मकर संक्रांति पर गंगा में नाव के परिचालन पर रोक, घाटों पर बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी और मजिस्ट्रेट की तैनाती
डेस्क : कल मंगलवार 14 जनवरी को मकर संक्रांति के मौके पर गंगा नदी में जुटनेवाली भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने नावों के परिचालन पर रोक लगा दी है। हालांकि यह आदेश सरकारी कार्यों में लगे नावों पर लागू नहीं होगा। मामले में आदेश का उल्लंघन करनेवालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
वहीं मकर संक्रांति के अवसर पर गंगा के घाटों पर 25 मजिस्ट्रेट और 30 पुलिस अधिकारियों की तैनाती की गई है। सभी प्रमुख घाटों पर इस अवसर पर स्नान करने वालों पर नजर रखी जाएगी, ताकि नदी में हादसा नहीं हो सके। इसे लेकर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम भी तैनात की जाएगा। जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने घाटों की सुरक्षा को लेकर सभी मजिस्ट्रेटों को चौकस रहने का निर्देश दिया है।
घाटों पर गोताखोर भी तैनात रहेंगे। जिन घाटों पर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है, उसमें दीघा पाटीपुल घाट, मीनार घाट, गेट नंबर -93, गेट नंबर 88, जेपी सेतु से पूरब का घाट, कलेक्ट्रेट घाट, गायघाट, नासरीगंज घाट, एलसीटी घाट, कुर्जी घाट, पहलवान घाट, बालू पर घाट, बांसघाट, कालीघाट, कृष्णा घाट, गांधीघाट, पटना लॉ कालेज घाट, रानीघाट, भद्रघाट, मीनार घाट, महाराजा घाट, कंगनघाट, पीरदमडिया घाट, दमराही घाट, अदरक घाट, गड़ेरिया घाट, नंदगोला घाट, शरीफागंज घाट, दीदारगंज घाट शामिल है।










Jan 13 2025, 09:53
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
4.6k