीव पुत्र गणेश के खेत में तेंदुए की मौत गुरुवार शाम को हो गई थी। इसकी जानकारी वन क्षेत्राधिकारी की ओर से पूरी तरह दबा दिया गया। इसके बाद ग्रामीणों ने जब फोटो वायरल किया, तब डीएफओ को जानकारी हुई। डीएफओ ने बताया कि मामले को छुपाया नहीं गया। बल्कि लखनऊ से आदेश आने के बाद पोस्टमार्टम के बाद शव को जला दिया गया है।

*इण्डो-नेपाल अधिकारियों की गोष्ठी में डीएम ने मेहमान अधिकारियों को दिया कुम्भ का न्यौता*

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच- जनपद प्रयागराज में आयोजित महाकुम्भ मेला-2025 तथा आगामी गणतन्त्र दिवस-2025 को देखते हुए सुरक्षा एवं सुदृढ़ कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में भारत व नेपाल के प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के मध्य इंटीग्रेटेट चेक पोस्ट रूपईडीहा के वीडियों कान्फ्रेसिंग हाल में गोष्ठी आयोजित की गयी। बैठक में सर्वप्रथम जिला मजिस्ट्रेट, मोनिका रानी व पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह द्वारा बैठक में उपस्थित भारत-नेपाल के अधिकारियों का स्वागत किया गया।

पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह द्वारा आगन्तुक अधिकारियों का स्वागत करते हुये अवगत कराया गया कि वर्तमान में भारत में सांस्कृतिक अस्मिता का प्रतीक महाकुम्भ-2025 का आयोजन हो रहा है, जो भारत-नेपाल की सांस्कृतिक एवं आंतरिक ऊर्जा का प्लेटफार्म है। महाकुम्भ का आयोजन दोनों देशों के लिये महत्वपूर्ण है तथा दोनों देशों के नागरिकों का महाकुम्भ से पुराना सरोकार है इसलिये दोनों देशों के प्रशासनिक तन्त्र का यह परम दायित्व है कि महाकुम्भ के सफल आयोजन के लिये अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुये उक्त आयोजन को सफल बनाये। एस.पी. श्री सिंह द्वारा द्वारा नेपाल राष्ट्र के अधिकारियों से अनुरोध किया गया कि महाकुम्भ-2025 व गणतन्त्र दिवस के दृष्टिगत भारत-नेपाल सीमा पर कड़ी चौकसी रखने हेतु अपने स्तर से अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित करने का कष्ट करें।

नेपाल के जनपद बांके के पुलिस अधीक्षक, ए.पी.एफ. 30वीं बटालियन बांके बमल दांगी व उप पुलिस अधीक्षक डी.आर. भण्डारी द्वारा बैठक में उपस्थित अधिकारियों का स्वागत करते हुये आगामी महाकुम्भ-2025 व गणतन्त्र दिवस-2025 के दृष्टिगत आपराधिक व अवांछित गतिविधियों को रोकने लिये अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित करने का आश्वासन दिया गया। अधिकारी द्वय ने कहा कि महाकुम्भ व गणतन्त्र दिवस के दृष्टिगत सुरक्षा बल के माध्यम से सीमा पर कड़ी चौकसी रखी जा रही है। किसी प्रकार की कोई भी अवांछित गतिविधि नहीं होने पायेगी। डिप्टी कमाण्डेण्ट 42वीें बटालियन पार्थ सारथी रॉय द्वारा बैठक में आश्वस्त किया गया कि आगामी महाकुम्भ-2025 व गणतन्त्र दिवस-2025 के दृष्टिगत भारत-नेपाल सीमा पर तैनात जवानों के माध्यम से कड़ी सुरक्षा व पेट्रोलिंग कराई जा रही है।

मुख्य जिला अधिकारी बांके खगेन्द्र प्रसाद रीजल द्वारा गोष्ठी में उपस्थित समस्त अधिकारियों का स्वागत करते हुये आश्वस्त किया गया कि महाकुम्भ-2025 व गणतन्त्र दिवस-2025 के दृष्टिगत भारत-नेपाल के सुरक्षा बलों के संयुक्त रूप से गश्त कराई जायेगी तथा भारत-नेपाल सीमा पर उत्पन्न होने वाले आन्तरिक मुद्दों को भारत-नेपाल के अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से समन्वय स्थापित करते हुये निस्तारण करा लिया जायेगा। मुख्य जिला अधिकारी, बर्दिया श्रीमती रूद्र देवी शर्मा ने कहा कि नेपाल सहित जनपद बर्दिया आगामी महाकुम्भ-2025 व गणतन्त्र दिवस को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु प्रतिबद्ध हैं। इनके द्वारा आश्वस्त किया गया कि उक्त दोनों पर्व सकुशल सम्पन्न कराने के लिये वांछित सहयोग प्रदान किया जायेगा।

पुलिस अधीक्षक बर्दिया केदार खनल, पुलिस अधीक्षक बर्दिया व ए.पी.एफ. 31वीं बटालियन, बर्दिया चित्रांगत दहाल ने कहा कि सीमा पर अवांछनीय गतिविधियों की रोकथाम हेतु दोनों देशों के सुरक्षा बल के साथ संयुक्त रूप से गश्त की जा रही है, सूचनाओं का आदान-प्रदान करते हुये उपरोक्तानुसार अवांछित गतिविधियों पर नियन्त्रण रखा जा रहा है। आगामी दिवसों में भारत में आयोजित होने वाले महाकुम्भ-2025 व गणतन्त्र दिवस-2025 के अवसर को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की गयी। बैठक के दौरान डीएफओ कतर्नियाघाट ने वन्यजीवों की तस्करी व अवैध वन कटान पर प्रभावी अंकुश तथा एआरटीओ ओ.पी. सिंह महाकुम्भ-2025 के दृष्टिगत नेपाल सीमा से संचालित होने वाली बसांे की वैधता, निर्धारित यात्रियां की संख्या व सुविधा तथा सघन चेंकिग अभियान के बारे में जानकारी प्रदान की।

बैठक के अन्त में जिला मजिस्ट्रेट बहराइच मोनिका रानी ने उपस्थित अधिकारियों का स्वागत करते हुए कहा कि भारत-नेपाल के नागरिकों के मध्य रोटी-बेटी का सम्बन्ध बना हुआ है। डीएम ने कहा कि महाकुम्भ-2025 व गणतन्त्र दिवस-2025 के दृष्टिगत एसपी बहराइच द्वारा यह गोष्ठी आहूत की गयी है। महाकुम्भ-2025 मंे नेपाल राष्ट्र से भी अधिकांश नागरिक आतेे हैं। डीएम ने गोष्ठी में उपस्थित अधिकारियों तथा अन्य गणमान्य नेपाली नागरिकों को आगामी महाकुम्भ-2025…

*राजकीय आईटीआई में 15 जनवरी को रोज़गार मेले का आयोजन*

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। प्रदेश के अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से राजकीय आईटीआई परिसर निकट चौपाल सागर नानपारा रोड बहराइच में 15 जनवरी 2025 को प्रातः 10 बजे से एक दिवसीय रोज़गार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें निजी क्षेत्र के प्रतिष्ठित नियोजक श्रीराम पिस्टन द्वारा रोजगार प्रदान किये जाने हेतु इच्छुक बेरोज़गार युवक-युवतियों के पंजीकरण की कार्यवाही की जाएगी।

यह जानकारी देते हुए जिला सेवायोजन अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि रोज़गार मेले में भारत की प्रतिष्ठित कंपनी श्रीराम पिस्टन द्वारा फिटर, मशीनिस्ट और टर्नर के पदों पर 18 से 30 वर्ष आयु वर्ग के आईटीआई उत्तीर्ण तथा इंटर मीडिएट उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को भी उनकी योग्यता के अनुसार अनुकूल पदों पर उचित वेतनमान पर साक्षात्कार के माध्यम से चयनित किया जायेगा। श्री कुमार ने बताया कि एक दिवसीय रोजगार मेले में उ.प्र. कौशन विकास मिशन व आईटीआई प्रशिक्षित युवा एवं रोज़गार संगम पोर्टल में पंजीकृत/नान पंजीकृत अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी अपने साथ बायोडाटा सहित समस्त शैक्षिक योग्यता के अंकपत्र, प्रमाण पत्र, आधार कार्ड मूलरूप में एवं उनकी एक-एक छायाप्रति तथा दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ 15 जनवरी 2025 को पूर्वान्ह 10 बजे राजकीय आईटीआई परिसर में उपस्थित होकर रोज़गार मेले का अधिकाधिक लाभ उठायें।

बहराइच: जमीन के विवाद में दो पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे, पांच घायल

बहराइच जनपद के दहाव गांव में भूमि में लगे पेड़ के विवाद की रंजिश में दोपहर कहासुनी के बाद दो पक्षों मे जमकर मारपीट हुई। जिसके चलते एक पक्ष के दंपती सहित तीन, दूसरे पक्ष से पिता पुत्र घायल हो गए। दोनों पक्ष के घायलों उनके परिजन लेकर थाने पहुंचे जहां से पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सीएचसी भेजा। चिकित्सकों ने घायल दंपती को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

हरदी थाना क्षेत्र के दहाव गांव निवासी 45 वर्षीय अनोखे लाल पुत्र खिलावन व नरेंद्र वाजपेयी के बीच जमीनी विवाद चल रहा है। गुरुवार दोपहर में लगभग तीन बजे दोनों पक्षों मे कहासुनी के बाद जमकर मारपीट हुई। जिसमें एक पक्ष से अनोखी लाल, उनकी पत्नी 40 वर्षीय फुलकुंवारा, बेटा 14 वर्षीय रिंकू घायल हो गए। जबकि दूसरे पक्ष से 55 वर्षीय नरेंद्र वाजपेयी, उनका बेटा 30 वर्षीय विनीत घायल हो गया। दोनों पक्ष घायलों को लेकर थाने आए।

पुलिस ने घायलों को सीएचसी भेजा। चिकित्सकों ने गंभीर घायल अनोखे व फुल कुंवारा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले में थानाध्यक्ष कमल शंकर चतुर्वेदी ने बताया कि दो पक्षों मे विवाद के बाद मारपीट हुई है। एक पक्ष से नरेंद्र वाजपेयी की तहरीर मिली है। जांच के बाद दोनों पक्षों पर केस दर्ज किया जायेगा।

बहराइच: शहर में अतिक्रमण हटाने को लेकर ट्रैफिक इंस्पेक्टर से नोकझोंक, जमकर हंगामा

महेश चंद्र गुप्ता

पूरे सिविल लाइन क्षेत्र में पुलिस ने हटवाया अतिक्रमण

महाकुंभ यात्रा को सुगम बनाने के लिए शहर के विभिन्न रूटों पर यातयात पुलिस और नगर पालिका परिषद बहराइच की ओर से अतिक्रमण हटवाया जा रहा है। अतिक्रमण अभियान को लेकर शुक्रवार को शहर के लोगों से यातायात निरीक्षक से नोंकझोंक भी हुई। काफी देर तक हंगामा रहा। पीएसी जवान भी लगे रहे।

प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ शुरू हो रहा है। महाकुंभ की यात्रा के लिए शासन की ओर से 70 रोडवेज बसें भी भेजी गई हैं। इन बसों से महाकुंभ की यात्रा श्रद्धालु करेंगे। यह बसें रोडवेज बस अड्डे से सिविल लाइन होते हुए गोंडा मार्ग से प्रयागराज जाएंगी। लेकिन रोडवेज बस अड्डे से लेकर रेलवे क्रॉसिंग तक लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है। ऐसे में यात्रा और भीड़ को देखते इसे सुगम बनाने के निर्देश शासन ने दिया है। जिस पर जिलाधिकारी मोनिका रानी ने अतिक्रमण हटवाकर सड़कों को सुगम बनाने के निर्देश दिए हैं।

पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह और जिलाधिकारी मोनिका रानी के निर्देश पर यातयात निरीक्षक बीके मिश्रा ने पुलिस बल के साथ शुक्रवार को डीएम तिराहा से जेल रोड तक अतिक्रमण हटवाया। सीडीओ, नगर मजिस्ट्रेट, एडीएएम और अन्य अधिकारियों के आवास के सामने लगी दुकानों को पुलिस ने हटवा दिया है। इसके बाद पुलिस टीम जेल रोड स्थित डॉक्टर केडिया के सामने पहुंची। यहां पर सड़क की पटरियों पर लगी दुकानों को हटवाया जाने लगा तो रायपुर राजा के पूर्व सभासद ने आम लोगों के साथ विरोध जताया। साथ ही अतिक्रमण अभियान रोकने की मांग की। लेकिन यातयात पुलिस ने पीएसी जवानों की मौजूदगी में पूरी तरह से अतिक्रमण हटवा दिया।

अन्य मार्गों पर भी चल रहा अभियान

नगर पालिका परिषद बहराइच की अधिशाषी अधिकारी प्रमिता सिंह की अगुवाई में नगर पालिका की टीम शहर के डिगिहा, अस्पताल चौराहा, घंटाघर मार्ग से अतिक्रमण हटवाने का काम कर रही है। जिससे कि झिंगहा घाट बस स्टैंड से गोंडा तरफ जाने वाले वाहनों को कोई दिक्कत न हो।

माइक्रोइरीगेशन अन्तर्गत वैज्ञानिकों ने दी सूक्ष्म सिचाई पद्धति की जानकारी

महेश चंद्र गुप्ता/ बहराइच

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना ‘‘पर ड्राप मोर क्राप’’ (माइक्रोइरीगेशन) के अन्तर्गत कृषि विज्ञान केन्द्र, बहराइच के सभागार में एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला उद्यान अधिकारी दिनेश कुमार, उप कृषि निदेशक शिशिर वर्मा, कृषि विज्ञान केन्द्र, बहराइच के अध्यक्ष/वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. संदीप कुमार, वैज्ञानिक डॉ. शैलेन्द्र सिंह, डॉ. अरूण कुमार राजभर, सुधीर मिश्रा, उप सम्भागीय प्रसार अधिकारी, नानपारा (बहराइच) ओम प्रकाश त्रिपाठी, योजना प्रभारी/व.उ.नि. पंकज वर्मा एवं सूक्ष्म सिंचाई संयत्र स्थापित करने वाली कार्यदायी फर्माे के प्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में कृषक उपस्थित रहे।

प्रशिक्षण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए योजना प्रभारी श्री त्रिपाठी ने भू-जल स्तर, सूक्ष्म सिंचाई के महत्व, संयत्र के प्रकार एवं उनके महत्व व उपयोगिता के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि योजनान्तर्गत ड्रिप व मिनी स्प्रिंकलर संयत्र की स्थापना कराने पर लघु सीमान्त कृषकों को विभाग द्वारा निर्धारित इकाई लागत का 90 प्रतिशत एवं अन्य श्रेणी के कृषकों को 80 प्रतिशत का अनुदान अनुमन्य है। साथ ही स्प्रिंकलर एवं रेनगन पद्धति की स्थापना कराने पर लघु सीमान्त कृषकों को 75 प्रतिशत एवं अन्य श्रेणी के कृषकों को 65 प्रतिशत अनुदान अनुमन्य है।

कृषि विज्ञान केन्द्र के अध्यक्ष डॉ. संदीप कुमार ने संयत्र से फसल की सिंचाई के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी। डॉ. कुमार ने बताया कि सूक्ष्म सिंचाई पद्धति से सिंचाई करने पर फसलों में सड़न नहीं होती है साथ ही फसल में आवश्यकतानुसार नमी बनी रहती है।

इस पद्धति को अपनाने से कृषक सिंचाई के साथ साथ-साथ फर्टीगेशन भी कर सकते हैं। कृषि वैज्ञानिक डॉ. डॉ शैलेन्द्र सिंह व डॉ. अरूण कुमार ने बताया कि इस पद्धति के अपनाने से जल संरक्षण एवं उत्पादन वृद्धि के बारे में उपस्थित कृषकों को जानकारी दी। इस अवसर पर उपस्थित कृषकों के महत्वपूर्ण प्रश्नों का समुचित समाधान इनके द्वारा किया गया।

डॉ शिशिर वर्मा, उप कृषि निदेशक डॉ. शिशिर वर्मा ने मशरूम, हल्दी, नगदी फसलों के उत्पादन एवं विपणन के बारे में जानकारी देते हुए इस पद्धति से कृषकों को होने वालें लाभ के बारे में जानकारी दी। डॉ. वर्मा द्वारा बताया गया कि इस पद्धति के अपनाने से किसान भाई अनावश्यक व्यय एवं श्रम को रोकते हुए अधिक लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

जिला उद्यान अधिकारी दिनेश चौधरी द्वारा योजनान्तर्गत संयत्र के लाभ के बारे में जानकारी देते हुए अनुदान प्रक्रिया से कृषकों को अवगत कराया तथा अधिकाधिक कृषकों को इस पद्धति को अपनाने हेतु प्रेरित किया। साथ ही इनके द्वारा अवगत कराया गया कि आगामी सत्र में राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के स्थान पर एकीकृत बागवानी मिशन से जनपद आच्छादित होगा, जिससे कृषकों को अनेक योजनाओं का लाभ प्राप्त होगा।

उद्यान निरीक्षक पंकज वर्मा ने विभाग में संचालित योजनाओं एवं सूक्ष्म सिंचाई संयत्र के बारे में कृषकों को अवगत कराते हुए उपस्थित कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधियों से कृषकों का परिचय कराते हुए सूक्ष्म सिंचाई पद्धति को अपनाने हेतु प्रेरित किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के अन्त में जिला उद्यान अधिकारी ने कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित वैज्ञानिकों, अधिकारियों एवं कृषकों को धन्यवाद ज्ञापित किया।